GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : मारपीट व घरेलू विवाद को लेकर तीन महिला समेत आठ घायल , बीस लोगों पर मुकदमा दर्ज

परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग मारपीट मामले में पुलिस ने चार अज्ञात समेत 20 लोगों के खिलाफ मारपीट मामले के विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट में तीन महिला समेत आठ लोगों को काफी चोटें आई है। वहीं ग्राम मलाव के हरीश कुमार नाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाहपुर धनावा के तिलकराम लोध, राजू सिंह पूरे अजब व अज्ञात दो व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके नाई की दुकान पर पहुंचकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । वहीं ग्राम डेहरास सरदार पुरवा की रहने वाली महिला प्रवीन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि खिड़की से सटाकर ईंट व लकड़ी रखने के विवाद को लेकर सोमवार की रात में बरकत अली, जाकिर, अमीन व बरकत अली की पत्नी ने जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बचाने दौड़े सत्तार अली व शाहबाज को भी मारापीटा। वहीं इसी मामले में बरकत अली ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि फिरोज, सैय्यफ अली, शाहबाज व अरबाज सोमवार की रात में उसके घर पहुँचकर अनायास ही लाठी डंडे से पिटाई कर दी। बचाने दौड़ी उसके भाई की पत्नी रबुल निशा व जैबुल निशा को भी चोटें आयी। ग्राम चौबे पुरवा मरचौर के राम प्रगास मिश्रा ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की रात में गांव के ही रिंकू, सूरज, कुंवर बहादुर तीन लोग सूरज की पत्नी बीमार बताकर खेत में बुलाकर घर ले गए। और और झाड़ फूँक का आरोप लगाकर कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह बाहर भागा, तो विपक्षी जानमाल की धमकी देते हुए मारने लगे। शोर करने पर उसकी पत्नी, देवेन्द्र मिश्रा, अभिषेक मिश्रा भी पहुंच कर बचाया। वहीं ग्राम रूपी पुरवा विशुनपुर कला के धर्मेन्द्र कुमार पासवान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गयी। जिसको लेकर ग्राम हरसिंह पुर थाना करनैलगंज के रहने वाले साला प्रवेश पासवान, ससुर दयाराम पासवान तथा गांव के ही कल्लू ने मंगलवार की सुबह उसके घर पहुँचकर जानमाल की धमकी देते हुए लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ितों के तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button