GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : युवक से की मारपीट और जान से मारने की दी धमकी, चार नामजद व दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहंगपुर में एक युवक से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित शिवानंद मिश्रा पुत्र भवानी भीख ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के निवासी कल्लू, बैकुंठनाथ, कल्लू की पत्नी और बैकुंठनाथ की पत्नी ने उसे बेवजह चिढ़ाना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने उसे भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लाठी-डंडों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद व दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।