GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पिकअप चालक की संदिग्ध मौत का मामला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पहले पुरैना गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में पिकअप चालक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी नीलम ने पति की मौत को सुनियोजित हत्या बताते हुए चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

थाना कोतवाली देहात के बेलवा चौराहा सुभागपुर निवासी नीलम ने बताया कि उनके पति बृजेश मिश्रा पिकअप वाहन चलाकर भाड़ा ढोने का काम करते थे। 13 दिसंबर की शाम, राजेंद्र शुक्ला निवासी धनुही के बुलाने पर वे गाड़ी लेकर भाड़ा लादने गए थे। रात करीब 9:49 बजे पति ने फोन पर जानकारी दी कि गाड़ी का सेल्फ खराब हो गया है और वे पसका बाजार के पास रुके हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके साथ सोनू, मोनू (निवासी कोडरी) और बृजेश तिवारी (निवासी धनुही तिवारीपुरवा) मौजूद हैं।

रात 11:10 बजे जब पत्नी ने दोबारा फोन किया, तो फोन स्विच ऑफ मिला। अगली सुबह राजेंद्र शुक्ला से पूछताछ करने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी देने से इनकार कर दिया। बाद में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उनके पति की लाश पुरैना गांव के पास पड़ी मिली है।

नीलम ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोनू, मोनू पुत्रगण मोहर्रम अली , राजेंद्र शुक्ला पुत्र शिव प्रसाद शुक्ला व बृजेश तिवारी ने उनके पति की हत्या कर शव को पुरैना गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि नीलम की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button