गोंडा : निमंत्रण से घर वापस जा रहे युवक की बेरहमी से की पिटाई , मुकदमा दर्ज

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत आटा चोप पुरवा निवासी मोनू सिंह पुत्र इंद्रकुमार सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह आटा में बुधवार को निमंत्रण में शामिल होकर 7:30 बजे अपने घर वापस जा रहा था तभी प्राइमरी स्कूल के समीप पहले से मौजूद विपक्षीगण को गाली गलौज देते हुये लोहे की रॉड व ईंट पत्थर से मारने पीटने लगे। हल्ला गुहार सुनकर बीच बचाव कराने पहुँचे पीड़ित के भाई सिद्धांत सिंह को भी मारने पीटने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
इस बावत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मरजाद पुरवा निवासी अर्पित सिंह पुत्र अखिलेश सिंह , अखिलेश सिंह पुत्र अज्ञात व अकोहरी निवासी ऋषव सिंह पुत्र बबलू सिंह तथा रितेश सिंह पुत्र अज्ञात के विरुद्ध मारपीट की विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।