उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 25.08.2024

➡मध्य प्रदेश – 11 दिन पूर्व हुए मुस्कान हत्याकांड का हुआ खुलासा, ग्वालियर में सिरफिरे युवक की घिनौनी करतूत, ज्यादा शॉपिंग करने पर युवक ने पत्नी की हत्या की, इस लिए हत्या कर दी क्योंकि ज्यादा शॉपिंग करती थी, अपराधी का ये हैरान करने वाला मामला सामने आया, पुलिस ने आरोपी पति अजय भार्गव को किया गिरफ्तार, पति ने अपने दोस्त को सुपारी देकर कराई थी हत्या, 2.5 लाख की सुपारी देकर कार से कुचलवा दिया था, पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡लखनऊ – यूपी में विधानसभा उप चुनाव को लेकर मंथन जारी, पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव कर रहे बैठक, अजीत प्रसाद, देवमणि कनौजिया, सूरज चौधरी दावेदार, तीनों समर्थक मिल्कीपुर सीट से दावेदार, तीन दावेदारों के समर्थक भी बैठक में मौजूद, बैठक में आज लगेगी प्रत्याशी के नाम पर मुहर

➡लखनऊ – सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक 20 लोग गिरफ्तार, सिपाही भर्ती मामले में 17 FIR की दर्ज की गई हैं, आगरा के शाहगंज से हाथरस निवासी विवेक सिंह गिरफ्तार, कानपुर नगर से मथुरा निवासी योगेश सारस्वत गिरफ्तार, लखनऊ से STF ने भदोई निवासी अनिरुद्ध को किया गिरफ्तार, गोरखपुर से बांसगाव निवासी महिला सिपाही पिंकी गिरफ्तार, गोरखपुर जिले से दिल्ली निवासी देव प्रताप सिंह गिरफ्तार, कानपुर समेत कई अन्य जिलों से 20 लोग गिरफ्तार.

➡लखनऊ – यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के रिटायर्ड एमडी पर FIR, रिटायर्ड एमडी पर गबन की एफआईआर दर्ज की गई, EOW ने जांच के बाद गबन,धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया, 6 लाख के सरकारी धन के गबन,धोखाधड़ी पर केस दर्ज, 2008 से 2009 के बीच एमडी रहते किया था गबन, यूपी इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन के एमडी रहते हुआ गबन, दया शंकर श्रीवास्तव ने इनोटेक कंपनी को दिया था ठेका, इसी कंपनी में अपनी पत्नी शशि को बनाया था डायरेक्टर, पत्नी को एक दिन के लिए डायरेक्टर बनवा कर दिया ठेका, गलत तरीके से सरकारी ठेका देकर 6 लाख का किया गबन, इनोटेक इन्फोकॉम सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का मामला, कंपनी के मलिक कामरान,शशि श्रीवास्तव को भी बनाया आरोपी.

➡लखनऊ – यूपी में आज से 14 सितंबर तक यूपी टी-20 लीग, इकाना स्टेडियम में से लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत, लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष करेंगे, यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला भी रहेंगे मौजूद, मेरठ मावेरिक्स-काशी रुद्र के बीच आज होगा मैच, लीग के उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई, लखनऊ में अब यूपी प्रीमियर लीग का आगाज हुआ, 14 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला.

➡लखनऊ – बीजेपी के द्वारा चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान, सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन, मानक नगर स्थित स्कूल में कार्यशाला का हुआ आयोजन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,महानगर अध्यक्ष रहे मौजूद

➡लखनऊ – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी ने दिये निर्देश, भव्यता,परंपरागत भक्तिभाव से मनाएं जन्माष्टमी-सीएम, यूपी के हर जेल, पुलिस लाइन में मनेगी जन्माष्टमी, यूपी के हर थानों में मनेगी जन्माष्टमी-सीएम योगी, भगवान श्रीकृष्ण के भजन व झांकी कार्यक्रम हों-सीएम, आयोजन स्थलों पर सुरक्षा,सफाई व्यवस्था की जाए-सीएम.

➡लखनऊ – अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सपा में बैठक आज, अयोध्या के मिल्कीपुर के पदाधिकारियों को बुलाया, कटेहरी के पदाधिकारी को अखिलेश यादव ने बुलाया, कुछ देर में सपा कार्यालय में शुरू होगी बैठक, उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक, मिल्कीपुर,कटेहरी सीट जीतने का दिया जाएगा मंत्र.

➡लखनऊ – नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा निरीक्षण करेंगे, आज 12.15 बजे लखनऊ के नादरगंज जाएंगे मंत्री ए.के शर्मा, नादरगंज स्थित कान्हा उपवन में व्यवस्थाओं को देखेंगे.

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बीजेपी नेताओं को लीडर बनाती है- ओमप्रकाश, विपक्षी पार्टियों में नेताओं को लोडर बनाया जाता-राजभर, दलित,पिछड़े समाज के नेताओं को लोडर बनाया जाता-राजभर, बीजेपी ने संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल को लीडर बनाया-राजभर, बीजेपी ने ओम प्रकाश राजभर को भी लीडर बनाया- ओमप्रकाश.

➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ‘मन की बात’ सुनी, भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज सुनी ‘मन की बात’,मानक नगर में है भगवान बक्श सिंह डिग्री कॉलेज.

➡कानपुर – 16 साल से घाटमपुर थाने में कैद राधारानी, मंदिर में बिना “राधा” मनाई जा रही “श्रीकृष्ण” जन्माष्टमी, श्रीकृष्ण और राधारानी की जोड़ी बिना भक्तों में निराशा, 2008 में राधा कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थी राधारानी प्रतिमा, पुलिस ने प्रतिमा बरामद कर चोरों को जेल भेज दिया था, चोर जमानत पर रिहा होकर स्वतंत्र घूम रहे हैं, राधारानी प्रतिमा आज भी घाटमपुर थाने के मालखाने में कैद, घाटमपुर के भदरस गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर का मामला

➡गोंडा – हारीपुर में जमीन कब्जे का मामला, जमीन कब्जाने पहुंचे SCPM कॉलेज के लोग, 13 बिस्वा जमीन का लिया बैनामा, अब 18 बिस्वा जमीन कब्जा कर रहे, कोतवाली नगर की डायल 100 से शिकायत, शिकायत पर जांच को पहुंची नगर पुलिस, गोंडा लखनऊ मेन रोड पर विवादित जमीन, नगर कोतवाली के हारीपुर गांव का मामला.

➡बरेली – पुलिसकर्मियों के साथ नशे में धुत दबंग ने की अभद्रता, पीआरबी पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज, धमकी दी, दबंगों का पुलिस के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल, फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास का वीडियो.

➡बांदा – सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, रविंद्र नागर उर्फ रवि काना बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट, नोएडा की लुकसर जेल से बांदा के मंडल कारागार में शिफ्ट, गैंगरेप, गैंगस्टर सहित कई मामलों में आरोपी है रवि काना, नोएडा में मॉल की पार्किंग में युवती के साथ किया था गैंगरेप, असलहों के दम पर गुर्गों के साथ युवती के साथ किया था गैंगरेप, रवि काना ने गर्लफ्रेंड को 100 करोड़ का बंगला किया था गिफ्ट, अनिल दुजाना की गैंग से जुड़ा है रविंद्र नागर उर्फ रवि काना, सरिया स्क्रैप के कारोबार से रवि काना ने बेशुमार पैसा कमाया, कुख्यात अनिल भाटी समेत 11 अपराधियो की बदली गई जेल, जेल विभाग ने प्रशासनिक आधार पर शिफ्टिंग का दिया है आदेश.

➡मिर्जापुर – विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, पुल बनाकर रोका पिचिंग का काम, लोग हो रहे परेशान, मुख्य सड़क होने पर सालों से परेशान हैं क्षेत्र के लोग, ठेकेदार ने लगाया भुगतान न होने का आरोप, सदर, मड़िहान तहसील क्षेत्र का बॉर्डर है पहिती गांव.

➡ललितपुर – ललितपुर में जाम लगाने वाले 114 लोगों पर FIR, 34 नामजद और 80 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, 2 दिन पूर्व सड़क निर्माण मांग को लेकर हुआ था प्रदर्शन, महिलाओं पुरुषो ने देवगढ़ रोड किया था जाम, नेहरूनगर पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा.

➡रायबरेली – रायबरेली में शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई की, शिक्षक ने छात्र के सिर को दीवार में लड़ाकर पीटा, शिक्षक की पिटाई से छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल, छात्र के परिजनों ने थाने में की पुलिस से शिकायत, गुरुबक्शगंज के सिद्धनाथ वीणा कॉलेज का मामला.

➡मेरठ – लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, बदमाश से लूटी गई नगदी, बाइक,तमंचा बरामद, बदमाश ने कलेक्शन एजेंट से की थी लूट, किठौर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा

➡मेरठ – शोषण क्रांति दल ने भाजपा BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन, राजेश चौधरी का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने छीना पुतला, शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत को नजर बंद किया गया, मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में शोषित क्रांति दल का प्रदर्शन, भाजपा विधायक ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था, विधायक राजेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग, भारत समाचार की डिबेट में विधायक ने दिया था विवादित बयान

➡मेरठ – शोषण क्रांति दल ने भाजपा BJP के खिलाफ किया प्रदर्शन, राजेश चौधरी का पुतला फूंकने की कोशिश, पुलिस ने छीना पुतला, शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत को नजर बंद किया गया, मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में शोषित क्रांति दल का प्रदर्शन, भाजपा विधायक ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया था, विधायक राजेश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग, भारत समाचार की डिबेट में विधायक ने दिया था विवादित बयान

➡कौशाम्बी – निधियांवा गांव में अवैध असलहे से फायरिंग का मामला, ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने का किया घेराव, पुलिस की एकपक्षीय कार्रवाई से ब्राह्मण समाज नाराज, पुलिस पीड़ित पक्ष का नहीं लिख रही एफआईआर, 40 लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पर चढ़ाई की, प्रधानपति, बेटे और उसके साथियों पर फायरिंग का आरोप, परिवार ने एक दिन पहले 112 पुलिस से शिकायत की थी, 112 पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, अवैध असलहों से फायरिंग कर गांव में दहशत बनाई, कोखराज थाना क्षेत्र के निधियांवा गांव का मामला.

➡झांसी – पीएसी के जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मोठ थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मृतक की पत्नी मोठ थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात, पत्नी से विवाद के चलते आत्महत्या करने की आशंका, नोएडा मेट्रो में तैनात पीएसी के जवान ने आत्महत्या की

➡फिरोजाबाद – एसएसपी के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न स्थानों से 93 वारंटी आरोपी गिरफ्तार, 93 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

➡अलीगढ़ – नगर निगम सदन में तोड़फोड़ करने के मामले में FIR दर्ज, सदन में विपक्षी दल के पार्षदों ने फेंकी थी कुर्सियां और टेबल, कार्यकारिणी चुनाव के दौरान विपक्षी दल के पार्षदों का हंगामा, कुर्सियां तोड़ने के आरोप में पुलिस को दी गई थी शिकायत, चुनाव स्थगित होने पर विपक्षी दल के पार्षदों ने हंगामा किया था, कई अज्ञातों पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

➡दिल्ली – पीएम नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम, 21वीं सदी में विकसित भारत की नींव मजबूत हो रही-पीएम, पहली बार ‘नेशनल स्पेस डे’ मनाया गया-पीएम मोदी, , 23 अगस्त को पहला नेशनल स्पेस डे मनाया गया-पीएम, युवाओं को स्पेस सेक्टर रिफॉर्म से फायदा-पीएम मोदी, देश विकसित बनने की ओर अग्रसर-पीएम मोदी, सभी ने चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया-पीएम, हर घर तिरंगा अभियान ऊंचाई छू रहा है-पीएम मोदी, युवाओं को सही मार्गदर्शन की तलाश-पीएम मोदी, युवा राजनीति में आने को तैयार हैं-पीएम मोदी, डल झील में भी तिरंगा यात्रा निकली-पीएम मोदी, हर घर तिरंगा अभियान ने देश को एकसूत्र में बांधा-पीएम, हर घर तिरंगा अभियान में सबने भाग लिया-पीएम, गैर राजनीतिक बैकग्राउंड वाले लोग राजनीति में आएं-पीएम, परिवारवादी राजनीति प्रतिभाओं का दमन करती है-पीएम, संस्कृति को लेकर दुनिया में रिसर्च-पीएम मोदी, युवाओं को सही मार्गदर्शन की तलाश-पीएम मोदी, हर घर तिरंगा अभियान में सबकी भागीदारी.

➡दिल्ली – कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का ड्रामा, संदीप घोष ने एक घंटे तक नहीं खोला घर का दरवाजा, सीबीआई के पहुंचने पर नहीं खोला था घर का दरवाजा.

➡चमोली – बदरीनाथ एनएच पागल नाला हुआ अवरुद्ध, देर रात भारी बरसात के चलते मार्ग अवरुद्ध हुआ, नंदप्रयाग के पास में मार्ग हुआ अवरुद्ध, तीर्थयात्री से लेकर स्थानीय लोग फंसे हुए हैं, मार्ग को खोलने में संबंधित विभाग की मसीनें लगी, बारिश से चारधाम की यात्रा में आ रही है कमी, 3 दिनों से लगातार हो रही पहाड़ों में मूसलाधार बारिश.

Related Articles

Back to top button