GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बीएड के नाम पर 1.40 लाख की ठगी, प्रबंधक और भाई पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा): बीएड में प्रवेश दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल विहिया की प्रबंधक निर्मला सिंह और उनके भाई प्रदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
परसपुर के मधईपुर खांडेराय के रघुनाथ पुरवा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल की प्रबंधक निर्मला सिंह से उनका संपर्क उनके पट्टीदार विकास सिंह के माध्यम से हुआ। विकास सिंह, जो परसपुर नगर पंचायत के तालेपुरवा वार्ड के निवासी हैं, निर्मला सिंह की ननद के पति हैं। अजय कुमार ने बताया कि प्रबंधक निर्मला सिंह और उनके भाई प्रदीप सिंह ने उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह को बीएड में प्रवेश दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके लिए उन्होंने 12 मई 2021 और 27 दिसंबर 2021 को क्रमशः 70-70 हजार रुपये की दो किश्तों में भुगतान किया।

पीड़ित का आरोप है कि पैसे लेने के बाद विपक्षियों ने फर्जी बीएड अंकपत्र भेजा। जब अंकपत्र की सत्यता की जांच कराई गई तो वह फर्जी और कूटरचित पाया गया। अजय कुमार ने जब अपनी धनराशि वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस बाबत परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि प्रबंधक निर्मला सिंह और उनके भाई प्रदीप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button