
परसपुर : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्यौरासी निवासी एक युवती ने ससुराल पक्ष पर अभद्रता, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि ग्राम त्यौरासी निवासी युवती की शादी खनेटहा, थाना कैसरगंज, बहराइच के अंकित शर्मा से हुई थी। परिवार न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद, युवती के ससुर संतोष शर्मा, पति अंकित शर्मा तथा रिश्तेदार विनय और सतीश (निवासी ग्राम गंडारा) जबरन विदाई के लिए उसके घर पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने जानमाल की धमकी दी और मारपीट की।
इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ससुर संतोष शर्मा, पति अंकित शर्मा, रिश्तेदार विनय और सतीश ग्राम गंडारा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।