GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : तीन अलग अलग मारपीट मामले में आठ नामजद के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को हिंसा और धमकी की तीन अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिनमें पुलिस ने आठ आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गडरियन पुरवा चरहुवा गांव के काली प्रसाद पाल ने तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में दीवार गिराने को लेकर चल रहे विवाद के चलते गांव के ही संतोष, नंदकिशोर उर्फ आलोक, संजय और शांति ने उसे गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों व मुक्कों से पीटा। पीड़ित की बेटियां पूजा और शेजल जब बचाव के लिए पहुंचीं, तो उन्हें भी बेरहमी से मारा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं ग्राम गोरछान पुरवा विशुनपुर कला की रहने वाली सीमा ने बताया कि घरेलू सामान लाने की बात पर उसका पति निर्मल भड़क उठा और अपने भाई दासे लोनिया के साथ मिलकर उसे डंडों, मुक्कों और थप्पड़ों से पीट दिया। सीमा के अनुसार, दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं सुज्जा पुरवा डेहरास गांव के कमला प्रसाद सिंह ने तहरीर देकर बताया कि रुपए पैसे के लेनदेन को लेकर सत्य प्रकाश और राम कुमार ने पहले उसे गालियां दीं और फिर लाठी-डंडे से पीटा। दोनों आरोपी घर में घुस आए और वहां भी हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव को आई उसकी पत्नी सावित्री और बेटे संदीप व सुधीर को भी पीटा गया और गंभीर धमकियां दी गईं। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि तीनों मामलों में आठ लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button