उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 9:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 29.05.2025

➡हापुड़-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन ढेर,UPSTF और दिल्ली पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन,हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में शार्प शूटर संग मुठभेड़,नवीन-लॉरेंस के करीबी हाशिम बाबा संग करता था अपराध,गंभीर घायल शूटर अस्पताल में मृत घोषित ,बदमाश नवीन कुमार लोनी गाजियाबाद का निवासी ,हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, डकैती व मकोका के केस ,बदमाश नवीन पर 20 केस दिल्ली और यूपी में दर्ज ,दिल्ली के दो केस में कोर्ट से सजा भी हो चुकी ,मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि आज,प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि,सुबह 9.30 बजे विधान भवन के सामने कार्यक्रम,यूपी सरकार एवं MONASH यूनिवर्सिटी के मध्य MOU हस्ताक्षर,हस्ताक्षर कार्यक्रम में सम्मलित होंगे मुख्यमंत्री योगी,सुबह 10.30 कालिदास मार्ग में कार्यक्रम ,अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम,RML विवि सभागार में आज आयोजित होगा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल,राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष भी शामिल होंगे,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे,‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ का शुभारंभ आज,15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की आज होगी शुरुआत,CM योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे,75 जनपदों में कृषि वैज्ञानिकों-किसानों के बीच संवाद,आधुनिक तकनीक, ड्रोन, प्राकृतिक खेती पर रहेगा जोर,सुबह 11.30 बजे लोक भवन सभागार में कार्यक्रम

➡लखनऊ-पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़,आलमबाग बस स्टैंड पर कंडक्टर संग की थी लूट,जवाबी कार्रवाई में लुटेरा गौरव हुआ घायल,अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरा शुभम फरार,अवैध तमंचा, ज़िंदा कारतूस, बाइक बरामद,आलमबाग पुलिस संग लुटेरों की मुठभेड़

➡मेरठ -सपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी के विधायकों को कहा “चोर”,सपा के कई बड़े नेताओं के नाम लेकर भी चोर कहा,कई पार्टी नेताओं को दिल्ली, लखनऊ वाला बताया,समीक्षा बैठक में विधायकों के ना आने से बिफरे थे,सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने बैठक में की टिप्पणी,चौधरी ने खुद को गैरहाजिरों से बड़ा समाजवादी कहा,सपा नेता जुगल किशोर समीक्षा के लिए मेरठ आये थे

➡वाराणसी-वाराणसी पहुंचे रिलायंस जियो के अध्यक्ष आकाश अंबानी,बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया पूजन,आकाश अंबानी ने मां गंगा की पूजा की,आचार्यों ने करवाई वैदिक मंत्रोच्चारण से मां गंगा की पूजा

➡सीतापुर-चलती पिकअप बनी अचानक आग का गोला,ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान,आग की चपेट में आकर वाहन जलकर राख,जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡सिद्धार्थनगर-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दौरा आज,10.05 बजे पुलिस लाइन, सिद्धार्थनगर पहुंचेंगे,कपिलवस्तु स्थित म्यूजियम,स्तूप का करेंगे भ्रमण,BSA ग्राउंड में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

➡लखनऊ-कांग्रेस कार्यालय में संगठन सृजन कार्यशाला आज,यूपी अध्यक्ष अजय राय कार्यक्रम में संबोधित करेंगे,विधायक आराधना मिश्रा मोना भी सम्बोधित करेंगी

➡लखनऊ-पीएनसी के काम के दौरान सड़क पर गड्ढा ,ठेकेदार की लापरवाही से कार गड्ढे में गिरी,मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवार दो लोगों को निकाला,बंथरा बाजार में पीएनसी का चल रहा काम

➡बुलंदशहर-समय होने के बाद भी शराब की बिक्री,10 बजे बाद भी बेची जा रही शराब,खुर्जा रोड़वेज बस अड्डे का मामला

➡इटावा-15 दिनों के बाद पर्यटकों के लिए खुशखबरी,29 मई से फिर से खोला जाएगा इटावा सफारी पार्क,एवियन इंफ्यूएंजा बीमारी से बचाव के लिए उठाया था कदम,आज सुबह 6 बजे से पर्यटक कर सकेंगे पार्क का दीदार,इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक ने दी जानकारी

➡फतेहपुर -एसपी अनूप सिंह निर्देश पर पैदल गस्त,पुलिस कर्मियों की अपने क्षेत्र में पैदल गस्त,सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने गस्त किया,संदिग्धों से पूछताछ कर वाहनों की चेकिंग की

➡अपडेट मैनपुरी -दो कारों के टकराने के बाद तीसरी कार भी टकराई,2 लोगों की मौत, 6 लोग गंभीर घायल,सभी घायल बेवर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर,गंभीर घायलों को सैफ़ई मेडिकल कालेज किया रेफर ,घटनास्थल पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे,थाना बेबरक्षेत्र के बेवर कुसमरा मार्ग की घटना

➡औरैया-मां की दवा लेने जा रहे युवक को मारी गोली,युवक के सर को छूकर निकली गोली, घायल,अछल्दा सीएचसी में कराया गया भर्ती,अछल्दा घाना क्षेत्र का है पूरा मामला

➡कुशीनगर -गला काटकर व्यक्ति की निर्मम हत्या,सीएचसी कसया पर रामचंद्र को परिजन लाए,पहले से मृत था 65 वर्षीय रामचंद्र गुप्ता- डॉक्टर ,पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में जुटी,कसया थानाक्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई नगर का मामला

➡बहराइच-ट्रैक्टर ट्राली से बाइक की जोरदार टक्कर,हादसे में बाइक चालक की मौत, दूसरा घायल,घायल व्यक्ति का चल रहा है इलाज,पयागपुर थानाक्षेत्र के सुखईपुरवा गांव की घटना

➡कन्नौज-सपा जिलाध्यक्ष ने छिबरामऊ सीट का प्रत्याशी किया तय,कलीम खान ने मंच से प्रत्याशी घोषित किया,पार्टी के अन्य नेताओं ने बयान से किया किनारा ,ठठिया क्षेत्र में चल रहा था धरना प्रदर्शन

➡कन्नौज -जानलेवा हमले के मामले का आरोपी गिरफ्तार ,10 साल से कोर्ट में गैरहाजिर चल रहा था वारंटी,विशुनगढ़ थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने की गिरफ्तारी,गिरफ्तार वारंटी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी

➡कन्नौज -सलहज की हत्या में शामिल युवक गिरफ्तार,हत्यारोपी ठठिया के बांकी गांव का सुरेंद्र,पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर उगलवाई थी सच्चाई

➡कन्नौज -शादी का झांसा दे युवती का यौन शोषण का मामला,मामले के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गिरफ्त में आया सौरिख के एक गांव का डंपी,सदर कोतवाली प्रभारी ने आरोपी को किया गिरफ्तार

➡रायबरेली-वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,नाबालिक के अपहरण का लगा था आरोप,साई नदी के पुल के पास से किया गया गिरफ्तार,शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

➡अमेठी-जिले में नहीं थम रहा है नशे का कारोबार,पुलिस चेकिंग के दौरान दो शातिर गिरफ्तार,अलग अलग स्थानों से 135 ग्राम स्मैक बरामद,13 लाख 5 हजार रूपए है स्मैक की कीमत,तिलोई सर्किल की फुरसतगंज, मोहनगंज की घटना

➡सहारनपुर -चमारी खेड़ा टोल पर हंगामे का मामला,हंगामा करने वाले यूनियन 84 कार्यकर्ताओ पर FIR,भाकियू तोमर के 14 नामजदों पर एफआईआर,70 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज,थाना फतेहपुर क्षेत्र के चमारी खेड़ा टोल का मामला

➡कन्नौज -प्रदर्शनी मेले में अवैध वसूली का खेलवाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली,तिर्वा कस्बे के डीएन कॉलेज मैदान का मामला

➡दिल्ली-आज से 2 दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर अमित शाह,गृह मंत्री अमित शाह आज से 2 दिन दौरे पर रहेंगे,सीमा के हालात का जायजा लेंगे गृह मंत्री अमित शाह,पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से मिलेंगे गृह मंत्री शाह,जम्मू में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे अमित शाह

➡दिल्ली-राजस्थान में आज होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित की गई,केंद्र से अनुमति लेकर बाद में नई तारीख घोषित होगी,गृह विभाग से मॉक ड्रिल स्थगित करने का आदेश जारी

Related Articles

Back to top button