
➡लखनऊ- KGMU में धर्मांतरण प्रयास मामले की जांच तेज, मामले की जांच अब 3 स्तर पर की जा रही, विवि प्रशासन ने अलग-अलग समितियों से जांच शुरू की, पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टरों के बयान दर्ज किए गए, रेजिडेंट डॉ मामले में 7 सदस्यीय जांच समिति गठित, समिति धर्मांतरण दबाव यौन उत्पीड़न की जांच , सेवानिवृत्त DGP भावेश कुमार सिंह ने बयान लिए, विशाखा समिति पहले से यौन उत्पीड़न आरोपों की जांच , KGMU के सभी विभागों में शिकायत के लिए नोटिस चस्पा
➡झांसी- झांसी CGST रिश्वत कांड से जुड़ी बड़ी खबर, महिला IRS अफसर समेत 3 अधिकारी सस्पेंड, डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी को सस्पेंड किया गया, सुपरिटेंडेंट अनिल तिवारी, अजय शर्मा भी निलंबित, 70 लाख की घूस लेने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 23 करोड़ का टैक्स 1.5 करोड़ में निपटाने की डील थी, CBI ने अनिल, अजय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था, तीनों अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हुई
➡नोएडा – इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक की मौत, 17वीं मंजिल से गिरकर अजय गर्ग की मौत, पत्नी संग सोसाइटी के 17वें फ्लोर पर रहते थे , 5 मिनट में आने की बात कहकर बालकनी गए थे, परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की , ATS वन हेमलेट सोसाइटी में संदिग्ध मौत हुई, सेक्टर 39 पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी
➡हमीरपुर – अवैध मिट्टी खनन की शिकायत युवक को पड़ी भारी, आधा दर्जन दबंगों ने अपहरण कर बंधक बनाकर पीटा, पीड़ित ने दी तहरीर, पुलिस मिट्टी माफियाओं के साथ, सिपाही कुलदीप की मिट्टी माफियाओं के साथ सांठगांठ, माफियाओं को युवक के खिलाफ ही तहरीर देने को कहा, थाने के दलाल,सिपाही, मिट्टी माफियाओं का ऑडियो , सिसोलर थाना क्षेत्र का मामला
➡रामनगर- रामनगर कोतवाली के 5 हेड कांस्टेबलों को पदोन्नति, कोतवाली परिसर में गरिमामय पीपिंग सेरेमनी हुई, कोतवाल ने प्रमोट कर्मियों के कंधों पर स्टार लगाए, सुभाष चौधरी, प्रकाश सनवाल, तालिब हुसैन पदोन्नत, महिमंत लोहिया और नसीम अहमद भी पदोन्नत हुए
➡मथुरा- घर में पड़ा मिला चांदी व्यापारी का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप , सिर में चोट के गंभीर निशान मौजूद, लूट की भी परिजनों ने जताई आशंका, सतीश चंद्र अग्रवाल थे चांदी कारोबारी , पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, थाना गोविंद नगर के तेलीपाड़ा की घटना
➡बदायूं – सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों की भूख हड़ताल, पिछले 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण, सांसद आदित्य यादव ने ग्रामीणों से मुलाकात की, आदित्य यादव ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, फल और पानी पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई, यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है, CM से सड़क निर्माण की मांग करेंगे, बिसौली तहसील क्षेत्र के ढोरनपुर गांव का मामला
➡ललितपुर- असली डिग्री पर फर्जी डॉक्टर की 14 दिन रिमांड बढ़ी, CBI से बचने के लिए फरारी काटता रहा अभिनव सिंह, अमेरिका के डॉ राजीव गुप्ता की डिग्री पर बना डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज में करता रहा ह्रदय रोगियों का इलाज, आरोपी के अभिलेखों की मुंबई जाकर जांच करेगी SIT, 30 हजार से अधिक मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़, फर्जी नियुक्ति करने वाली टीम पर नहीं हुई कार्रवाई, ललितपुर के स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज का मामला
➡सीतापुर- पेड़ को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष ने धारदार हथियार से बोला हमला, विपक्षियों के हमले में 5 लोग हुए घायल, सदरपुर थाना क्षेत्र के मरखापुर का मामला
➡सीतापुर- बुलडोजर कार्रवाई देखकर आया हार्ट अटैक, मकान मालिक को ले जाया गया अस्पताल, हालात नाजुक देखकर लखनऊ किया रेफर, तहसील प्रशासन पर गाली देने का आरोप, खुद घर तोड़ने की अनुमति मांग रहे थे लोग, तहसील प्रशासन ने बुलडोजर से की तोड़फोड़, परिजनों का आरोप, मकान टूटने से लगा सदमा, रामकोट कस्बे में चौड़ीकरण को लेकर तोड़फोड़
➡सहारनपुर- 120 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर अरेस्ट, स्मैक की कीमत करीब 29 लाख रुपये, गंगोह रोड-घाटमपुर मार्ग से गिरफ्तारी, तस्कर की पहचान अमजद के रूप में हुई, तस्कर के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद
➡चंदौली- कोडीन कफ सिरप को लेकर प्रशासन की कार्रवाई, पड़ाव क्षेत्र में दो फर्जी दवा फर्मों की जांच की गई, 2022 में पंजीकृत समृद्धि इंटरप्राइजेज फर्जी संचालित , महीनों से बंद दुकान, किराया देने आते थे संचालक, विष्णु मेडिकल हॉल भी संदिग्ध, सिर्फ बोर्ड लगा है, फर्जी लाइसेंस, कागजों से अवैध कारोबार की आशंका
➡मुंबई – AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान, अमेरिका-वेनेजुएला कार्रवाई पर बोले ओवैसी, ट्रंप कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं?- ओवैसी, 26/11 साजिशकर्ताओं को पाकिस्तान से लाने की मांग, ‘पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को उठाकर लाया जाए’
➡दिल्ली- मानसरोवर पार्क इलाके में डबल मर्डर, मानसरोवर पार्क इलाके पति-पत्नी की हत्या, घर की तीसरी मंजिल पर दंपति के शव मिले, क्राइम ब्रांच और FSL टीम मौके पर मौजूद
➡दिल्ली- भारत में टी-20 के मैच नहीं खेलेगी बांग्लादेश, टी-20 वर्ल्डकप के मैच नहीं खेलेगी बांग्लादेश, टी-20 वर्ल्डकप के भारत नहीं आएगी बांग्लादेश टीम, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया ऐलान, बांग्लादेश सरकार ने BCB के फैसले पर मुहर लगाई, मामले में अब ICC के फैसले का इंतजार




