
➡लखनऊ- यूपी में जनपदवार सीडी रेशियो का शासनादेश जारी, डीएम और कमिश्नर्स के प्रयास एसीआर में होंगे दर्ज, प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम, आर्थिक गतिविधियों को सशक्त करने के लिए प्रयास, जिलों में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देना का उद्देश्य, राज्य के समग्र विकास में मील का पत्थर होगा साबित, गूगल मैप के क्षेत्रीय प्रबंधक, ग्रामीणों पर भी FIR दर्ज
➡लखनऊ- तबादला आदेश न मानने पर डिप्टी सीएम खफा, डॉक्टर श्यामधर बिन्द के निलंबन की कार्रवाई शुरू, प्रमुख सचिव ने डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए, डॉ.श्यामधर बिन्द का शासन ने स्थानान्तरण किया था, डॉ.श्यामधर बिन्द ने स्थानान्तरण आदेश का पालन न किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना को गंभीरता से लिया , डिप्टी सीएम ने आरोप-पत्र दिये जाने के निर्देश भी दिए.
➡मऊ- 10 वर्षीय छात्रा से साथ दुष्कर्म का मामला, मामले में टीचर की गिरफ्तारी को लेकर किया जाम , ग्रामीणों ने टीचर की गिरफ्तारी को किया सड़क जाम, मामले में मुख्य आरोपी अभिषेक को पुलिस ने पकड़ा, ग्रामीणों ने शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की, सीओ ने परिजनों को समझा बुझाकर कराया शांत, चिरैयाकोट थाना मोहम्मदाबाद गोहाना मुख्य मार्ग का मामला
➡बदायूं – GPS की गलत लोकेशन के चलते 3 लोगों की मौत मामला, हादसे के बाद बदायूं डीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच, डीएम के आदेश के बाद अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई FIR, नायब तहसीलदार ने 4 अभियंताओं समेत अज्ञात पर FIR, डीएम ने मौके पर PWD के अधिकारियों को जाने का दिया आदेश , आधे बने पुल पर साइन बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी PWD की थी, आधे बने पुल पर साइन बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी PWD की थी, PWD की बड़ी लापरवाही के चलते हुई थी तीन लोगों की मौत.
➡मिर्जापुर – विंध्याचल स्थित वृद्धाश्रम में हुई मारपीट मामला, मामले की शिकायत लेकर DM कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग, वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने लगाया गंभीर आरोप, आश्रम के बुजुर्गों ने लगाया मैनेजर पर मारपीट का आरोप, सन्यासी महिला ने मैनेजर पर लगाया छेड़खानी का आरोप, एक हफ़्ते से वृद्धाश्रम के लोग मैनेजर की कर रहे शिकायत , विंध्याचल के पेटेंगरा नाला स्थित एक वृद्धाश्रम का मामला.
➡अमेठी- कैटरिंग का कार्य कर रहे 3 लोगों को ग्रामीणों ने पीटा, कस्बे के एक मैरिज लॉन में कानपुर से आए तीनों लोगों, कैटरिंग का कार्य कर रहे तीन लोगों का फोन हुआ था चोरी, पूछताछ के दौरान एक स्थानीय युवक से हुई थी नोकझोंक, एक लड़की समेत कुल तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्लाजा मैरिज लॉन की घटना.
➡बस्ती- असम के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कांग्रेस, सपा पर साधा निशाना, कोर्ट के आदेश का पालन करना सरकार की जिम्मेदारी- हरीश, कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने पहुंची थी टीम- हरीश द्विवेदी, सपा सिर्फ विशेष वर्ग के वोट के लिए राजनीति करती- हरीश, सपा को उनके हित, सुरक्षा से कोई मतलब नहीं- हरीश द्विवेदी, महाराष्ट्र ने पिछले 50 सालों का तोड़ा रिकॉर्ड- हरीश द्विवेदी.
➡संभल – मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सदर जफर ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, वबाल के लिए संभल SDM, सीओ को जिम्मेदार ठहराया, शहर को आग में झोंकने का काम SDM,CO- जफर , इन दो लोगों की वजह से लोगों में गलतफहमी- जफर ,. गलतफहमी से पब्लिक में और हुआ बवाल- जफर अली, मस्जिद में सर्वे के दौरान इन्होंने टैंक का पानी खाली कराया, पानी देखकर समझा मस्जिद की हो रही खुदाई- जफर अली, पहला सर्वे का कोर्ट का आदेश दिखाया गया- जफर अली, दूसरे सर्वे का कोर्ट का आदेश नहीं दिखाया गया- जफर, हमारे सामने पुलिस ने गोली चलाई, हम वहां पर थे मौजूद.
➡मथुरा- मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की बड़ी करवाई, थाना हाईवे पुलिस ने उमेश हत्याकांड का किया खुलासा , प्रेम संबंधों के चलते पत्नी ने पति की कराई थी हत्या, पत्नी ने 8 लाख में दी गई थी हत्या की सुपारी, 17 हजार रुपए जेवर बेचकर दिए थे बदमाशों को, मुठभेड़ के बाद मृतक की पत्नी ,प्रेमी पवन अरेस्ट, बदमाश अजय और कुनाल को भी किया गिरफ्तार, थाना हाईवे इलाके के नगला माना गांव में की थी हत्या.
➡कानपुर – नसीम सोलंकी द्वारा मंदिर में जल चढ़ाने का मामला, जल चढ़ाने के मामले में परिवाद हुई दाखिल, सपा MLA नसीम सोलंकी के खिलाफ परिवाद दाखिल, बीजेपी नेता धीरज चड्ढा ने दाखिल किया परिवाद, मामले में 20 दिसंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई, चुनाव के दौरान बाबा वनखंडेश्वर मंदिर में की थी पूजा, नसीम सोलंकी ने चढ़ाया था जल और की थी पूजा अर्चना.
➡मुरादाबाद – देहात क्षेत्र से दिल दहला देने वाला लाइव हादसा, छप्पर के नीचे बैठे लोगों को कुचलने का प्रयास, लोगों ने ट्रक चालक पर लगाया कुचलने का आरोप, हादसे की लाइव तस्वीरें CCTV कैमरे में हुई कैद, हादसे में बाल बाल बची लोगों की जान, एक शख्स हादसे में घायल,ट्रक चालक हुआ फरार, मैनाठेर थाना इलाके के ललवा राघा गांव की घटना.
➡गोंडा – गोंडा पुलिस को मिली बड़ी सौगात, पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल का शुभारंभ, एसपी ने फीता काटकर किया लोकार्पण, हॉल में 600 पुलिस कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, अमर शहीद के नाम पर पुलिस लाइन का हाल, बहुउद्देशीय हाल में अलग अलग कुल 7 गेट, ब्रीफिंग संबोधन और ट्रेनिंग में हॉल का उपयोग.
➡मेरठ- पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला का बयान, संभल घटना को लेकर अखिलेश यादव को घेरा, सम्भल दंगा सपा की नफरती सोच से हुआ-भराला, हरिहर मंदिर पर बाबर ने मस्जिद बनवाई-भराला, सपा,कांग्रेस संविधान की धज्जियां उड़ानें पर तूले, पुलिस प्रशासन ने दंगे को कंट्रोल किया- भराला.
➡कानपुर देहात – मंत्री डॉ. संजय निषाद पहुंचे कानपुर देहात, संजय निषाद ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों की संजय निषाद ने की समीक्षा, समीक्षा कर प्रत्येक समुदाय के धर्म गुरुओं से की वार्ता, संभल की घटना को लेकर शांति रखने की अपील की, धर्म गुरुओं से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील, संभल की घटना पर विपक्ष तूल दे रहा है- संजय निषाद, सभी समुदायों के लोगों को मिलकर रहना चाहिए- संजय.
➡कौशाम्बी – बाइक से जा रहे व्यक्ति की जमकर पिटाई , 2 अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोक कर लाठी डंडों से पीटा, पुरानी रंजिश के चलते पिटाई की आशंका, घायल व्यक्ति कों इलाज के लिए भेजा अस्पताल, कड़ाधाम थाना के भानीपुर के पास का मामला
➡फर्रुखाबाद- अवैध तमंचा और शराब बनाने का उपकरण डिस्पोज, एसडीएम और पूर्व DGC क्रिमिनल की बनी कमेटी, कमेटी की देखरेख में अवैध तमंचा, उपकरण नष्ट, 89 अवैध तमंचे,268 शराब बनाने की भट्टी नष्ट, फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज परिसर का मामला.