GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : विद्युत उपकेंद्र परसपुर के अवर अभियंता करुणेश मिश्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

परसपुर गोंडा : थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम बनगांव के मजरा बदल पुरवा निवासी देव प्रकाश उर्फ देवेंद्र ने थाना परसपुर में तहरीर दिया है। जिस पर पुलिस ने 3311 केवी विद्युत उपकेंद्र परसपुर के अवर अभियंता करुणेश मिश्रा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उसका भाई राहुल तिवारी विद्युत उप केंद्र परसपुर में संविदा कर्मचारी के पद पर तैनात है। अवर अभियंता ने उसे नौकरी से हटाने का उपाय दिखाकर बीते 7 जुलाई को साम 7 बजे बिना सुरक्षा उपकरण दिए ही पोल पर चढ़ाकर कार्य करवाने लगे। उसी बीच दुर्घटना हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया अवर अभियंता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।