उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी खबरें…….* 08.09.2024

➡जम्मू-कश्मीर – बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की, बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान बीजेपी प्रत्याशी, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान बीजेपी प्रत्याशी, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर बीजेपी प्रत्याशी, करनाह से इदरीस करनाही बीजेपी प्रत्याशी, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन बीजेपी प्रत्याशी

➡लखनऊ- ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने का मामला, बिल्डिंग के मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू जारी,मलबे में दबने से अबतक 8 लोगों की हुई मौत ,28 घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज ,कई घंटे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,NDRF और SDRF की 2 टीमें रेस्क्यू में लगी है ,पुलिस और दमकल विभाग भी रेस्क्यू में लगा , 3 जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा

➡लखनऊ – ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने का मामला, सीएम योगी घायलों का लेंगे हालचाल, घायलों को देखने अस्पताल जाएंगे सीएम योगी, करीब 1 बजे लोकबंधु हॉस्पिटल पहुंचेंगे सीएम, बिल्डिंग गिरने से 28 लोग हुए हैं घायल

➡लखनऊ – एटीएम में स्ट्रिप फंसा जालसाजों ने 50 हजार निकाले ,बैंक के एटीएम में छेड़खानी कर निकाले गए रुपए ,जालसाजों ने लगातार मशीन में स्ट्रिप फंसा की छेड़खानी ,बाद में स्ट्रिप हटाकर 50 हजार लेकर जालसाज फरार ,केनरा बैंक के मैनेजर ने विकास नगर में कराया केस दर्ज, विकास नगर के कल्याणपुर शाखा के बाहर का मामला

➡लखनऊ – ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने का मामला, एलडीए ने 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने की जांच की शुरू, इंजीनियर बिल्डिंग के धराशाई होने की वजह तलाशने में जुटे, 13 साल में 3 मंजिला बिल्डिंग हादसे का सबब बनी, तमाम वजहों को जानने के लिए पहुंचे एलडीए इंजीनियर, बिल्डिंग गिरने की वजह अभी तक नहीं हो पाई साफ, एलडीए के अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू की, एलडीए वीसी ने जांच के लिए टीम गठित की है, पूरी जांच करने के बाद शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट, हादसे में 8 की मौत और 28 से अधिक लोग घायल, अलग अलग हॉस्पिटल में सभी का इलाज जारी है, मौके पर अभी भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मौके पर पहुंचे डीएम,उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर

➡रायबरेली अपडेट – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर दिखाए जाने के बाद जांच के हुए आदेश, एसपी अभिषेक अग्रवाल ने सीओ डलमऊ को सौंपी जांच, 8 लाख की लूट मामले में निर्दोष को जेल भेजने का मामला, जल्द बाजी में थानाध्यक्ष ने पुलिस विभाग की कराई किरकिरी, पुलिस की मदद करने वाले को ही बना दिया गया लुटेरा, 12 दिन बार जेल की सलाखों से निकला पीड़ित, 20 अगस्त को जन सुविधा केंद्र के संचालक से हुई थी लूट, गदागंज थानाध्यक्ष राकेश चंद्र सरोज ने किया था फर्जी गुड वर्क

➡ग्रेटर नोएडा – इको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी से लोग बीमार , पानी दूषित या स्वच्छ 7 दिन बाद नहीं लग पाया पता,मामले में 5 दिन में रिपोर्ट आने का किया गया था दावा , लेकिन 7 दिन बाद भी नहीं मामले में आई कोई रिपोर्ट ,इकोविलेज 2 सोसाइटी में दूर नहीं हो रही समस्याएं ,सोसाइटी के लोग बाहर से पानी खरीद कर पीने को मजबूर ,लोगों के बीमार होने की शुरुआत पिछले रविवार से हुई थी ,करीब 1500 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में आए ,सोसाइटी में रहने वाले कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण,स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट नहीं आई , सोसाइटी में रहने वाले लोग बाहर का पानी खरीदकर पी रहे

➡पीलीभीत- सरकारी स्कूल में खराब आटे की बच्चों को खिलाई जा रही रोटी, खराब आटा देखकर छात्र-छात्राओं के परिजनों ने किया हंगामा,प्रधानाचार्य बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ कर खिला रहा रोटी ,रसोई में खराब आटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बिलसंडा ब्लॉक इलाके के गौहनिया प्राइमरी स्कूल का मामला

➡मुरादाबाद – पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ी,सरगना समेत 6 अरेस्ट , बीएससी का छात्र चला रहा था गैंग,खोली तमंचा फैक्ट्री,मझोला में घर की छत पर चल रही थी तमंचा फैक्ट्री ,पुलिस ने छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी ,तमंचा बनाने में एक पुराना शातिर भी शामिल है , मझोला थाना क्षेत्र के लाकड़ी फाजलपुर की घटना

➡गोंडा- भूमि घोटाले के आरोपी के घर चला बुलडोजर ,पहली मंजिल टूटी,दूसरी मंजिल तोड़ने के लिए मंगाई पोकलैंड ,आरोपी के घर को बुलडोजर से गिराया,सामान बाहर पड़ा ,सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई कार्रवाई , सिविल लाइन क्षेत्र में है आरोपी बृजेश अवस्थी का घर

➡अंबेडकरनगर – सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर बड़ा हमला, आज सुरक्षा का वातावरण है-सीएम योगी, 2017 के पहले यूपी में क्या होता था-सीएम, माफियाओं की समानांतर सरकारें चलती थीं-सीएम, पहले गरीबों की आवाजों को दबाया जाता था-सीएम, 2017 के बाद माफियाओं की छुट्टी हो गई-सीएम, समाजवादी पार्टी में गुंडों की फौज होती थी-सीएम, गुंडे माफिया यमलोक की ओर प्रस्थान कर जाएंगे-सीएम, सत्ता विरासत में मिल सकती है,बुद्धि नहीं-सीएम, बीजेपी आने के बाद माफिया भागे-सीएम योगी, यूपी में गुंडा माफिया भाग रहे हैं-सीएम योगी, सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए-सीएम योगी, सपा सरकार में अराजकता थी-सीएम योगी, डकैत के मारे जाने के बाद सपा को दर्द-सीएम, यूपी को माफिया मुक्त प्रदेश बनाया-सीएम, आज अपराधियों का अंत हो रहा है-सीएम योगी, सत्ता चलाने के लिए दिल और दिमाग चाहिये-सीएम, समाज को जाति के नाम पर बांटने की कोशिश-सीएम

➡बहराइच – अब बहराइच में हुई आदमखोर तेंदुए की एंट्री, तेंदुए ने घर पर बंधी बकरी पर किया हमला, तेंदुआ ने बकरी को बनाया अपना शिकार, ग्रामीणों के चीख पुकार करने पर भागा तेंदुआ, तेंदुआ गांव के पास ही खेतों में भाग निकला, वन रेंज मोतीपुर के ग्राम पंचायत झाला का मामला

➡गोंडा – इटियाथोक में 2 बच्चियों के शव मिलने से हड़कंप , दो दलित नाबालिग किशोरियों का मिला शव ,तालाब में दोनों बच्चियों का शव उतराता मिला ,कल दोनों बच्चियां अचानक हुई थी लापता , पुलिस अधिकारी कर रहे पूरे मामले की जांच , इटियाथोक छिछली कोटिया तालाब में मिले शव

➡सीतापुर – अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी सहित 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया गया, तहसीलदार सदर ने जेसीबी,ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया सीज,बिना परमिशन लिए धड़ल्ले से कराया जा रहा था खनन , सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र देना गांव का पूरा मामला

➡सुल्तानपुर – हाईवे पर भाजपा नेता के बेटे का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, दिव्यांशु तिवारी की मौत से घर में मचा हाहाकार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शुक्रवार शाम मेला देखने के लिए निकला था दिव्यांशु, कूरेभार क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे की घटना

➡सुल्तानपुर – सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में डकैती का मामला , डकैती कांड में मास्टरमाइंड पर हुई कार्रवाई ,मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत जारी ,मास्टरमाइंड विपिन सिंह की रिमांड मंजूर हुई , विपिन सिंह की पांच दिन की पुलिस कस्टडी

➡सहारनपुर – विद्युत विभाग के अधिकारियों का बड़ा कारनामा, किसान वीरेंद्र सिंह को अधिकारी कर रहे परेशान, किसान ने धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की थी, किसान ने जेई की एसडीओ से शिकायत की थी, शिकायत करने पर एसडीओ ने किसान को धमकाया, किसान से विभाग के अधिकारियों ने पैसा जमा कराया, पैसा जमा कराकर बिजली की लाइन बनाने का सामान दिया था, बाद में सभी सामान को जेई शाहिद हसन ने वापस ले लिया, विभाग के अधिकारियों ने खुद को फंसता देख लाइन बना दी, नंबर दो में बिना किसान को बताए लाइन बना दी गई हैं, हाइटेंशन लाइन के नीचे ही खंबों पर एलटी लाइन बना दी, पुंवारका बिजली घर से जुड़े गांव संदलहेडी का मामला

➡मेरठ – रामायणकालीन मंदिर में बलदेव छठ का आयोजन रोका, सदर बाजार पुलिस ने प्रसाद बना रहे हलवाई को रोका, बीजेपी जनप्रतिनिधि के इशारे पर मंदिर में घुसी पुलिस, थानेदार शशांक द्विवेदी पुलिस बल के साथ मंदिर में, बीजेपी नेता समर्थित कमेटी कर रही है व्यवधान, ASI संरक्षित मंदिर में भारी पुलिस बल का वीडियो, श्री बिल्वेश्वर नाथ मंदिर में कल है छठ का आयोजन

➡मेरठ – सरकारी स्कूल में दलित छात्र की पिटाई, स्कूल टीचर ने दलित छात्र को बेरहमी से पीटा, शिक्षक विवेक सिंह ने पाइप से छात्र की पिटाई की, शिकायत करने पर पैरेंट्स, ग्रामीणों को धमकाया, थाने में शिकायत के बावजूद केस दर्ज नहीं हुआ, राली चौहान उच्च प्राथमिक स्कूल का मामला

➡गाजियाबाद – नमो भारत ट्रेन आज विलंब से चल रही हैं, तकनीकी कारणों से विलंब से चलाई जा रहीं नमो भारत, मेरठ साउथ स्टेशन से पहली ट्रेन विलंब से रवाना हुई, ऐसी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उपाय किए जा रहे, साहिबाबाद से पहली ट्रेन निर्धारित समय से रवाना हुई, आज सिस्टम मेंटिनेंस की वजह से देरी से छूट रही हैं, 15 मिनट की जगह 30 मिनट के अंतराल पर चल रहीं

➡दिल्ली – कांग्रेस-AAP में सीट शेयरिंग फाइनल फैसला जल्द, दो दिन में गठबंधन पर फ़ैसले की उम्मीद – सूत्र, दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है – सूत्र, कांग्रेस से AAP ने 10 सीटों की मांग की, AAP ने सभी सीटों के नाम कांग्रेस को दिए, 71 सीटों पर कांग्रेस ने नाम फ़ाइनल किया, इनमें से 4 सीटों पर AAP भी लड़ना चाहती है, पेंच फसने पर कांग्रेस ने 32 सीटों की लिस्ट जारी की, कांग्रेस कुछ सीट गठबंधन के दूसरे दलों को देना चाहती है

➡दिल्ली – पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल राजदूत नियुक्त, क्रोएशिया में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है, गोयल ने अचानक से EC से इस्तीफा दे दिया था, उन्हे भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव पद से लाया गया था, सचिव पद से रातों रात चुनाव आयोग लाया गया था, चुनाव शुरू होने के पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, अब उन्हें क्रोएशिया का एंबेसडर बना दिया गया है, गोयल पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस रहे हैं, वैसे ये पद आईएफएस अधिकारी धारण करते हैं, अभी वहां आईएफएस राजेश श्रीवास्तव तैनात हैं, राजेश श्रीवास्तव जिनका तबादला कर दिया गया है

➡दिल्ली – कांग्रेस सूत्रों से हवाले से बड़ी खबर, कन्हैया लाल मित्तल कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल-सूत्र, कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ हो रही है बैठक

Related Articles

Back to top button