उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…. 10.07.2024

➡लखनऊ – दिल्ली में कल हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप की अहम बैठक, लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर को मिली NPG की मंजूरी, लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का जल्द होगा निर्माण, चारबाग से वसंतकुंज के बीच मेट्रो कोरिडोर प्रस्तावित, यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा ,‘ईस्ट वेस्ट मेट्रो कोरिडोर परिवहन के लिए बेहद अहम’

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री ने ‘सम्भव’ पोर्टल के तहत जनसुनवाई की, जनसुनवाई में 13 समस्याओं का मौके पर समाधान कराया, सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाएं-मंत्री, नाले-नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं-मंत्री, जलभराव व फ्लडिंग की समस्या संबंधी जानकारी अवगत कराएं, समस्या संबंधी जानकारी मुख्यालय को तत्काल अवगत कराएं.

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, उन्नाव में बेहद दुखद घटना हुई है- संजय निषाद, बसों में डिवाइस लगनी चाहिए- संजय निषाद, ऐसे हादसों पर रोक लगनी चाहिए- संजय निषाद, आज राष्ट्रीय मछुआरा दिवस है- संजय निषाद, बाढ़ में सुरक्षित स्थानों पर रहे लोग- संजय निषाद, सरकार ने बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी की है-संजय, राहत बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं- संजय निषाद

➡लखनऊ – शहर की सीवर लाइन सफाई के लिए खरीदेंगे मशीन, सफाई के लिए नगर निगम जल्द खरीदेगा नई मशीनें, नगर निगम के इंजीनियर डेनमार्क में मशीनों का देखेंगे डेमो, डेमो देखने के बाद होगी मशीनों की खरीद, लखनऊ में स्वेच इंडिया कंपनी कर रही है सफाई.

➡लखनऊ-कई क्षेत्रों में ध्वस्तीकरण को लेकर बुलाई गई बैठक, पंतनगर, रहीमनगर के स्थानीय निवासियों ने की बैठक, इंद्रप्रस्थ,अबरार नगर के स्थानीय निवासियों ने की बैठक, बैठक में सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद रहे, मीटिंग में चार गुना मुआवजा लेने की मांग की गई.

➡चित्रकूट – भरतकूप के गोंडा में रहने वाले ग्रामीणों का जीना मुश्किल, पहाड़ पर 4 इंची अवैध ब्लास्टिंग, लोगों को घरों में दरार, मल्होत्रा कंपनी और मेसर्स RJHM का गांव में आतंक, खनन माफियाओं के आतंक से ग्रामीण रोने को मजबूर, प्रशासन, खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध ब्लास्टिंग, खनन माफिया अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा पर एक्शन नहीं, रात में अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर लोगों के घरों पर गिरते हैं, अवैध ब्लास्टिंग में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है, प्रशासन के पास तमाम शिकायतें लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक, स्थानीय पुलिस का इन खनन माफियाओं को खुला संरक्षण, अभिषेक कुमार, रज्जन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, भरतकूप थाना क्षेत्र के गोंडा गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे.

➡बलिया- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान,उन्नाव सड़क दुर्घटना पर परिवहन मंत्री का बयान,अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस दिया जाएगा-मंत्री,यूपी में जिस रूट से गाड़ी चलती थी- दयाशंकर,उन सभी जिलों के अधिकारियों को नोटिस दिया जाएगा,किसी अधिकारी की अगर संलिप्त पाई जाती है- दयाशंकर,तो उनको भी सजा दी जाएगी- मंत्री दयाशंकर सिंह,गाड़ी मालिक पर भी FIR दर्ज होगी- दयाशंकर सिंह.

➡सीतापुर – भाई-भतीजे ने बुजुर्ग का अपहरण कर उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद नदी में फेंका शव, पुलिस तलाश में जुटी, बैंक में पैसा जमा करने के लिए घर से निकला था मृतक, पत्नी की मौत के बाद से रिश्तेदारों के साथ रह रहा था, संपत्ति लालच में भाई-भतीजे पर हत्या करने का आरोप, तालगांव थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की घटना

➡सैफई – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP की स्मार्ट सिटी देख लीजिए, जलभराव है- अखिलेश, हर जगह जलभराव और गंदगी है – अखिलेश यादव, स्वास्थ्य सेवाएं भी उसी तरह से बेकार हो गईं- अखिलेश, केंद्र सरकार पर भी अखिलेश यादव ने हमला बोला, चीन के सवाल पर सरकार कुछ बोलती नहीं- अखिलेश, बड़े पैमाने पर जमीन कब्जा हो गई है – अखिलेश

➡झांसी- लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही पत्नी ने पति को छोड़ा, 2 साल पहले मैंने रिचा से शादी की थी- पति विश्वकर्मा, लेखपाल बनते ही पत्नी रिचा ने किनारा कर लिया-पति, 6 फरवरी 2022 में दोनों ने कोर्ट में शादी की थी, पति ने DM को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया.

➡शाहजहांपुर – शहर में बाढ़ से हालात बिगड़े,सेना को बुलाया गया, सेना के जवान लोगों का कर रहे हैं रेस्क्यू, शहर में पीएसी की बचाव टीम भी पहुंची, जलभराव से मकानों की छतों पर बैठे हैं लोग, शहर के कई रास्तों के ऊपर पहुंचा बाढ़ का पानी, बाढ़ को लेकर नदियों के आसपास का हाहाकार

➡इटावा – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये लोग झूठ से सरकार चलाना चाहते हैं- अखिलेश, जनता बेरोजगारी, महंगाई से परेशान- अखिलेश यादव, ‘महंगाई के मुद्दे से सरकार ध्यान भटका रही- अखिलेश, हाथरस घटना में सरकार की नाकामी रही- अखिलेश, ‘इसलिए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी’

➡मिर्जापुर – पीएचसी में जला दी गई जिंक सल्फेट की दवा, बच्चों को दी जाती हैं जिंक सल्फेट 20MG की दवा, बच्चों के दस्त होने पर दी जाती है जिंक सल्फेट की दवा, सीखड़ के मंगरहा MOIC नीलेश कुशवाहा ने कहा, जिंक सल्फेट की एक सीरीज की खराब थी दवा, मंगरहा पीएचसी पर जलाई गई कुछ पुरानी,नई दवा

➡कासगंज – बाढ़ की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजाम, बाढ़ के इंतजामों का अलीगढ़ मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, पटियाली तहसील क्षेत्र के बरौना गांव का निरीक्षण किया, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के कार्यों का विरोध किया, मंडलायुक्त के सामने निर्माण कार्यों का विरोध किया, ग्रामीणों ने मंडलायुक्त से गांव में पक्का बांध की मांग की

➡बदायूं – दुल्हन करती रहीं दूल्हे का इंतजार, बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा , घोड़ा, बुग्गी, बैंड बाजे पहुंचे दुल्हन के घर, लेकिन नहीं पहुंचा दूल्हा, दहेज की अतिरिक्त डिमांड पूरी न होने के चलते नहीं पहुंचा दल्हा, लड़की के परिजनों ने थाना पुलिस से पूरे मामले क़ी शिकायत की, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर केथोली गांव का पूरा मामला

➡नोएडा – यमुना का जल स्तर बढ़ने से जिला प्रसाशन,पुलिस अलर्ट, यमुना के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पुलिस का नोटिस, यमुना में स्थित हजारों फार्म हाउस को पुलिस का नोटिस, जल स्तर बढ़ने से पहले सुरक्षित जगह पर जाने की अपील, पशुओं, सामान को सुरक्षित जगह पर ले जाने की अपील, पिछले साल हुए नुकसान को देखते हुए पुलिस अलर्ट

➡दिल्ली – बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए तैयारी तेज, युद्धस्तर पर तैयारी कर रही केजरीवाल सरकार, राजस्व मंत्री आतिशी ने लिया तैयारियों का जायजा, मंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया, यमुना बाज़ार,पुराना पुल इलाकों का निरीक्षण किया, सरकार बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार-आतिशी, वर्तमान में यमुना का जलस्तर 202.6 मीटर है-आतिशी, सरकार राहत और बचाव कार्य के लिए तैयार- आतिशी

➡दिल्ली – मंगोलपुरी जी ब्लॉक पहुंचा पुलिस प्रशासन, 35 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पहुंचा प्रशासन, सरकारी जमीन पर बने मंदिर को तोड़ने पहुंचे, पुलिस और लोगों के बीच झड़प देखने को मिला , विरोध के चलते पुलिस मंदिर तोड़े बिना वापस लौटी, दिल्ली के मंगोलपुरी जी ब्लॉक में है मंदिर

➡हरियाणा – जीएमडीए ने विकास कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति, 2887 करोड़ रुपये के बजट को प्रदान की स्वीकृति, सीएम की अध्यक्षता में जीएमडीए की 13वीं बैठक हुई, गुरुग्राम के विकास को और अधिक गति देने के लिए मंजूरी, गति देने के लिए कई प्रमुख परियोजनाओं को मिली मंजूरी, गुरुग्राम में सीसीटीवी नेटवर्क बढ़कर होगा लगभग 14000, जीएमडीए एरिया में चलेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें.

➡रूड़की- पूर्व सीएम हरीश रावत को हिरासत में लिया, पोलिंग बूथ पर जाने का कर रहे थे प्रयास, हरीश रावत की पुलिस के साथ हुई कहासुनी, वोटरों को वोट डालने से रोका गया- रावत, पुलिस के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे, लिब्बरहेडी के पोलिंग बूथ पर जा रहे थे रावतलोकतंत्र की हत्या का हरीश रावत ने लगाया आरोप.

➡रुड़की – कोतवाली में गिरफ्तारी देने पहुंचे कांग्रेसी, चुनाव में धाधंली का लगाया जा रहा आरोप, वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा, एसपी देहात,काजी निजामुद्दीन के बीच कहासुनी, मंगलौर कोतवाली के बाहर रोके गए कांग्रेसी , कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे, थाने पर धरने पर बैठे कांग्रेसी पदाधिकारी, मंगलौर चौकी पर भी गंभीर आरोप लगाए, रूड़की के मंगलौर कोतवाली का मामला.

Related Articles

Back to top button