ब्रजेश पाठक का बयान
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश भर के नागरिकों को जो उनके पुस्तैनी मकान थे जिस पर वो बहुत समय से रह रहे थे लेकिन उनके पास कागज नहीं थे कागज नहीं होने की वजह से दुश्वारियों का समाना करना होता था
माननीय प्रधानमंत्री जी ने अभिनव प्रयोग पूरे भारत में लागू करने का फैसला किया
2020 के शासनादेश से कल इस योजना को पुरे देश में लागू किया जाएगा
29 हजार ग्राम वासियों को सीधे लिंक मैसेज आएगा जिससे वो स्वामित्व योजना के तहत पा सकेंगे
प्रधानमंत्री जी ने लोगों को ये भरोसा दिलाने के काम किए कि अब लोगों को यकीन होगा कि जिसमें वो इतने समय से रह रहे उसका उन्हें स्वामित्व मिलेगा
प्रधानमंत्री जी के आवास या अन्य योजनाओं के तहत मकान बनने है नए मकान बनने में अब दिक्कत नहीं आ पाएगी
जो पेपर्स मिलने वाले हैं उनके माध्यम से वो बैंक का ऋण भी ले पाएगा उसके पास एक गारंटी भी होगी और उसके घर के कागज होंगे इससे पहले कितनी भी सरकार आकर गई किसी ने नहीं सोचा अब लोगों के पास सम्पत्ति का कागज होगा मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं
मैं स्वयं जनपद सीतापुर में रहकर लोगों का इसका लाभ दिलाऊंगा।