
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने PTI का चुनाव चिन्ह छीना
पार्टी के भीतर वक्त पर चुनाव न कराने पर चुनाव आयोग का एक्शन
पाकिस्तान में 8 फरवरी से शुरू होंगे आम चुनाव
➡️ फ्रांस में एक विमान को हिरासत में लिया गया
हिरासत में लिए गए विमान में 303 यात्री मौजूद
विमान में ज्यादातर यात्री भारतीय मूल के हैं
दुबई से निकारागुआ जा रहा था विमान
भारतीय दूतावास की टीम जांच में जुटी
फ्रांस में हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया विमान
➡️ 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख घोषित
3 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जनवरी को होगा चुनाव
तीन सीटें 27 जनवरी को खाली हो रही हैं
➡️ चंडीगढ़ को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सौगात…
375 करोड़ के प्रोजेक्टों का किया उद्घाटन…
बोले…देश में तेजी से विकास हो रहा…
दुनिया में भारत का कद बढ़ा
चंडीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री को बताया निंदनीय….
बोले…मिमिक्री का वीडियो बनाने पर कांग्रेस को आनी चाहिए शर्म
➡️ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का राजस्थान दौरा आज
जैसलमेर का दौरा करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
‘लखपति दीदी सम्मेलन’ कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
कार्यक्रम में 45 लाख महिलाओं को किया जाएगा लाभान्वित
10 करोड़ रुपए के चेक वितरित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु
राजस्थान महिला निधि ऋण के चेक होंगे वितरित
➡️ LIVE | दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में 2024 में चुनाव होने वाले हैं…इस चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पूरी तैयारी भी कर ली…लेकिन तभी अमेरिका की एक कोर्ट ने ट्रंप को बड़ा झटका दे दिया…कोलोराडो अदालत ने ट्रंप को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दे दिया… ➡️संसद की सुरक्षा में चूक का मामला
पांचवें आरोपी ललित झा की पुलिस रिमांड बढ़ी
पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 जनवरी तक बढ़ाई पुलिस रिमांड
पुलिस ने ललित की हिरासत को लेकर अर्जी दायर की थी
14 दिन की हिरासत की मांग को लेकर अर्जी दायर की थी
➡️ देहरादून
➡देहरादून राज्य कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला
➡राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस के पद स्वीकृत
➡327 नए पदों की दी गई कैबिनेट में स्वीकृति
➡कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर सहित सभी पदों पर भर्ती जल्द.
➡️ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार
9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ
बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप,ओपी चौधरी ने ली शपथ
दयाल दास बघेल, राम विचार नेताम बने मंत्री
लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल ने ली मंत्री पद की शपथ
➡️ देहरादून
➡CBI की जमीन की धोखाधड़ी मामले में सुनवाई
➡कारोबारी सुधीर विंडलास की CBI कोर्ट में हुई पेशी
➡धोखाधड़ी मामले कारोबारी सुधीर विंडलास है अरेस्ट
➡सुधीर विंडलास समेत 5 सहयोगियों की गिरफ्तारी
➡CBI कोर्ट ने पेशी के बाद 1 दिन की रिमांड की मंजूर
➡आज फिर से 5 आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी.
➡️ झांसी
➡खेत में अधेड़ पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
➡पुरानी रंजिश को लेकर दिया घटना को अंजाम
➡घात लगाए बैठे आरोपी चिंटू ने रामप्रसाद की हत्या की
➡10 दिन पहले मृतक से आरोपी की हुई थी कहासुनी
➡सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
➡एसएसपी ने आरोपी की तालश में तीन टीमें गठित की
➡पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡जनपद के सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम जावन की घटना.
➡️ उन्नाव
➡निजी इंस्टिट्यूट कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने की शिरकत
➡उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बच्चों को किया संबोधित
➡श्रीराम जन्मभूमि को लेकर एक आंदोलन चला था- मौर्य
➡22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा- केशव मौर्य
➡75 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का चल रहा- मौर्य
➡कुछ जिलों में काम शुरू भी हो गया है- केशव मौर्य.
➡️ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति को लिखा पत्र
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र
सभापति के साथ बैठक के लिए लिखी चिट्ठी
संसद की सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा सभापति को खड़गे की चिट्ठी
‘खुली चर्चा और संवाद के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराना चाहता हूं’
➡️ झांसी
➡खेत में अधेड़ पर किया कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला
➡पुरानी रंजिश को लेकर दिया घटना को अंजाम
➡घात लगाए बैठे आरोपी चिंटू ने रामप्रसाद की हत्या की
➡10 दिन पहले मृतक से आरोपी की हुई थी कहासुनी
➡सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
➡एसएसपी ने आरोपी की तालश में तीन टीमें गठित की
➡पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡जनपद के सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम जावन की घटना.
➡️ BreakingNews | पूर्व PM चौधरी चरण सिंह की जयंती आज
CM योगी ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
सभी को ‘किसान दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं- CM योगी
‘सरकार चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध’
‘डबल इंजन की सरकार सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध’
➡️ लखनऊ
➡उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का आज का कार्यक्रम
➡आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे डिप्टी सीएम
➡सुबह 10.30 बजे बाराबंकी में वार्षिक समारोह में जाएंगे
➡मेयो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में आयोजन
➡दोपहर 12.45 बजे अयोध्या में करेंगे विभागीय बैठक
➡अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में होगी बैठक
➡2.05 बजे श्रीरामलला का दर्शन पूजन करेंगे डिप्टी सीएम
➡2.40 बजे विकसित संकल्प यात्रा में करेंगे प्रतिभाग.
➡️ लखनऊ
➡लूट का विरोध करने पर लुटेरों ने महिला को गोली मारी
➡कैश, आभूषण व मोबाइल लूट करने का केस दर्ज
➡अंशु कुमारी पत्नी मोनू दुबे की पसली में लगी गोली
➡महिला की तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज
➡सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस हुआ दर्ज
➡साउथ जोन के नीलमथा के पास की घटना.
➡️ BreakingNews | राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज आएंगी जैसलमेर
करीब 12:45 पर एयरफोर्स स्टेशन पर विशेष विमान से पहुंचेंगी जैसलमेर
राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे अगवानी
तत्पश्चात सेना के एक कार्यक्रम में हैलीकॉप्टर से जाएंगी राष्ट्रपति
बतौर चीफ गेस्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सेना के कार्यक्रम में होंगी शामिल
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में होगा सेना के कार्यक्रम का आयोजन
तत्पश्चात करीब 4:15 बजे जैसलमेर के लखपति दीदी कार्यक्रम में करेंगी शिरकत
जहां राष्ट्रपति मुर्मु राजीविका मिशन के तहत 5 हजार लाभार्थी महिलाओं से करेंगी संवाद
महिलाओं द्वारा लगाई गई स्टॉल्स का भी राष्ट्रपति करेंगी निरीक्षण
वहीं सिम्बोलिक चेक के माध्यम से कम दर पर ऋण योजना का भी देंगी चेक
तत्पश्चात जैसलमेर से वापस भरेंगी उड़ान
दौरे के दौरान राज्यपाल मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहेंगे साथ
➡️ लखनऊ
➡यूपी को केंद्र से मिली सबसे ज्यादा धनराशि
➡अतिरिक्त कर के रूप में मिली है धनराशि
➡केंद्र ने राज्यों को जारी की अतिरिक्त किस्त
➡त्योहारों और नये साल के मद्देनजर किस्त जारी की
➡केंद्र सरकार की ओर जारी हुई अतिरिक्त किस्त
➡उत्तर प्रदेश को मिली है सबसे ज्यादा धनराशि
➡बिहार दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर