उत्तरप्रदेश

परसपुर : शिक्षिका की तहरीर पर निजी विद्यालय के प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर के एक गांव स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के खिलाफ शिक्षिका द्वारा दी गई तहरीर पर दुष्कर्म समेत अन्य मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन गोंडा निवासी एक शिक्षिका ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह एक शिक्षित महिला है कुछ वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात एक निजी विद्यालय के प्रबंधक से हुई विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि आप हमारे विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्य करें जल्द ही हमारा विद्यालय सरकारी होने वाला है ताकि आप हमारे विद्यालय में सरकारी शिक्षक हो जाएं विद्यालय के प्रबंधक के झांसे में आकर पीड़िता उक्त विद्यालय में सन 2007 से बतौर प्रधानाध्यापिका शिक्षिका के रूप में कार्य करने लगी कुछ दिन पश्चात प्रबंधक द्वारा विद्यालय पर मुकदमा चलने का हवाला देते हुए कहा गया कि अगर विद्यालय की बाउंड्री व अन्य मानक पूरा हो जाए तो जल्द ही विद्यालय सरकारी हो जाएगा जिसमें सभी लोगों के योगदान की जरूरत है विद्यालय के प्रबंधक द्वारा बार-बार कहने पर शिक्षिका मायके ,ससुराल व रिश्तेदारों से थोड़ा थोड़ा पैसा उधार लेकर 26 लाख रुपए प्रबंधक महोदय को दिया शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय तो बन गया लेकिन मुझे वेतन भी नहीं दिया गया । 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को मुझे आगामी 15 अगस्त मनाने की तैयारी को लेकर विद्यालय में बुलाया गया और मुझे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया पीड़ित शिक्षिका के द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए जानमाल की धमकी दिया पीड़िता ने इसकी शिकायत व्यक्तिगत रूप से मिलकर डीआईजी देवीपाटन मंडल से किया जिस पर आश्वासन देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को आदेशित किया एएसपी शिवराज द्वारा फोन कर थाना प्रभारी निरीक्षक परसपुर को मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा गया परंतु मुकदमा नहीं दर्ज किया गया । थककर पीड़िता महिला ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से न्याय की गुहार लगाई ।पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आदेशित किया । इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश व पीड़िता की तहरीर पर गोपाल शंकर जनक दुलारी जूनियर हाई स्कूल सुधाकर नगर सकरौरा निवासी विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर पांडेय के विरुद्ध दुष्कर्म समेत अन्य मामलों को लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button