
➡लखनऊ-सीएम योगी ने ओलंपिक पदक विजेता को बधाई दी, पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने पहला पदक दिलाया-CM, उनकी यह जीत असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणा है-CM, सीएम योगी ने दी स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं, विजय का यह क्रम अनवरत जारी रहे-CM योगी.
➡लखनऊ-सीएम योगी की बीसी सखियों ने किया कमाल, 72 करोड़ से अधिक कमा कर पेश की मिसाल, अब तक 27 हजार करोड़ की धनराशि का ट्रांसजेक्शन , ग्राम समाज की रीढ़ बनकर उभरीं बीसी सखियां , सुल्तानपुर की बीसी सखी प्रियंका मौर्या ने किया कमाल, प्रियंका मौर्या 15 लाख से अधिक का कमाया कमीशन, योजना ने यूपी की महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर
➡लखनऊ-राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है-सुधांशु, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार जन समर्थन’, ‘ये अवसर 60 साल के बाद भारतीय इतिहास में आया’, मूलभूत ढांचे के लिए इस बजट में प्रावधान-सुधांशु, ‘रोजगार परख व्यवस्था को सुनिश्चित करने की व्यवस्था’, प्रोडक्शन में सबसे बड़ा चेंज डिफेंस में हुआ है-सुधांशु.
➡लखनऊ-राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का सपा पर हमला, इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है- सुधांशु, सपा सरकार में पहले यूपी में कट्टे बनते थे-सुधांशु, ‘अब मिसाइलें बन रही,सबसे ज्यादा NH भारत में है’ , बीजेपी में कोई खींचतान नहीं,देखने का फेर है-सुधांशु.
➡लखनऊ-राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का सपा पर हमला, इनकी कथनी और करनी में भारी अंतर है- सुधांशु, सपा सरकार में पहले यूपी में कट्टे बनते थे-सुधांशु, ‘अब मिसाइलें बन रही,सबसे ज्यादा NH भारत में है’, बीजेपी में कोई खींचतान नहीं,देखने का फेर है-सुधांशु.
➡लखनऊ-डिप्टी CM केशव मौर्य ने माता प्रसाद पांडे को बधाई दी, सपा ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया है-केशव , ‘नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडेय जी को बधाई’, उम्मीद है रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे-केशव, ‘अखिलेश यादव जी ने पिछड़ों दलितों को धोखा दिया है’, सपा के PDA का मतलब बहुत बड़ा धोखा है- केशव, भाजपा 2027 में 2017 की विजय दोहराएगी-केशव
➡लखनऊ-माता प्रसाद पांडे को बधाई ने पहुंचे राजा भैया, सपा ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष बनाया, कुंडा विधायक राघुराज प्रसाद बधाई देने पहुंचे, सपा के संसदीय दल के दफ्तर में बधाई देने पहुंचे
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी बधाई, माता प्रसाद पांडेय जी को हार्दिक बधाई-अखिलेश, नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं-अखिलेश , माता प्रसाद पांडेय जी को दीर्घ अनुभव है-अखिलेश, वह विधि और विधि के निर्माण की प्रक्रिया के ज्ञाता हैं, उसका लाभ न केवल सपा विधायकों को मिलेगा-अखिलेश, बल्कि सरकार के मंत्रियों,विधायकों को भी मिलेगा-अखिलेश, ‘आशा है,वह प्रकाश स्तंभ के रूप में सही दिशा दिखाते रहेंगे’.
➡लखनऊ-बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह का सपा पर हमला, काठ की हांडी कितनी बार चढ़ेगी-राजेश्वर सिंह, आज वो सुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं- राजेश्वर, ‘जिनकी सुशासन के Subject में Fees माफ़ थी’, ‘आप भूल गए होंगे पर यूपी की जनता नहीं भूली, ‘जातिवाद,तुष्टिकरण की राजनीति की प्रश्रयदाता सपा है’, ‘दूषित मानसिकता का सरोजनीनगर में स्थान नहीं है’, आपकी सरकार ने रामभक्तों का सीना छलनी कर दिया था, कितनी माताओं की गोद सुनी हुई थी- राजेश्वर सिंह, जब सपा शासनकाल में पुलिस सुरक्षित नहीं थी-राजेश्वर, कुंडा में CO जियाउल हक की नृशंस हत्या हुई थी-राजेश्वर, ‘सपा ने तुष्टिकरण की राजनीति की सारी हदें पार की थी’, ‘योगी जी के सुशासन में अपराधियों की कोई जगह नहीं है’, ‘बंथरा में घटी दुखद घटना से पूरा सरोजनीनगर आहत है’, ‘लापरवाही के दोषी 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया’, ‘घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है’, ‘योगी जी के शासन में कोई अपराधी न बचा है न बचेगा’.
➡लखनऊ-बंथरा में ऋतिक पांडे हत्याकांड का मामला, RLD प्रवक्ता अनिल दुबे पीड़ित परिवार से मिले, मृतक ऋतिक पांडे के परिजनों को सांत्वना दी, परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
➡औरैया- सरकारी जगह पर हो रहे थे अवैध कब्जे, डीएम औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने लिया संज्ञान, अवैध कब्जे को रोकने के लिए पहुंचे तहसीलदार बिधूना, कई दिनों से किया जा रहा था अवैध निर्माण, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला.
➡मिर्जापुर-मझवां उपचुनाव में भीम आर्मी की एंट्री, मझवां के पंडरी जनसभा में पहुंचे सांसद चंद्रशेखर , हमारा गठबंधन आम जनता से है- चंद्रशेखर रावण, जनता उपचुनाव में भी सबक सिखाएगी- चंद्रशेखर , यूपी की जनता को बजट में कुछ नहीं मिला- चंद्रशेखर , ‘केंद्र सरकार ने सबसे बड़ा धोखा यूपी के साथ किया’
➡प्रतापगढ़-राज्य मंत्री बृजेश सिंह प्रतापगढ़ पहुंचे, 2024 के बजट को लेकर अफीम कोठी में की प्रेस वार्ता, गरीब, किसान, महिला को ध्यान में रखकर बजट हुआ पेश, 2.44 लाख करोड़ का आवंटन यूपी के विकास को मिला, 2 इंडस्ट्रियल पार्क उत्तर प्रदेश को मिला- मंत्री बृजेश सिंह, विपक्ष को मुद्दा विहीन बनाने वाला है बजट- राज्य मंत्री
➡वाराणसी-काशी विश्वनाथ में गौरीशंकर स्वरूप का होगा श्रृंगार , 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार होगा, भक्त करेंगे बाबा के विशेष स्वरूप का दर्शन , हर सोमवार को बाबा के अलग स्वरूपों के दर्शन , श्रद्धालुओं की आस्था व सुरक्षा सर्वोपरि-सीएम.
➡दिल्ली-पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल, पीएम मोदी ने मनु भाकर को बधाई दी, ये पदक अविश्वसनीय उपलब्धि- पीएम, देश के लिए मेडल जीतने की खुशी-मनु, मेरा फोकस सिर्फ अच्छे प्रदर्शन पर था-मनु