
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी, महात्मा गांधी महानायक थे – सीएम योगी, गांधी जी ने अन्याय का विरोध किया – सीएम, देश के महान सपूत की आज जयंती है- सीएम, महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिया- सीएम, उनका योगदान आजादी तक सीमित नहीं था- सीएम, गांधी जी ने स्वदेशी का नारा दिया – सीएम योगी, स्वदेशी अपनाने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा- सीएम, आज 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहे- सीएम, पूर्व पीएम शास्त्री जी की जयंती पर नमन – सीएम, कोई भी देश अचानक विकसित नहीं होता – सीएम, पीएम ने भारत के विकसित होने का लक्ष्य रखा- सीएम, भारत के 2047 तक विकसित होने का लक्ष्य – सीएम, जहां कोई नहीं पहुंचा वहां भारत का चंद्रयान पहुंचा- सीएम,आज देश में बिना भेदभाव के विकास हो रहा – सीएम.
➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, हमने लगातार सेवा पखवाड़े के रूप में काम किया- चौधरी , ‘कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक संगठनात्मक ढांचा तैयार’
➡लखनऊ- प्रदेश में खादी के उत्पादों पर 25 फीसदी की छूट, गांधी आश्रम में 108 दिन तक 25 फीसदी छूट , सीएम ने ऑनलाइन पेमेंट कर खादी आश्रम से की खरीदारी, आमजन से CM की अपील, खादी के उत्पाद खरीदें
➡सोनभद्र- प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की मनमानी ,कई दिनों से विद्यालय से गायब है सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ने खोली पोल, लगाया मनमानी का आरोप, बच्ची से बनावाया जा रहा है मिड डे मिल भोजन, सहायक अध्यापक अमित कुमार गायब रहते हैं- ग्रामीण, हथियार गांव के प्राथमिक विद्यालय पुनर्वास का मामला.
➡आगरा – फतेहपुर सीकरी में दलित बच्चों पर टूटा दबंगों का कहर, वैन से स्कूल जा रहे बच्चों को गाड़ी से खींचकर पीटा, मारपीट में एक बच्चा लहूलुहान, दबंग मौके से हुए फरार, बच्चों के परिजनों ने थाने में की शिकायत, थाना पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप, कई घंटे तक पीड़ितों को टरकाती रही पुलिस, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के उंदेरा गांव का मामला.
➡कानपुर – कानपुर में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कुल्हाड़ी से काटकर पति ने पत्नी की हत्या की, प्लॉट बेचने के विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या , हत्या के बाद पति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पति ने रेल से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया, घायल आरोपी पति को अस्पताल में भर्ती कराया, महिला के बेटे की शिकायत पर कार्रवाई में जुटी पुलिस, साउथ ज़ोन के गुजैनी थानाक्षेत्र के पैपौरी गांव की घटना
➡गोंडा – मनकापुर में युवक का शव मिलने से हड़कंप ,आईटीआई रोड पर मिली युवक की लाश, युवक के चेहरे पर हल्के चोट के निशान, मनकापुर पुलिस करा रही युवक की शिनाख्त, पुलिया से गिरकर हुई युवक की मौत-पुलिस, मनकापुर के आईटीआई रोड का मामला
➡बरेली- सड़क हादसे में टीचर की दर्दनाक मौत, कल घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी , अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, नबाबगंज क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास की घटना
➡अमरोहा- मेस्को इंस्टीट्यूट के खिलाफ ABVP कार्यकर्ता प्रदर्शन, फर्जी कूटरचित अभिलेख के जरिये ली थी डिग्री,इंस्टिट्यूट पर कार्रवाई न होने पर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन, डीएम से शिकायत कर इंस्टिट्यूट पर कार्रवाई की मांग,छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप, अमरोहा में स्थित है मेस्को फार्मेसी इंस्टिट्यूट.
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे, केशव प्रसाद मौर्य ने स्वच्छता कार्यक्रम में लिया हिस्सा, सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर में सफाई की, बालसन चौराहे पर महापुरुषों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा बैठक.
➡हमीरपुर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती आज, प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, टीबी मुक्त हुई 13 ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मान, प्रभारी मंत्री के साथ DM, पुलिस अधीक्षक ने लगाई झाड़ू, हमीरपुर मुख्यालय के गांधी पार्क का मामला
➡कुशीनगर – ड्रेन का पानी तेजी से बढ़ी गंडक नहर में पहुंच रहा, नहर की पटरी टूटी, दर्जनों गांव के लोग भयभीत , लापरवाही से हर साल बांध, नहर की टूटती है पटरी, 25 मीटर तक टूट चुकी है बड़ी गंडक नहर की पटरी , खड्डा क्षेत्र के गैनही जंगल गांव के पास से टूटी पटरी
➡अलीगढ़ – 4 दिन से लापता युवक का नाली में मिला शव, जलालपुर पुलिस चौकी के पास नाले में मिला शव, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों व स्थानीय लोगों ने चौकी का किया घेराव, युवक के परिजन हत्या की जाता रहे हैं आशंका, रोरावर थाना इलाके के जलालपुर चौकी क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी – अमेठी में पुरुषों, महिलाओं ने थाने का किया घेराव, एक ही रात में आधा दर्जन से अधिक घरों में हुई चोरी, चोरी से नाराज BHEL आवासीय कॉलोनी के लोग पहुंचे, FIR में गायब हुए सामानों की सूची को नहीं दर्शाया गया ,8 मकान में लगभग 60 से 70 लाख रुपए का सामान चोरी, कमरौली क्षेत्र के हाईटेक टाउनशिप बेल टाउनशिप का मामला.