गोंडा : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति सहित चार पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लच्छन पुरवा दुरौनी में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गोडवा (राम बहादुर पुरवा) निवासी आलादीन पुत्र इनायत अली ने थाना परसपुर में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री सूफिया (उम्र लगभग 20 वर्ष) की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व ग्राम लच्छन पुरवा दुरौनी निवासी कुदरत पुत्र बरकत उल्ला के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सोने की चेन, भैंस और 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। आरोप लगाया कि 15 मई की रात लगभग 1:30 बजे दहेज की मांग को लेकर सूफिया की हत्या कर दी गई। सूचना पाकर जब पिता मौके पर पहुंचा तो पुत्री का शव ससुराल में ही पड़ा मिला। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित आलादीन की तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में मृतका के पति कुदरत पुत्र बरकत उल्ला, ससुर बरकत उल्ला पुत्र मो० अली, जेठ रमजान अली पुत्र बरकत उल्ला तथा सास (नाम अज्ञात) पत्नी बरकत उल्ला शामिल हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।