➡लखनऊ- अखिलेश यादव ने सरकार पर उठाए गंभीर सवाल , सुल्तानपुर की डकैती को लेकर सत्ता पक्ष पर कसा तंज,डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था-अखिलेश ,इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ,रोपी का सरेंडर-अखिलेश,‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया-अखिलेश ,अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर दिखावटी गोली मारी- अखिलेश ,दिखावटी गोली मारी गयी,‘जात’ देखकर जान ली गई-अखिलेश ,मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया,सामान बरामद होना चाहिए-अखिलेश, लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए- अखिलेश यादवसरकार को मुआवज़ा अलग से देना चाहिए- अखिलेश यादव , , व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे- अखिलेश, नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं- अखिलेश यादव,समाधान नक़ली एनकाउंटर नहीं, असली क़ानून-व्यवस्था – अखिलेश ,भाजपा राज में अपराधियों का अमृतकाल है- अखिलेश यादव ,जनता सब समझती है,कुछ लोगों को बचाया जाता है-अखिलेश , जनता सब समझती है कैसे लोगों को फंसाया जाता है-अखिलेश
➡लखनऊ- यूपी सरकार के कई मंत्री आज सदस्यता कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत जिला मुख्यालयों पर प्रेसवार्ता ,मंत्री सुरेश खन्ना लखनऊ, स्वतंत्र देव सिंह बांदा में मौजूद रहेंगे ,ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा सिद्धार्थनगर में प्रेसवार्ता करेंगे ,मंत्री बेबी रानी मौर्य झांसी में अभियान का शुभारम्भ करेंगी , मंत्री दयाशंकर सिंह देवरिया में अभियान का शुभारम्भ करेंगे
➡लखनऊ- सूर्या ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, 3 दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,शाम 6 बजे कैंट के सूर्या ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम ,आज सुबह 10 बजे सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में बैठक करेंगे ,ज्वाइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे राजनाथ सिंह ,आज शाम 5 बजे पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में जाएंगे राजनाथ ,आज आलमबाग में बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे राजनाथ
➡लखनऊ- यूपी के मदरसा शिक्षक आज करेंगे धरना प्रदर्शन, शिक्षक दिवस पर मदरसा शिक्षक करेंगे प्रदर्शन,8 वर्षों के बक़ाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन ,योजना को राज्य सरकार द्वारा संचालन की मांग ,मदरसा आधुनिकीकरण मोर्चे के बैनर तले होगा प्रदर्शन, यूपी भर से मदरसा शिक्षक लखनऊ में होंगे इकट्ठा
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी, 30 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी ,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई में अलर्ट ,फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, बागपत, मेरठ में अलर्ट जारी
➡लखनऊ- बारिश के दौरान फिसलकर गिरी, नाले में बही बच्ची, नगर निगम की लापरवाही से बच्ची की जान पर बनी,नाली के बीच नहीं लगाई थी जाली, टल सकता था हादसा , दमकल और एसडीआरएफ की टीम के साथ गोताखोर जुटे, वजीरगंज के मल्लाही टोला इलाके का मामला
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जनपदों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, अयोध्या और गोरखपुर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम ,सुबह 10.45 बजे अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी आदित्यनाथ ,दक्षिण भारतीय शैली पर निर्मित शिव मंदिर का करेंगे उद्घाटन,शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम में सम्मिलित होने गोरखपुर जाएंगे ,राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु चयनित शिक्षकों का करेंगे सम्मान , योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में कार्यक्रम
➡लखनऊ- ऑनलाइन गेम खेलने वालों में 41 फीसदी महिलाएं, लूडो की सबसे बड़ी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी का खुलासा,कंपनी जुपी के चीफ ऑफ पॉलिसी ने बताई गेमिंग की विशेषता , 66 फीसदी से ज्यादा गेमर्स छोटे शहरों से
➡लखनऊ- लखनऊ में सैन्य अधिकारी को बेटी से रेप की धमकी, बोला- हमें पता है दिल्ली के हॉस्टल में रहती है लड़की, सैन्य अधिकारी से बात करने पर उनसे अभद्रता भी की, अधिकारी ने किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई, कैंट थाना पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की
➡लखनऊ- रोडवेज ड्राइवर अब 62 साल तक दे सकेंगे सेवा, 60 वर्ष की उम्र में ही होगी सेवानिवृत्ति,6-6 माह के अनुबंध पर 62 वर्ष तक सेवा ली जाएगी , अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने दिया आदेश
➡कौशाम्बी – कौशाम्बी में आदमखोर भेड़ियों के झुण्ड ने दी दस्तक , ढाई साल के बच्चे समेत 3 लोगों को जख़्मी किया ,जबड़ों में फंसाकर ले जा रहे मासूम को ग्रामीणों ने बचाया , बाग मे चारा काटने के दौरान भेड़िए ने किया हमला ,तीनों घायलों का स्थानीय अस्पताल में हुआ इलाज ,10 से 12 भेड़ियों के झुण्ड होने का ग्रामीणों का दावा ,लाठी डंडा लेकर बच्चों व जानवरो की रखवाली कर रहे ग्रामीण ,ग्रामीणों की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस जांच में जुटी , जानकारी देने के बाद भी वन विभाग ने कोई सुध नहीं ली ,रारी थाना इलाके के नेवारी और खोजवापुर गांव का मामला
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज , 3 बजे के सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन पहुंचेंगे,BJP पदाधिकारियों और पार्षदों के साथ करेंगे बैठक ,बैठक के बाद गंभीरनाथ प्रेक्षागृह जाएंगे सीएम योगी ,शिक्षक दिवस के अवसर पर 54 शिक्षकों को करेंगे पुरस्कृत,सीएम योगी प्रदेश के 54 शिक्षकों को करेंगे पुरस्कृत ,प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया जाएगा ,साथ ही शिक्षकों को 25000 पुरस्कार की राशि दी जाएगी , उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे सीएम योगी
➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, सीएम हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन करेंगे,रामसेवक पुरम,कार सेवक पुरम कार्यक्रम में लेंगे भाग ,रामसेवक पुरम में बने शिव मंदिर का करेंगे उद्घाटन ,सीएम प्राण प्रतिष्ठा लिए चल रहे यज्ञ में डालेंगे पूर्णाहुति ,सीएम योगी मंदिर के शिखर पर फहराएंगे ध्वज ,स्व. अशोक सिंघल के जन्म जयंती के मौके पर कार्यक्रम ,जन्म जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे ,सर्वश्रेष्ठ संस्कृत अध्यापक,सर्वश्रेष्ठ छात्र को करेंगे सम्मानित, लगभग 10.30 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे सीएम योगी
➡अमरोहा- हाथ में कलावा, तिलक लगाने पर टीचर ने छात्रों को रोका, मुस्लिम टीचर पर छात्र को स्कूल में जाने से रोकने का आरोप,सूचना पर पहुंचे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा ,हंगामा के बाद मुस्लिम टीचर मोहसिन ने दी एंट्री,टीचर ने छात्र के हाथ में कलावा बांधकर लगाया तिलक , गजरौला थाना क्षेत्र के पियर्स इंटर कॉलेज का मामला
➡प्रयागराज – बुलंदशहर के सांसद डॉ. भोला सिंह को हाईकोर्ट से राहत, विधायक लक्ष्मी राज सिंह,हिमांशु मित्तल को मिली राहत,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनको आपराधिक केस में राहत दी , इनके विरूद्ध विशेष अदालत में चल रहा आपराधिक केस ,शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में मांगा जवाब ,कोर्ट ने किसी प्रकार की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक , 22 अक्टूबर को होगी मामले की अगली सुनवाई
➡अमेठी- अधिकारियों की रिपोर्ट में बोल रहा है फर्जी विकास, अमेठी के कटारी गांव में रिपोर्ट में सीमित है विकास,महीनों से गांव के दर्जनों सरकारी हैंडपंप हैं खराब ,शिकायत के बावजूद भी नहीं बन रहे हैं हैंडपंप ,खत्म होता जा रहा है सरकारी हैंडपंप का अस्तित्व, प्राथमिक विद्यालय पूरे सुभाऊ का हैंडपंप है खराब,रसोईया और स्कूली बच्चों को होती है काफी दिक्कतें , जामों विकासखंड के कटारी गांव का मामला
➡बलिया- अखिलेश के बुलडोजर वाले बयान पर बोले दयाशंकर मिश्र दयालु, अपराध गुंडाराज माफियाओं के खिलाफ चला है बुलडोजर- दयाशंकर, गरीबों को सताकर कब्जा की जमीन को खाली करवाया- दयाशंकर,अपराधी या तो जेलों में है या प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं- दयाशंकर,सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सरकार सम्मान करती है- दयाशंकर , अन्य प्रदेशों में लोगों के लिए बुलडोजर माडल बन चुका- दयाशंकर
फर्रुखाबाद- लापरवाही पर बरौन सीएचसी का फार्मासिस्ट निलंबित , प्रोजेक्ट मैनेजर की सेवा समाप्ति की कार्रवाई,लापरवाही पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का छीना चार्ज ,दो दिन पहले सांसद मुकेश राजपूत ने किया था निरीक्षण ,बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया था निरीक्षण,सांसद को निरीक्षण में मिली थी खामियां और गंदगी ,संयुक्त मजिस्ट्रेट, ACMO सीएचसी की जांच पड़ताल की ,जांच में मिली गंदगी शिकायत में सभी आरोप पाए सही , बढ़पुर स्थित बरौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡सीतापुर – डीसीएम ने सड़क पार कर रहे पुलिसकर्मी को रौंदा, अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत,मौके पर पुलिसकर्मी दीपांशु यादव की हुई दर्दनाक मौत , सीतापुर जनपद के कमलापुर थाने में तैनात था मृतक ,कमलापुर नेशनल हाईवे 24 का है पूरा मामला
➡संभल – खाली पड़े आधा दर्जन मकान किए गए सील,हाईकोर्ट का हवाला देकर की गई कार्रवाई ,ग्लास फैक्ट्री के पक्षकार ने लगाया है आरोप ,अवैध रूप से फैक्ट्री की जमीन पर बनाये मकान ,कार्रवाई को लेकर मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स रही तैनात,मकान स्वामियों का आरोप फैक्टी के लोग कर रहे परेशान ,जनपद के बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡फतेहपुर – शराब के नशे में धुत रईसजादे का कारनामा ,तेज रफ्तार स्कार्पियो से कई गाड़ियों में मारी टक्कर ,दुर्घटना करके भागा युवक, गाड़ी लेकर मस्जिद में घुसा , गाड़ी की टक्कर लगने से तीन लोगों को आई गंभीर चोट, स्कॉर्पियो सवार युवक भी हुआ हादसे में घायल ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का किया रेस्क्यू , सदर कोतवाली के जीआईसी स्कूल के पास की घटना
➡अमेठी- तेज़ रफ़्तार कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल ,पुलिस ने घायल को भेजा सीएचसी जगदीशपुर ,अस्पताल जाते समय घायल युवक की हुई मौत ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का मामला
➡पीलीभीत- धार्मिक मेले की आड़ में बार बालाओं का अश्लील डांस, जन्माष्टमी मेले के नाम पर बुलाई गई बार बालाओं का हुड़दंग,धार्मिक मेले में परोसी जा रही अश्लीलता जमकर बरसे नोट ,मेले में बार बालाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पूरनपुर कोतवाली इलाके के धर्मापुर खुर्द गांव का मामला
➡बदायूं- एसडीएम ने ओवरलोड बालू भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की जब्त, एसडीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को उघैती थाने पहुंचाया, उघैती थाना क्षेत्र के खंडवा गांव के पास से किया जब्त
➡बागपत- बागपत में टैक्स बार एसोसिएशन का कार्य बहिष्कार,अधिकारियों द्वारा किया गया भेदभाव का आरोप ,अधिवक्ताओं,व्यापारियों का पक्ष नहीं सुने का आरोप ,अधिकारियों का एक तरफा कार्रवाई करने का आरोप , मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मनमानी रोकने की मांग
➡बागपत- असारा गांव में 4 लोगों की हत्या का मामला,हत्याकांड के मामले में आज सजा पर होगी सुनाई ,कोर्ट ने 9 आरोपियों पर किया था हत्याकांड का दोषसिद्ध ,गर्भवती महिला समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या की थी , रमाला थाना क्षेत्र के असारा गांव में हुई थी वारदात
➡औरैया – पुलिस व शातिर बदमाश रंजीत के बीच मुठभेड़,ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लूटने का मामले ,मुठभेड़ में आरोपी रंजीत के पैर में लगी गोली ,आरोपी पर अन्य जनपदों में भी दर्ज है कई मुकदमें , जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में हुई है मुठभेड़
➡अयोध्या- अयोध्या में 650 करोड़ से बनेगा मंदिर संग्रहालय, संग्रहालय के लिए जमीन हुई है आवंटित, तैयार हो रही म्यूजियम की डिजाइन और ड्राइंग ,नजूल विभाग की 55 एकड़ जमीन पर्यटन विभाग को मिली , मंदिर संग्राहलय को 12 दीर्घायों में विभाजित किया जाएगा
➡बिजनौर- 8 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला,पुलिस ने 18 दिन में लगाई थी कोर्ट मे चार्जशीट ,दरिंदे को दिलाई 25 साल की सजा 60 हजार का जुर्माना ,अदालत ने 87 दिन में मामले की सुनवाई की पूरी ,पुलिस ने आपरेशन कंविक्शन अभियान के तहत दिलाई सजा, जनपद के थाना किरतपुर में हुआ था मासूम के साथ रेप
➡बदायूं- छठीं क्लास की किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने मोहल्ले के युवक पर लगाया है रेप का आरोप ,स्कूल से परिजनों के बुलाने की बात कहकर अपने संग लाया ,गाड़ी की पिछली सीट पर आरोपी युवक ने की बर्बरता,तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस , जनपद के जरीफनगर थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡मेरठ- एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मी से 15 लाख की ठगी, पोर्न वीडियो कारोबारी बताकर की डिजिटल अरेस्टिंग,वीडियो कॉल पर पुलिस का फर्जी ऑफिस दिखाया ,मुंबई में पीड़ित के खिलाफ बताये 15-16 मुकदमें , पीड़ित ने नौचंदी पुलिस से की मामले की शिकायत, SSP से पीड़ित ने लगाई है न्याय की गुहार
➡दिल्ली- शिक्षक दिवस की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी, 82 टीचरों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,नेशनल टीचर अवॉर्ड से राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी सम्मानित , विज्ञान भवन में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा
➡दिल्ली- वक्फ संशोधन विधेयक पर JPC की तीसरी बैठक आज, रेलवे और सड़क परिवहन मंत्रालय के प्रतिनिधि पक्ष रखेंगे, सुबह 11 बजे जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में होगी बैठक
➡दिल्ली- आज लालकृष्ण आडवाणी के आवास जाएंगे जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी को BJP की सदस्यता दिलाएंगे नड्डा, मुरली मनोहर जोशी के आवास भी जाएंगे जेपी नड्डा
➡दिल्ली – शिक्षा मंत्री आतिशी आज पुरस्कार वितरित करेंगी, दिल्ली राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरित करेंगी आतिशी,शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होगा कार्यक्रम , सुबह 11.15 बजे त्यागराज स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
➡दिल्ली- CM केजरीवाल के जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई, सुप्रीमकोर्ट शराब नीति से जुड़े CBI मामले में होगी सुनवाई, ED मामले में पहले से ही अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल