
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बना वित्तीय अनुशासन का मॉडल राज्य, पूंजीगत व्यय, निवेश में यूपी शीर्ष पर-CAG रिपोर्ट, CM के मार्गदर्शन में राज्य की वित्तीय सेहत मजबूत, UP ने निवेश और पूंजीगत खर्च में रचा नया इतिहास
➡वाराणसी- सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान, शासन,प्रशासन ठीक से काम नहीं रहा है-शिवपाल, ‘मायावती बीजेपी के इशारे पर काम कर रहीं है’ ,‘सपा लोहिया जी के आदर्शों पर काम कर रही है’ ,क्या बीजेपी सरकार में अच्छे दिन आ गए?-शिवपाल, कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई-शिवपाल ‘आज़म खां सीनियर लीडर,पार्टी को मजबूती मिलेगी’, सीनियर लीडर हैं सुरक्षा मिलनी चाहिए- शिवपाल
➡देहरादून- उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों का तबादला , गिरधारी रावत अपर सचिव कार्मिक-सतर्कता बने, चंद्र सिंह धर्म निदेशक मत्स्य बनाए गए, ललित नारायण मिश्र सीडीओ हरिद्वार बने, आलोक कुमार पांडे सचिव UKPSC बनाए गए, सुंदरलाल सेमवाल निदेशक उद्यान बनाए गए, जय भारत सिंह सीडीओ उत्तरकाशी बने
युक्त मिश्रा को ADM अल्मोड़ा बनाया गया, कृष्ण नाथ गोस्वामी ADM चंपावत बने, चतर सिंह डिप्टी कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल बने
➡लखीमपुर- सवारियों से भरी वैन में लगी आग, देखते-देखते आग का गोला बनी वैन, ग्रामीणों ने वैन में सवार लोगों को निकाला, मैगलगंज थाने के रहजनिया गांव का मामला
➡अयोध्या- प्रवर्तन दल के 3 कर्मचारी 2 माह के लिए सस्पेंड, जांच में प्रवर्तन दल के 3 कर्मचारी दोषी पाए गए, नगर आयुक्त के जांच के बाद 2 माह का सस्पेंशन, 3 कर्मचारियों को इस दौरान नहीं मिलेगा वेतन,भत्ता
➡इटावा- अवैध पटाखों के भंडारण,विक्रय पर कार्रवाई, 55 हजार के अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार, एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, थाना जसवंतनगर की पुलिस ने की कार्रवाई
➡सोनभद्र- पुलिस मुठभेड़ में 5 पशु तस्कर गिरफ्तार. जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी, तस्कर रफीक को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा , कोन थाना क्षेत्र के लौंगा बन्धा पर हुई मुठभेड़
➡संभल- जावेद हबीब के खिलाफ ऑनलाइन सट्टे के 30 केस, हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब को पुलिस का नोटिस , जावेद हबीब के लखनऊ से वकील पवन कुमार पहुंचे, हार्ट समस्या के कारण नहीं आए जावेद हबीब-वकील, पुलिस विवेचना में सहयोग करेंगे जावेद हबीब-वकील
➡मुरादाबाद – बिलारी में क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत, बोलिंग करते 50 वर्षीय खिलाड़ी को आया हार्टअटैक, खुशी जताते समय वह बेहोश होकर मैदान में गिरे
➡सीतापुर- जुआ खेल रहे 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 7 अरेस्ट, पुलिस ने शमशान घाट से की गिरफ्तारी, जुआरियों के पास से ताश गड्डी,कैश बरामद, सीतापुर की नैमिषारण्य पुलिस ने की कार्रवाई
➡सन्तकबीरनगर – हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लगी, तेज धुआं निकलता देख कार सवार गाड़ी से उतरे, देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई , लोगों ने तत्काल पुलिस,दमकल को सूचना दी, फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ, खलीलाबाद शहर के नेदुला के पास का मामला
➡प्रयागराज – कार पार्किंग को लेकर मारपीट का CCTV, पीड़ित ने धूमनगंज थाना पुलिस को तहरीर दी, वीडियो में 7-8 युवक कार से उतरे, मारपीट की, एक युवक के साथ मारपीट करते दिख रहे दबंग, पीड़ित का मेडिकल करर पुलिस ने केस दर्ज किया
➡झांसी – तेज रफ्तार ट्रक ने हार्वेस्टर में मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत , हार्वेस्टर को 30 मीटर तक घसीट ले गया ट्रक, तीसरा साथी चमन गंभीर रूप से घायल है, पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू की, रक्सा थाना क्षेत्र के डोंगरी पुल के पास हादसा
➡सीतापुर- ग्रामीण अंचल में लगी पुलिस की पाठशाला, महिलाओं को सुरक्षा,स्वावलंबन का सिखाया पाठ, महिला अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, एसपी के निर्देश पर आयोजित हुई पाठशाला, खैराबाद, संदना,कोतवाली देहात में हुआ आयोजन
➡मथुरा – SOG और मग्गोर्रा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, मुठभेड़ में 7 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट किया, जवाबी कार्रवाई में 4 बदमाशों के पैर में लगी गोली, मग्गोर्रा थाना क्षेत्र के संत आश्रम के समीप मुठभेड़, भारी मात्रा में असलहा और कारतूस बरामद हुए, बदमाशों से 3 लाख कैश,अन्य उपकरण बरामद
➡लखनऊ- विंध्य-बुंदेलखंड में हर घर नल से जल का संकल्प, फेज-2 की 90% परियोजनाएं दिसंबर तक होंगी पूर्ण, मुख्यमंत्री ने तय की फेजवार कार्यों की डेडलाइन, तय समयसीमा तक लगाना होगा नल कनेक्शन , फील्ड में कार्य कर रही एजेंसियों से CM का संवाद, समयसीमा और गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान-सीएम, 1.98 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला नल कनेक्शन, नोडल अधिकारियों ने 147 योजनाओं का निरीक्षण किया
➡सीतापुर- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दौरा कल,. शस्त्र एवं शास्त्र पूजन समारोह में होंगे शामिल, दोपहर 1 बजे सिधौली गोपालपुर पहुंचेंगे ब्रजभूषण
➡झांसी- शताब्दी बस की टक्कर से व्यक्ति की मौत, बस ड्राइवर टक्कर मारकर मौके से फरार हुआ, परिजनों ने मोंठ थाना पुलिस को दी तहरीर, झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
➡कुशीनगर- पेड़ पर लिपटा अजगर देख इलाके में हड़कंप, सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू , कप्तानगंज CHC की बाउंड्री वॉल का मामला
➡कौशाम्बी – अज्ञात वाहन नें बाइक सवारों को मारी टक्कर , हादसे में युवत की मौत, व्यक्ति गंभीर घायल, PCS एग्जाम देने मोहनलालगंज गई थी युवती , एग्जाम देकर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, कड़ाधाम थाना के औरेनी मोड़ के पास हादसा
➡सीतापुर- मंत्री संजय कुमार निषाद का सीतापुर दौरा कल, दोपहर 12 बजे DM,SP,अफसरों के साथ करेंगे बैठक, निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ होगी बैठक, 1.30 बजे खैराबाद में मत्स्य पालकों के साथ बैठक , शाम 7.30 बजे लखीमपुर के लिए करेंगे प्रस्थान
➡बागप- दीपावली को लेकर ASP ने मंदिर का किया निरीक्षण, चकबंदी देवता मंदिर मेले की सुरक्षा का लिया जायजा, सीसीटीवी कैमरे चेक कर अधिकारियों को दिए निर्देश , पुलिस को चौकसी बरतने के सख्त निर्देश दिए गए