परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी पवन कुमार सोनी ने जमीनी विवाद को लेकर चार लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने परसपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पवन कुमार सोनी पुत्र रामधन सोनी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी को दोपहर करीब 12:30 बजे विपक्षीगण अभिषेक, छोटू, हेमंत पुत्रगण राधा मोहन श्रीवास्तव व अन्ना पुत्र राधा मोहन श्रीवास्तव ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।