
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अभयपुर पूरे कोटियारी पुरवा निवासिनी श्रीमती रेखा देवी पत्नी संजय कुमार ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए परसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थिनी का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। श्रीमती रेखा देवी की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व विजय कुमार पुत्र कृष्ण मोहन के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के सदस्य राहुल पुत्र कृष्ण मोहन, सुशीला पत्नी कृष्ण मोहन, राम मोहन, श्याम मोहन, कृष्ण मोहन पुत्रगण राजकिशोर, सरोज पत्नी राम मोहन और गीता पत्नी श्याम मोहन लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे और हाल ही में मारपीट कर धमकियां दीं। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।