
परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने अपहरण मामले में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि गत 12 मार्च को सुबह आठ बजे बहला फुसलाकर उसकी नाबालिग बहन को विपक्षी भगा ले गये। उसने अपनी बहन की काफी खोजबीन किया है। किंतु वह नहीं मिली। इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ल ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर आरोपी ग्राम जोगिन पुरवा के प्रदीप गुप्ता के विरुद्ध अपहरण मामले में विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।