उत्तरप्रदेश
Trending

रात 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 06.08.2024

➡लखनऊ-एडवांस्ड इक्विप्मेंट्स से लैस होगा एसजीपीजीआई, SGPGI में 26 प्रकार की 280 आधुनिक मशीनें लगेंगी, 26.84 करोड़ के धनावंटन के जरिए होंगे निर्धारित कार्य, इन आधुनिक उपकरणों में पोर्टेबल इको मशीन शामिल, हाई डेफिनेशन ड्यूडेनोस्कोप,रोबोटिक OT इक्विप्मेंट्स शामिल

➡लखनऊ-एलडीए की टीम पर लोगों ने किया हमला, एलडीए की अर्जन विभाग टीम से हुई मारपीट, अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी एलडीए की टीम, थाने से कुछ दूरी पर हटाने गई थी अवैध कब्ज़ा , पुलिस फोर्स के सामने LDA टीम को पीटा गया, लखनऊ के मड़ियाव थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ-यूपी के 2 लाख से ज्यादा युवाओं को मिला NAPS का लाभ , CM योगी ने प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर योजना लागू की, 30 जून तक जारी की गई 50 करोड़ से ज्यादा की धनराशि, प्रशिक्षुओं को डीबीटी के माध्यम से वितरित की गई धनराशि
431 स्थानों पर आयोजित हुआ पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला , मेले में 31,273 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा, मेले में 1873 छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों ने भी किया प्रतिभाग

➡लखनऊ-आबकारी मंत्री ने शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के आदेश दिए, प्रवर्तन कार्रवाई से आबकारी राजस्व में हुई बढ़ोत्तरी, जुलाई माह में 3952.53 करोड़ की राजस्व प्राप्ति, पिछले वर्ष इस माह में प्राप्त राजस्व से 115% अधिक, 4700 करोड़ राजस्व प्राप्त का लक्ष्य रखा था-अग्रवाल, ‘वित्तीय वर्ष में 58310 करोड़ के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य’, जुलाई तक 15736.29 करोड़ राजस्व की प्राप्ति-अग्रवाल, ‘376 लोगों को जेल भेजा गया,15 वाहन सीज कराए गए’

➡लखनऊ- राज्य मुख्यालय परिवहन पर इकट्ठा हुए कंडक्टर, नौकरी से निकाले गए परिचालकों ने शुरू किया धरना, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम गेट पर धरना, यूपी भर से धरने में शामिल हो रहे रोडवेज कंडक्टर, निकाले गए कंडक्टरों की सरकार से गुहार, नौकरी पर दोबारा बहाली की सरकार से गुहार, मांगे न पूरी होने तक धरना देते रहने की चेतावनी.

➡वाराणसी-वाराणसी को मिल सकती है एक और वंदेभारत , वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंचा आठ कोच का रैक, रेलवे अधिकारियों ने कोच को यार्ड में खड़ा कराया, इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी RPF को सौंपी गई, कैंट स्टेशन से वर्तमान में 4 वंदेभारत ट्रेनों का संचालन

➡लखनऊ-भगौवतीपुर गौ आश्रय केंद्र पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह, बीकेटी के भगौतीपुर गौआश्रय केंद्र में मिली खामियां, मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों को लगाई फटकार, गौ आश्रय केंद्रो में सुधार की बड़ी आवश्यकता-धर्मपाल,‘गौआश्रय केंद्रों में मिली अव्यवस्था,तो नपेंगे अधिकारी’

➡नोएडा – झाड़ फूंक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा , पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी सोडियम में पानी डालकर लगा देते थे आग, इस तरह आग लगाकर आरोपी बताते थे चमत्कार, बातों में उलझाकर महिलाओं के गहने उतरवाकर हो जाते थे ररफरार, पांचो आरोपियों ने नोएडा में तीन महिलाओं से की ठगी , गहने, रबड़ का सांप, भगवान की मूर्तियां हुई बरामद, नोएडा के सेक्टर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने किया खुलासा.

➡कन्नौज-पेड़ पर लटकी मिली छात्रा के परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, दूसरे गांव के युवकों पर मृतका कि हत्या का आरोप, एसपी से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, जल्दी ही आरोपियों की होगी गिरफ्तारी- एसपी , पिता के आने से पहले जबरन अंतिम संस्कार कराने कि बात गलत-SP, मृतका के परिजनों की सहमति से किया गया अंतिम संस्कार-SP, कछपुर्वा में पेड़ पर लटकी मिली थी नाबालिग लड़की की लाश

➡मैनपुरी- DM-SP ने बेसिक शिक्षा दफतरों का निरीक्षण किया, शिक्षा विभाग में अनियमितता देख डीएम का पारा हाई, सरकारी दफ़्तर में प्राइवेट कर्मी होने की सूचना पर छापा, कई कर्मचारी अपने अपने दफ़्तर से मिले नदारद, शासन के आदेश सरकारी दफ्तरों में छापेमारी हुई.

➡वाराणसी-बांग्लादेश क्राइसिस को लेकर बीएचयू का बड़ा फैसला, पास आउट हो चुके बांग्लादेश के छात्रों को रोका गया, मौजूदा हालात को देखते हुए छात्रावास में छात्रों को रोका गया, छात्रावास में सभी बांग्लादेश के छात्रों को निःशुल्क सुविधा, हालात सुधरने तक छात्रों को मिलेगी निःशुल्क सभी सुविधा, बीएचयू में करीब 200 बांग्लादेश के छात्र करते है अध्ययन, 40 छात्र पास आउट, छात्रों को छात्रावास खाली कर जाना था बांग्लादेश.

➡बाराबंकी – राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने लाभार्थियों को वितरित किये स्वीकृति पत्र, दैवीय आपदा के तहत आर्थिक सहायता के वितरित किये स्वीकृति पत्र, 3 दर्जन से भी अधिक परिवारों को मिलेगा आर्थिक सहायता का लाभ, लाभ दिलाने के नाम पर किसी ने की वसूली तोजाएगा जेल-राज्यमंत्री, तहसील रामसनेहीघाट सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ.

➡अलीगढ़ – मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर शाह सुलेमान हाल पर छात्रों का प्रदर्शन, छात्रावास के प्रोवोस्ट पर मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, छात्र प्रदर्शन कर प्रोवोस्ट को हटाने की कर रहे हैं मांग, हॉस्टल गेट पर प्रोवोस्ट के नो-एंट्री के लगाये पोस्टर, अलीगढ़ मुस्लिम विवि के सर शाह सुलेमान हॉल का मामला.

➡हरदोई – बिना रजिस्ट्रेशन संचालित सहारा हॉस्पिटल सील, नोडल अधिकारी को अंदर से बंद मिला हॉस्पिटल, बैक गेट से निकाले गए हॉस्पिटल में भर्ती मरीज, मेन गेट पर परेशान दिखे कई मरीजों के परिजन, शीशे का गेट सीज कर खुले छोड़ दिए गए शटर, शाहाबाद के अल्लाहपुर तिराहा बाईपास का मामला.

➡जालौन- विधवा भाभी की हत्या करने वाले देवर को हुई सजा, देवर को हत्या की जगह गैर इरादतन हत्या का माना दोषी, कोर्ट ने आरोपी 10 वर्ष कारावास, 25 हजार जुर्माने की सुनाई सजा, 27 फरवरी 2018 को जमीन बंटवारे को लेकर की थी भाभी की हत्या, कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मदरालालपुर का मामला.

➡फर्रुखाबाद – भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री के नाम किसान यूनियन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, 6 गांव शाहजहांपुर जिले में शामिल करने का किया विरोध, गांव को 18 घंटे की जगह 2 से 4 घंटे मिल रही बिजली, कायमगंज तहसील परिसर का मामला.

➡महोबा – सपा नेता जलील खान से तीन लाख रुपये की ठगी, बदमाशों ने 2.5 किलो सोना देने के एवज में वसूले 3 लाख, दुकानों की बिक्री की 3 लाख धनराशि लेकर बदमाश फरार, शहर कोतवाली के ज्ञान स्थली स्कूल के सामने की घटना.

Related Articles

Back to top button