उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 12.12.2024

➡लखनऊ-एमपी के महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा पहुंचे लखनऊ, पीएम मोदी, सीएम योगी से कम्प्यूटर बाबा ने की मांग, सनातन धर्म और उनके मूल्यों की रक्षा की मांग की, गो माता को ‘राजमाता’ का दर्जा देने की भी मांग की, गाजियाबाद में मीट फैक्ट्रियों का ध्वस्तीकरण हो-बाबा, ऐसे लोगों पर 16 दिसम्बर तक कार्रवाई हो- बाबा, कार्रवाई न होने पर 17 को बड़ा आंदोलन करेंगे-बाबा

➡लखनऊ-आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कर रही योगी सरकार, आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस किए जा रहे, खुद के भवन में संचालित हो रहे हैं आंगनबाड़ी केंद्र, अब तक 13 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बने, 8 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जारी, पढ़ाई सामग्री के साथ स्मार्ट टीवी,AC की भी सुविधा

➡लखनऊ-महाकुम्भ को लेकर तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संभाली कमान, प्रयागराज समेत जिलों में दुरुस्त हो स्वास्थ्य सुविधाएं-ब्रजेश, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग से भी समन्वय स्थापित करें-ब्रजेश, महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना-ब्रजेश

➡लखनऊशक्ति भवन में 14 दिसम्बर को होगी पेंशन अदालत, UPPCL अध्यक्ष आशीष गोयल की पहल पर आयोजन, पेंशनरों,पारिवारिक पेंशनरों की समस्याएं निस्तारित होंगी, शक्ति भवन में निदेशक के नेतृत्व में होगी पेंशन अदालत

➡लखनऊ-नगर निगम के अधिकारियों ने रोड पर करवाया कब्जा, अधिकारियों की गाड़ियां भी सड़क पर खड़ी होती हैं, लालबाग नगर निगम मुख्यालय के बाहर अतिक्रमण, दारुल शफा विधानसभा जाने वाला रास्ता रहता है जाम, होटल संचालक,कार एसेसरीज दुकानों का भी अतिक्रमण

➡लखनऊ-जज शेखर यादव पर सांसद संजय सिंह का बयान, यह देश सभी का है- संजय सिंह, सत्तारूढ़ पार्टी देश को नष्ट करना चाहती है-संजय, ‘कोई व्यक्ति संविधान के खिलाफ नहीं जा सकता है’, जो खिलाफ जाएगा हम आवाज उठाएंगे- संजय सिंह, ‘यह देश किसी एक वर्ग का नहीं,सभी भारतीयों का है’, बेरोजगारी बढ़ रही है, स्कूल-अस्पताल बंद हो रहे-संजय, क्या सत्तारूढ़ पार्टी ने इस पर कभी कुछ कहा? नहीं, कोई भी न्यायधीश यह अधिकार नहीं रखता है-संजय, वह कहे कि देश बहुसंख्यक समुदाय का है- संजय

➡लखनऊ-प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं से वसूली में जुटा बिजली विभाग, प्रीपेड मीटर उपभोक्ता का बनाया 2.05 लाख रुपए का बिल, प्रीपेड मीटर का बिल बिजली उपभोक्ता के घर भेजा गया, प्रीपेड मीटर का लाखों का बिल देख उपभोक्ता हुआ परेशान, हर महीने 500 रूपए का रिचार्ज कराता है उपभोक्ता, राजभवन डिवीजन के क्लाइड रोड पावर हाउस का मामला

➡लखनऊ-डीएम और JCP ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, DM के साथ जिला जज, एडीएम सिटी भी रहे मौजूद, त्रैमासिक निरीक्षण में अफसरों ने बैरकों की तलाशी ली, बंदियों की समस्या सुनी,साफ सफाई के दिए निर्देश, गोसाईगंज थाना क्षेत्र में जिला कारागार का निरीक्षण

➡मुरादाबाद-राष्ट्रपति से सम्मानित होकर गांव पहुंची गार्गी चौधरी, मिलक अमावती की ग्राम प्रधान है गार्गी चौधरी, ग्रामीणों ने किया फूलमालाओं से जोरदार स्वागत, ग्राम प्रधान का मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत, पंचायत भवन में ग्रामीणों से मुलाकात कर किया शुक्रिया अदा, गार्गी चौधरी को मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई, घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए सम्मान, गार्गी को 90 हजार पेड़ लगाए जाने पर किया सम्मानित

➡कानपुर देहात -पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे कानपुर देहात, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत, पैतृक गांव परौंख में सर्वोदय बालिका विद्यालय का शिलान्यास, वृक्षारोपण कर मंच से रामनाथ कोविंद ने किया संबोधित, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से बेटियों को कराई जाएगी तैयारी, आधुनिक तकनीकों से लैस, निःशुल्क मिलेगी शिक्षा, बालिका शिक्षा के लिए तकनीक, परंपरा का अनूठा संगम

➡कानपुर-एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण का आरोप, IIT छात्रा ने ACP पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया आरोप, खुद को अविवाहित बताकर बढ़ाई थी नजदीकियां , ACP के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज, ACP मोहसिन खान पुलिस मुख्यालय लखनऊ अटैच, ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में SIT गठित

➡बहराइच-बहराइच पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, महसी महाराजगंज में हुई घटना का फीडबैक लेने आए थे , महसी जाने से प्रशासन द्वारा रोके गए नेता प्रतिपक्ष, प्रेसवार्ता में महसी जाने से रोके जाने की कही बात, संभल, महसी की घटना को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष, भाजपा सांप्रदायिक पार्ट है- माता प्रसाद पांडेय, वो बिना सांप्रदायिकता के नहीं जी सकती- माता प्रसाद, महसी, संभल की घटना को सदन में उठाया जाएगा, स्वामी प्रसाद द्वारा बौद्ध मठ के दावे पर असहमति

➡दिल्ली-फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, बीजेपी सरकार रोजगार,महंगाई के मुद्दे पर फेल-अवधेश, कमियां छिपाने को वन नेशन वन इलेक्शन ला रही-अवधेश, मिल्कीपुर सीट खाली है,लेकिन अबतक चुनाव नहीं-अवधेश, अभी छोटा सा चुनाव करा नहीं पा रहे है-अवधेश प्रसाद, एक देश में एक चुनाव कैसे करा पाएंगे ?- अवधेश , देशहित,राष्ट्रहित में जो होगा वही फैसला लेंगे-अवधेश, सपा के बढ़ते ग्राफ को देखकर लोग चिंतित हैं-अवधेश

➡मिर्जापुर -मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा चांदी का दरवाजा , गर्भ गृह के बाहर लगाया जाएगा चांदी का दरवाजा , श्रद्धालू ने धाम में दान किया चांदी का दरवाजा , बिहार औरंगाबाद के रविन्द्र कुमार सिंह ने किया भेंट, धाम में अर्पित किया 76 किलो चांदी का दरवाजा , विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया गया चांदी का दरवाजा

➡पटना-यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया आमंत्रित, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आमंत्रित किया, प्रयागराज महाकुंभ-2025 में आने के लिए दिया निमंत्रण, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी साथ मौजूद रहे

➡झांसी-खाद न मिलने की समस्या से जूझ रहे किसान, खाद न मिलने से नाराज महिला ने बरसाई चप्पल, महिला का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, मऊरानीपुर PCF गोदाम पर लाइन में लगी थी महिला, खाद न मिलने से महिला ने हाथों में चप्पल उठाई
लाइन में लगे लोगों पर चप्पल बरसानी शुरू कर दी

➡सोनभद्र-सरकारी अस्पताल में दिखा लापरवाही का नज़ारा, नसबंदी कराने वाली महिलाओं को ज़मीन पर बैठाया , खुले बरामदे में बैठने से कपकपाती रही महिला, कमरे में जगह न होने की बात कहकर बरामदे में बैठाया, सोनभद्र के सीएचसी चोपन का मामला

➡बदायूं-BJP विधायक हरीश शाक्य के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, गैंगरेप,धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश, एमपी एमएलए कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए, विधायक और उनके भाई समेत 16 लोगों पर है आरोप, विधायक,उनके भाई समेत 16 लोगों पर मुकदमे का आदेश, बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक हैं हरीश शाक्य, जमीनी विवाद में मारपीट और गैंगरेप का लगा है आरोप, पीड़िता के पति ने कोर्ट में लगाई थी कार्रवाई की गुहार

➡प्रयागराज -13 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा, 3 घंटे 20 मिनट संगम नगरी में रहेंगे PM नरेंद्र मोदी, सुबह 11.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी, एयरपोर्ट से अरैल DPS स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे PM मोदी, अरैल से निषादराज क्रूज़ से 12 बजे किला घाट पहुंचेंगे, अक्षयवट और भरत कूप का दर्शन करेंगे PM नरेंद्र मोदी, किला से निकलकर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे PM, 12.40 बजे से 1.10 बजे तक संगम पूजन करेंगे पीएम, 2.25 बजे तक संगम नोज स्थित सभा स्थल पर रहेंगे, 7 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,जनसभा करेंगे, 2.35 बजे वापस अरैल जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

➡फर्रुखाबाद -एडिशनल सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, निरीक्षण में एडिशनल सीएमओ को मिली खामियां, मरीज के लिए नहीं मिले इमरजेंसी में कंबल, मरीज को ओढ़ने को तत्काल प्रभाव से दिए गए कंबल, सीएचसी में आशा, एएनएम की लापरवाही आई सामने, बिना बताए आशा डिलीवरी के बाद प्रसूता को घर ले जा रही, बगैर छूट्टी घर ले जाते एडिशनल सीएमओ ने पकड़ा , ब्लॉक कायमगंज क्षेत्र की सीएचसी का मामला

➡सीतापुर-कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया, गांव-गांव में हनुमान चालीसा कराने का दिया संदेश, कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली का गदा देकर किया स्वागत, हिंदू सम्मान के लिए काम करने का भी दिया संदेश, कुंभ महोत्सव को लेकर भी दी बड़ी जानकारी
‘सनातनियों के लिए भी की गई हैं निशुल्क व्यवस्थाएं’, सनातनियों के लिए निशुल्क रहने की व्यवस्थाएं- प्रवीण, ऑनलाइन कराया जा रहा रजिस्ट्रेशन- प्रवीण तोगड़िया, बिसवां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रवीण तोगड़िया

➡सुल्तानपुर -सुल्तानपुर पहुंचे असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, स्कूली बच्चों ने किया स्वागत, मीडिया से राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने की बात, ‘पीएम कहते हैं 2047 तक पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाएंगे’, ‘पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने में सबसे बड़े आधार हमारे बच्चे’, ये देश के भविष्य होते हैं- राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, ‘बच्चों के लिए अच्छा स्कूल, अच्छा वातावरण होना चाहिए’, पयागीपुर स्थित मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पहुंचें हैं राज्यपाल

➡दिल्ली-कांग्रस ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया, 13,14 दिसंबर के लिए कांग्रेस सांसदों के लिए व्हिप, सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी के लिए व्हिप जारी, 13,14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर होगी चर्चा

➡दिल्ली -प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट पर SC की टिप्पणी, 4 हफ्ते बाद मामले में अगली सुनवाई होगी-SC, मामले में केंद्र सरकार अपना जवाब दाखिल करे-SC, केंद्र का जवाब आने तक कोई सुनवाई नहीं- SC, यह आदेश शांति बनाए रखने के लिए दिया गया-SC, विवादित धार्मिक स्थलों पर स्थिरता बनाए रखें- SC, केंद्र को जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का समय , कोर्ट से अफेक्टिव और फाइनल ऑर्डर पास नहीं होंगे-SC, लंबित याचिकाओं पर कोर्ट अंतिम फैसला न दें- SC, कोई नया आदेश पारित नहीं होगा- सुप्रीम कोर्ट, मथुरा और ज्ञानवापी मामला हमारे पास लंबित-SC, अयोध्या केस में 5 जजों ने कुछ सिद्धांत तय किए-SC, केंद्र के जवाब के बिना फैसला नहीं कर पाएंगे- SC, अगली तारीख तक कोई मुकदमा दायर न हो- SC, कोई भी नया मुकदमा दायर नहीं किया जाएगा- SC

Related Articles

Back to top button