उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30बजे तक की बड़ी खबरें………………. 26.09.2024

➡लखनऊ-लिफ्ट की मरम्मत में लापरवाही पर होगी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाली कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुधारने के दिये निर्देश, झांसी में लिफ्ट की व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश, झांसी मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट की व्यवस्थाएं सुधारें
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का मामला, झांसी मेडिकल कॉलेज में 9 माह से खराब पड़ीं लिफ्ट , खराब पड़ीं 5 लिफ्टों को जल्द ही ठीक कराई जायेंगी, झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ होगी जांच-ब्रजेश पाठक, आजमगढ़ में नर्सिंग होम को झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान, आजमगढ़ सीएमओ को मामले की जांच के निर्देश दिये, वाराणसी के कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल, एमसीएच विंग की दिक्कतें दूर होंगी, रिपोर्ट तलब, ‘अस्पताल के MCH विंग की अव्यवस्थाएं जल्द दूर होंगी’, ब्रजेश पाठक ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये.

➡जम्मू-कश्मीर – सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, आरएसपुरा में सीएम योगी की जनसभा, कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया – सीएम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना – सीएम योगी, कांग्रेस मंदिर नहीं बनने दे रही थी – सीएम योगी, 500 साल की समस्या अब खत्म हुई- सीएम योगी, कांग्रेस का नाम ही समस्या है – सीएम योगी, रामलला अपने दरबार में विराजमान हैं- सीएम योगी, पीएम के नेतृत्व में देश में विकास हुआ- सीएम योगी, कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर किया – सीएम योगी, BJP ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किया- सीएम, बीजेपी का नाम समाधान है – मुख्यमंत्री योगी, कांग्रेस ने आतंकवाद,नक्सलवाद को बढ़ावा दिया- सीएम, अब पत्थरबाज नहीं दिखाई देते हैं – सीएम योगी, अमरनाथ यात्रा अब सुरक्षित तरीके से संपन्न हो रही- सीएम, PoK जल्द भारत का हिस्सा होगा- सीएम योगी, पाकिस्तान में लोग आटे के लिए परेशान हैं- सीएम योगी, भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन मिल रहा- सीएम

➡लखनऊ – 69000 सहायक शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले का मामला, सुप्रीम कोर्ट में कल आरक्षण के मुद्दे पर होगी सुनवाई, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई, शिक्षक भर्ती में हुआ है 19000 सीटों पर आरक्षण का घोटाला, लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच ने 13 अगस्त को दिया था फैसला, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के पक्ष में दिया था फैसला, फैसले के विरोध में चयनित शिक्षकों ने दाखिल की थी याचिका, सुप्रीम कोर्ट में अपने बचाव में दाखिल की थी याचिका

➡लखनऊ – कुलदीप तिवारी सीनियर डीसीएम उत्तर रेलवे का बयान, कुंभ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयार की योजना-DCM, उत्तर रेलवे की तरफ से तमाम योजनाएं बनाई गईं- DCM, ‘कुंभ में नई-नई तकनीक का सहारा लेगा रेलवे प्रशासन’,‘प्रयागराज स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कंट्रोल करेंगे’,कलर कोड के जरिये भीड़ को कंट्रोल किया जाएगा- DCM, ‘बनारस लखनऊ अयोध्या के यात्रियों को अलग इंतजाम’,‘अलग-अलग कलर बॉक्स में बैठने का इंतजाम किया जाएगा’,स्टेशन परिसर में बनाए जाएंगे अतिरिक्त आरओबी-DCM

➡लखनऊ – डीएम सूर्य पाल गंगवार का अनोखा अंदाज़, पीड़ित किसान से मिलने अचानक घर पहुंचे डीएम, मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग के पास मिलने पहुंचे, कुछ दिन पूर्व आर्थिक सहायता की मांग की थी, डीएम से प्रार्थी ने आर्थिक सहायता की मांग की थी, मुन्ना लाल की खेती जलकर नष्ट हो गई थी, डीएम ने 30 हजार की सहायता राशि दी थी

➡लखनऊ – सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने किया दान, राजेश्वर सिंह ने वृद्ध आश्रम में किया 10 लाख का दान, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर स्थित वृद्धाश्रम पहुंचे, राजेश्वर सिंह ने तमाम वृद्धजनों का लिया हाल-चाल, तमाम वृद्धजनों को वस्त्र,खाने-पीने का सामान दिया, बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह का बयान, यहां तमाम वृद्धजन माता-पिता तुल्य है-राजेश्वर, यह बहुत ही अच्छा वृद्ध आश्रम है-राजेश्वर सिंह, यहां के वृद्धजन मुझे बहुत मानते हैं-राजेश्वर सिंह

➡लखनऊ – पीजीआई की महिला डॉक्टर से फ्रॉड का मामला, एसोसिएट महिला प्रोफेसर के साथ हुआ था फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग कर पौने 3 करोड़ का फ्रॉड हुआ था, साइबर टीम ने दो और साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

➡मिर्जापुर – स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री महाराज, सक्तेशगढ़ स्थित आश्रम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री महाराज, स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, स्वामी अड़गड़ानंद महाराज से प्रवचन सुन रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री, सत्संग समाप्त होने पर निकलेंगे बागेश्वर धाम सरकार

➡अमेठी – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ ने भरी हुंकार, हजारों की संख्या में शिक्षक संगठनों ने किया मार्च, विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक निकाली बाइक रैली, हजारों की संख्या में शिक्षकों ने रैली में किया प्रतिभाग, UPS , NPS के विरोध में निकला शिक्षकों का जन सैलाब, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा

➡जालौन – आधार कार्ड संशोधन कराने गई महिला ने काटा हंगामा, आधार कार्ड में संशोधन के लिए चक्कर काट रही थी महिला, संशोधन न होने पर महिला ने पोस्ट ऑफिस में काटा हंगामा, बाइक से भाग रहे पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों पर महिला ने फेंका पत्थर, उरई कोतवाली क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस का मामला

➡कुशीनगर -सपा नेता मोहम्मद रफी खान उर्फ बबलू पर एक और मुकदमा, IPC की धारा 147,323, 379, 504, 506,452,427 में मुकदमा, न्यायिक मजिस्ट्रेट कसया के आदेश पर दर्ज केस, दबंगई कर बांस काट कर उठा ले जाने के मामले में केस , नकली नोट के गिरोह के साथ रफी की हुई थी गिरफ्तारी , सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है रफी खान उर्फ बब्लू, 5 लाख 92 हजार की नकली करेंसी हो चुकी है बरामद , 10 तमंचा , 30 कारतूस और 4 सुतली बम हुआ था बरामद

➡मुरादाबाद-प्रदूषण नियंत्रण विभाग में सामने आया बड़ा खेल, NGT द्वारा दिए गए थे 63 भट्ठों को बंद करने के आदेश, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी का खेल, आशुतोष चौहान ने कागजों में बंद करा डाले ईंट भट्ठे, फाइलों में बंद सभी 63 ईंट भट्टों में बन रही थी ईंटें, NGT को भी ईंट भट्ठों के बंद होने की भेजी गई झूठी रिपोर्ट, सरकारी विभागों को भी की गई ईटों की सप्लाई, डीएम द्वारा करवाई गई आंतरिक जांच में खुलासा

➡अयोध्या-पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला का किया दर्शन पूजन, सुनील गावस्कर ने चंपत राय से की मुलाकात, सुनील गावस्कर ने मंदिर निर्माण के बारे में ली जानकारी

➡मऊ-सपा घोसी सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की धमकी , अनजान नंबर से आए कॉल पर मिली धमकी , धमकी मिलने के बाद सपा सांसद ने पुलिस को दी गई तहरीर , अज्ञात फोन करने वाले की जांच कर रही पुलिस, मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला

➡आगरा -तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का मामला, आगरा के कैलाश मंदिर के बाहर प्रसाद में मिलावट की शिकायत, महंत ने लगाया आरोप, कार्रवाई न होने पर धरने की चेतावनी, प्रसाद के रूप में बिकने वाले मिल्क केक में मिलावट का आरोप, सूजी मिलाकर बिक जा रहा मिल्ककेक, प्रसाद खाने से टूट जाता व्रत , प्रसाद के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ हो रहा धोखा, सिर्फ दूध खोए से ही बनाया जा सकता मिल्क केक , तिरुपति मंदिर की तरह कैलाश मंदिर पर श्रद्धालुओं के साथ धोखा

➡लखीमपुर-पॉक्सो की स्पेशल कोर्ट ने सज़ा का किया एलान , छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट के तहत दो आरोपियों को सज़ा दी, आरोपी बलराम सिंह, मनोज सिंह को 5-5 साल की सजा, सात हजार जुर्माना और 10 हज़ार पीड़िता को देने के आदेश, पॉक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक ने दी जानकारी

➡प्रतापगढ़ – सांसद अमरपाल मौर्य ने ऑटो चालकों को दिलाई सदस्यता, ऑटो में बैठकर चालकों से अन्य को जोड़ने की अपील की, 2681 बूथों पर नए सदस्य बनाकर भाजपा ने बनाया कीर्तिमान, सांसद का ऑटो में बैठकर सदस्यता दिलाने का फोटो वायरल, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा अभियान में जुटे

➡मऊ – घोसी सांसद राजीव राय को मिली जान से मारने की धमकी, अज्ञात कॉल नम्बर से मिली जान से मारने की धमकी, शहर कोतवाली में गंभीर धारा मुकदमा दर्ज

➡अमरोहा – स्कूल में तिलक कलावा न लगाने का मामला, AKG इंटर कॉलेज की अध्यापिका आरती निलंबित, तिलक कलावा न लगाने का दिया था फरमान, DIOS ने प्रबंधक को जांच कर कार्रवाई का दिया था आदेश, प्रबंधक ने की निलंबन की कार्रवाई, टीम करेगी जांच, AKG इंटर कालेज जलालपुर धना का मामला

➡बरेली – पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों में निकाला मार्च, पेंशन बहाली को लेकर हजारों कर्मचारी उतरे सड़कों पर, पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने की नारेबाजी, दामोदर स्वरूप पार्क से कलक्ट्रेट तक निकाला मार्च, मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

➡️ अयोध्या। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के बैनर तले कर्मचारियों ने निकाला मार्च,भारी संख्या में कई संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

➡️अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रदेशीय संगठन के आह्वाहन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मण्डल अयोध्या के प्रांगण में एक दिवसीय धरना संपन्न।धरने का मुख्य उदेश्य शासन स्तर पर बनी सहमति मांगो का शासनादेश निर्गत करने के साथ साथ 19 बिंदुओं की प्रमुख मांगो का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या का सौंपा गया।ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से शिव बहादुर प्रदेश संघठन मंत्री,शिव पुजारी प्रदेश सह संयोजक,आशीष श्रीवास्तव प्रदेशीय संघठन मंत्री, संतोष गुप्ता मंडलीय अध्यक्ष, अजय कुमार सिंह मंडलीय महामंत्री, अभिषेक शर्मा मंडलीय कोषाध्यक्ष, अवधेश प्रताप शुक्ला जिलाध्यक्ष, देश दीपांकर श्रीवास्तव जिला मंत्री,विजय कुमार यादव जिला कोषाध्यक्ष,विपुल पाण्डेय, कमल श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी,विक्रांत वर्मा,अरुण कुमार ओझा,राम जी वर्मा,ज्ञान सिंह,घनश्याम भारती , अमरजीत सिंह,नंद कुमार,ओम प्रकाश,अजय कुमार सिंह,अशोक सिंह, करुनाकर तिवारी,सुरेंद्र कुमार,वीना,अमित पांडेय, विवेक कुमार,शिव कुमार पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

➡दिल्ली – उत्तर प्रदेश और हरियाणा में ईडी की कार्रवाई, एल्विश और फाजिलपुरिया पर ईडी का एक्शन, यूट्यूबर एल्विश यादव पर ईडी की कार्रवाई, ईडी ने एल्विश यादव की संपत्ति जब्त की, सिंगर फाजिलपुरिया की संपत्ति की जब्त, ईडी ने अटैच की एल्विश,फाजिलपुरिया की प्रॉपर्टी, ईडी ने कुछ बैंक खातों को भी सीज किया

➡दिल्ली – झारखंड भाजपा की परिवर्तन यात्रा जारी, परिवर्तन यात्राओं का समापन 2 अक्टूबर को होगा, हजारीबाग में समापन सभा का होगा आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी समापन सभा को करेंगे संबोधित, झारखंड चुनाव को लेकर पीएम की पहली रैली

➡दिल्ली – मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने लिखी चिट्ठी, स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने सभी राज्यों को लिखी

Related Articles

Back to top button