पूर्व विधायक खब्बू तिवारी के संयोजन में मिल्कीपुर भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन विशाल जनसभा…. 28.01.2025

अयोध्या (मिल्कीपुर)
👉खब्बू तिवारी के संयोजन में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन विशाल जनसभा
👉भाजपा प्रत्यासी चंद्रभान पासवान के समर्थन में डिप्टी सी एम केशव प्रसाद की जनसभा
👉शारदा फार्मेसी कॉलेज चिखड़ी, हैरिंग्टनगंज आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
👉प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र के अंतर्गत गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से देश के गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं को सीधा लाभ पहुंचाया है –केशव प्रसाद
👉एक महाकुंभ प्रयागराज में है, एक महाकुंभ अयोध्या में है, एक महाकुंभ मैं यहां देख रहा हूं आप सभी का यह अद्भुत उत्साह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा का कमल खिलेगा –केशव प्रसाद मौर्य
👉भाजपा नेता खब्बू तिवारी ने नेतृत्व में केशव प्रसाद के जनसभा में उमड़ी हजारों हजार की भीड़ –जनता ने दिलाया जीत का भरोसा लगे भाजपा जिंदाबाद के नारे