GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महिला के गले से बाइक सवार ने मंगलसूत्र खींचकर हुए फरार

परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्नलगंज मार्ग पर श्रीवास्तव हैंडलूम आटा की दुकान के समीप बाइकसवार लुटेरों ने एक महिला के गले से मंगलसूत्र खींच कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम डोहरी जीत निवासी पीड़ित अजय कुमार गौतम अपनी पत्नी राधा के साथ बाइक से अपनी ससुराल चकरौत जा रहे थे। रास्ते मे परसपुर कर्नलगंज सीबीएन मार्ग पर आटा स्थित श्रीवास्तव हैंडलूम के दुकान के सामने बाइक रोककर बच्चों के लिये चप्पल खरीदने लगे। चप्पल खरीदकर वापस जैसे ही अपनी बाइक पर बातें उसी बीच पहले से खड़ी बाइक पर दो लोग सवार थे और एक व्यक्ति नीचे टहल रहे थे। मौका पाकर महिला राधा के गले मे पड़े दो मंगलसूत्र को खींचकर बाइक पर सवार होकर परसपुर बाजार की तरफ भाग निकले। 

पीड़ित अजय गौतम ने तत्काल अपनी पत्नी व बच्चो को उतारकर बाइक से उसका पीछा किया । लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। और वह तीनो बाइकसवार रफू चक्कर होने में सफल हो गये। पीड़ित ने घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस तथा थाना परसपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेते हुये जानकारी हासिल किया। तत्पश्चात पीड़ित महिला के बताने पर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कार्यवाही की जाने लगी।

 पीड़ित महिला राधा ने बताया कि उसके दोनों मंगलसूत्र की कीमत लगभग 22000 रुपये बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये बाइकसवार की पहचान करने में जुटी है।

 वहीं इस मामले में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़ित अजय कुमार गौतम की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।जिसके जरिये घटना की सच्चाई का का पता उजागर हो सके।

Related Articles

Back to top button