गोंडा : लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
परसपुर ( गोंडा ) परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग स्थित श्री सदगुरू मैरिज हाल में सोमवार को मोनू चौरसिया के नेतृत्व में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया । यह जानकारी ब्लड डोनेट कैंप के आयोजक मोनू चौरसिया ने दी है । उन्होंने बताया कि घटना दुर्घटना या गंभीर बीमारी की दशा में खून के अभाव में मरीज दम तोड़ देते हैं । ऐसे आवश्यक मरीजों के जान को बचाने व समाज सेवा के दृष्टिगत परसपुर नगर के भौरीगंज मार्ग पर स्थित श्री सदगुरु मैरिज हॉल में लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के तत्वावधान में रक्त शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे 39 लोगों ने रक्तदान महादान किया ।
इस बाबत मुख्य अतिथि परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उक्त महादान रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में परसपुर क्षेत्र के युवाओं के साथ महिला व पुरुष आरक्षियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान कर लोगों का हौसला बढ़ाया । जिला मुख्यालय से चिकित्सक की टीम ब्लड बैंक वैन पहुंचकर शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को रक्तदान महादान के बारे में जागरूक किया । उन्होंने बताया कि रक्तदान ही सबसे बड़ा जीवनदान है । इस दौरान मोनू चौरसिया ने कहा कि रक्तदान समाज सेवा का सबसे बड़ा कार्य है । इससे बढ़कर कोई दान नहीं जो जीवन बचाता है । इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील भी की वे आगे आएं रक्तदान के महत्व को समझें और स्वेच्छा से रक्तदान करें । इस अवसर पर मोनू चौरसिया , संदीप सिंह, अनुभव सिंह , दिनेश कुमार यादव , अखिलेश कुमार यादव , विनीता यादव , रंजीत सिंह, विवेक कुमार चौबे ,रवि कंबोज , वैभव , विशाल जायसवाल , मुकेश कुमार सिंह, अर्जुन , देवेंद्र सिंह , श्री ओम जायसवाल , अभय प्रताप सिंह, राम चरन, अनुराग सिंह , रवि कुमार , अभय शुक्ला , सतीश कुमार सिंह, अजय सोनी , शोएब खान , फैजल खान, शिवम कनौजिया , अरुण जायसवाल , सुरेश कुमार सिंह, श्रवण यज्ञासैनी , प्रवीन सिंह , योगेश साहू , जय सिंह , दुर्गेश सिंह , संतोष कुमार चौरसिया , मुकेश सोनी , नागेंद्र मिश्रा , अब्दुल महरूफ , संतोष कसौधन , मोहम्मद शादाब , नीरज पांडेय आदि सभी कार्यकताओं ने मिलकर रक्तदान किया ।