GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदाताओं को मिला सम्मान, समाज में मानवता की बनी नई मिसाल

परसपुर (गोंडा)। रविवार को परसपुर में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक अजय सिंह, परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान 24 सितंबर 2025 को आयोजित रक्तदान शिविर में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र और मानवीय सेवा है जिससे अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के “सेवा पखवाड़ा” जैसे कार्यक्रम समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना को सशक्त बनाते हैं।

विधायक ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास समर्पण, संवेदना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। भाजपा मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा है और यह कार्य हर व्यक्ति के जीवन में गर्व का विषय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवनदान है जिससे अनेक जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति से नियमित रक्तदान कर समाज में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में राम सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, प्रतीक सिंह, अभिषेक सिंह, रितेश सिंह, हेमंत सिंह, सत्यपाल सिंह, अजय कुमार सिंह, अभिनव पाठक, वैभव सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, उत्कर्ष पाठक, योगेंद्र बहादुर सहित 17 कार्यकर्ताओं को रक्तदान प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थित लोगों ने रक्तदाताओं की इस सेवाभावी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में मानवता की प्रेरणादायक मिसाल प्रस्तुत करते हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जीवन बचाने की संस्कृति को सशक्त बनाते हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने बताया कि “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत परसपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा से जुड़े कई जनकल्याणकारी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि समाज में मानवता, सहयोग और सेवा की भावना को और मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button