गोंडा : सार्वजनिक भूमि से सागौन के पेड़ काटे जाने का मामला, चार पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम सिंगरिया में सड़क खाते की सार्वजनिक भूमि पर लगे सागौन के वृक्षों को काटे जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेखपाल सर्किल आंटा आविस हुसैन निवासी मोलवीगंज, तहसील फतेहपुर, जनपद बाराबंकी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि ग्राम सिंगरिया स्थित गाटा संख्या 168, जो राजस्व अभिलेख में सड़क खाते की भूमि के रूप में दर्ज है, उस पर लगे सागौन के तीन पेड़ों को बिना अनुमति काट दिया गया, जिससे शासन को आर्थिक क्षति हुई है। इस मामले में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर चार नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।