![](https://shekharnews.com/wp-content/uploads/2022/06/shekhar-news-logo-2.png)
लखनऊ।
महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 2 करोड़ 81 लाख रुपए वसूले ।
पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन के साथ हुई साइबर ठगी।
ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर पहले खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया।
रुचिका के सभी मोबाइल बंद करने की बात कहकर धमकाया।
रुचिका के नंबरों की 22 बार शिकायत आने की बात कह कर धमकाया।
बाद में ठगों ने रुचिका की कॉल फर्जी सीबीआई अफसर को ट्रांसफर कर दी।
फर्जी सीबीआई अफसर ने रुचिका को डिजिटल अरेस्ट कर लिया ।
नाम जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने की बात कह कर रुचिका को धमकाया।
महिला और बच्चों की तस्करी के आरोप में रुचिका को गिरफ्तारी कर डर दिखाया।
कार्रवाई से बचने के लिए पांच खातों में 2 करोड़ 81 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए ।
3 अगस्त से 8 अगस्त के बीच ठगों के सात खातों में ट्रांसफर कराई गई रकम।
एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस।