उत्तरप्रदेश
Trending

अभी तक की बड़ी खबरें……………….* 18.11.2024

➡लखनऊ- कलेक्ट्रेट में विधवा पेंशन के लिए ठोकर खा रही महिलाएं, साल साल भर से खाते में नहीं पहुंची विधवा पेंशन , कई बार चक्कर लगाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं, बीमार महिलाएं विधवा पेंशन के लिए चक्कर काट रही हैं , बुजुर्ग महिलाएं कलेक्ट्रेट में वृद्धा पेंशन भेजने की लगा रही गुहार, NPCI के पोर्टल पर डीबीटी अपडेट न होने के चलते आ रही समस्या , 56000 के करीब महिलाओं की ज़िला प्रशासन लगाता है विधवा पेंशन , तीन महीने पर 3000 हजार खाते में जाती है विधवा पेंशन , प्रतिमाह एक हजार के हिसाब से विधवा पेंशन बनती है

➡अमरोहा-बाइक सवार 3 छात्रों को कार ने मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत दो लोग घायल, घायल छात्रों को CHC गजरौला में कराया भर्ती,बीएससी के छात्र परीक्षा देने जा रहे थे सिंभावली , छात्र की मौत से परिवार में मचा कोहराम , हसनपुर कोतवाली के मनौटा चौकी क्षेत्र की घटना

➡झांसी- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने का मामला , झांसी अग्निकांड में एक और नवजात की मौत, अग्निकांड में मृतकों की संख्या 12 पहुंची, मौके पर 11 नवजात शिशुओं की हुई थी मौतें, झांसी के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था उपचार

➡बदायूं – युवक की हत्या से इलाके में मची सनसनी, गले में फंदा, मुंह में कपड़ा ठूसा मिला शव, चारपाई पर खून से लथपथ मिला युवक का शव, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम, परिजनों ने दोस्त पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, हजरतपुर थाना क्षेत्र के बक्सेना गांव में हत्या

➡बाराबंकी – तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर सुरक्षित, सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में पलटी, सब्जियां लाद कर महाराष्ट्र से नेपाल जा रही थी ट्रक, पलटने से ट्रक में लदी लाखों की हरी सब्जियां बिखरीं, कोतवाली बदोसराय के मेला रायगंज का मामला

➡कानपुर- ढाई साल की बच्ची के लगी गोली, हुई मौत,प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम,बीते दिन गोली से घायल हुई थी बच्ची,पिता ने देसी तमंचे से की थी फायरिंग, कल्याणपुर पुलिस ने पिता को लिया हिरासत में,गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा,बच्ची की बुआ की आज है शादी, घर में मातम, बच्ची की मां का हुआ रो-रो कर बुरा हाल,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के IIT चौकी का मामला

➡प्रयागराज- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक खत्म, प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक, आज से कुंभ मेला क्षेत्र में जमीन का होगा आवंटन, थोड़ी देर बाद कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे साधु संत, साधु संतों ने जमीन, सुविधा बढ़ाए जाने की रखी थी मांग, मेला प्रशासन ने अखाड़े के संतो की मांगे मान ली, आज से अखाड़ी के जमीन का शुरू हो जाएगा वितरण, परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पूरी की अध्यक्षता में हुई बैठक,, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में हुई बैठक

➡रुड़की- दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर फिर सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे पर पलटा, दोनों घायलों को पहुंचाया सिविल अस्पताल, हादसे में ट्रक चालक व परिचालक हुए घायल, मुजफ्फरनगर से स्क्रैप लेकर सिडकुल जा रहा था ट्रक ,पुलिस,फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर किया रेस्क्यू, रुड़की के मंगलौर हाईवे के पास की घटना

➡कौशाम्बी- अनियंत्रित ई-रिक्शा खाई में जा पलटा , ई-रिक्शा पलटने से व्यक्ति गंभीर घायल , सब्जी लादकर धाता जा रहा था घायल व्यक्ति, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया , सैनी थाना क्षेत्र के धमावा नदी के पास की घटना

➡एटा- संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का मिला शव, बेड पर पड़ा मिला शव,गले पर रस्सी का निशान, घटना की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, मृतका के ताऊ का ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, पति शराब पीने का आदी, पत्नी करती थी विरोध, 6 माह पूर्व गांव मऊअट में राजकुमार से हुई थी शादी, एटा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मऊअट का मामला.

➡आगरा – सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में आगरा शामिल , आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंचा , बढ़ते प्रदूषण को लेकर नगर निगम, प्रदूषण विभाग अलर्ट , स्प्रिंकलर मशीन से जगह-जगह कराया जा रहा छिड़काव, जहां हो रहे भवन निर्माण वहां एडवाइजरी की गई जारी, ग्रीन नेट जाली लगाने, पानी के छिड़काव के निर्देश, एडवाइजरी का पालन ना करने वालों पर लगेगा जुर्माना.

➡रायबरेली- रायबरेली में सिपाही का रिश्वतखोरी मामला, कांग्रेस ने मामले में फेसबुक पर किया पोस्ट, 3 हज़ार लेने के बाद सिपाही का नहीं भरा पेट, कोतवाल साहब का भी कट है शामिल-यूपी कांग्रेस, पूरी चेन है चौकी से थाने फिर जिले और जिले से प्रदेश तक

➡अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी कार, 4 घायल, वाराणसी से गोंडा जा रहे थे कार सवार, कोतवाली बीकापुर के चांदपुर के पास हादसा

➡पीलीभीत- नाश्ते के पैसे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोगों में जूता-चप्पल, डंडों से सरेआम पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, मारपीट में पुरुष,महिला शामिल चाय की दुकान पर बवाल, वायरल वीडियो के आधार जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, थाना बरखेड़ा इलाके के बजाज चीनी मिल के बाहर का मामला.

➡मुरादाबाद- युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर देसी बमों से हमला, दबंगों की बमबाजी से 4 घायल, मोहल्ले में अफरा-तफरी, बमबाजी में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, दो दबंगों पर है बमबाजी करने का आरोप,. मझोला थाना क्षेत्र के रामेश्वर कॉलोनी की घटना

➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC के पूर्व जज जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन , 88 साल की उम्र में प्रयागराज में हुआ निधन , पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे गिरिधर मालवीय , महामना मदन मोहन मालवीय के पौत्र थे जस्टिस गिरिधर मालवीय, लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक भी थे , 1988 से 1998 तक इलाहाबाद HC में जज के तौर पर कार्यरत थे , प्रयागराज के जॉर्ज टाउन इलाके में स्थित आवास पर हुआ निधन , उनका जन्म 14 नवंबर 1936 को वाराणसी में हुआ था, जॉर्ज टाउन स्थित आवास से ही निकलेगी उनकी अंतिम यात्रा.


Related Articles

Back to top button