➡लखनऊ- इटौंजा के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी है, बाढ़ से तमाम गांवों के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान, अधिकारियों की तरफ से राहत कार्य पहुंचाने के निर्देश, मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते ग्रामीणों में और दहशत का माहौल
➡लखनऊ- जिलों में तैनात लापरवाह चिकित्साधिकारियों पर एक्शन, लापरवाही 17 चिकित्साधिकारियों की बर्खास्तगी के निर्देश, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बर्खास्तगी के दिए निर्देश, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कल निर्देश दिये, प्रमुख सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थ्य को दिए निर्देश, लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-डिप्टी सीएम, अनुपस्थित चल रहे थे प्रदेश के 17 चिकित्साधिकारी बर्खास्त
➡लखनऊ- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की , नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की , मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिये ,प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में जल निकासी को लेकर निर्देश, जल निकासी,सीवरेज की नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये, सभी हाउसहोल्ड को सीवरेज लाइन से कनेक्ट करें-मुख्य सचिव, सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाए-मुख्य सचिव, बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात रहे मौजूद, सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला बैठक में रहे मौजूद
➡लखनऊ- अकबरनगर के बाद अबरार नगर में होगा ध्वस्तीकरण, अबरार नगर में घरों को चिन्हित किया गया, लाल सियाही से घरों पर लगाए गए निशान, LDA और नगर निगम के अधिकारियों ने लगाए निशान, अबरार नगर में हैं सैकड़ों बड़े और ऊंचे मकान, घनी आबादी वाले अबरार नगर में होगा ध्वस्तीकरण, कुकरैल सौंदर्यीकरण योजना के तहत होगा दृष्टिकोण
➡लखनऊ, प्रयागराज महाकुंभ 2025 को भव्य बनाने की तैयारी , महाकुंभ को भव्य बनाने में मददगार होगा CSR फंड, महाकुंभ के लिए सीएसआर फंड का हो सकेगा उपयोग , महाकुंभ से जुड़ने के लिए संस्थाओं को आमंत्रित किया गया, CSR फंड के जरिए भागीदार बनने को किया गया आमंत्रित, महाकुंभ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगी संस्थाएं
➡लखनऊ- बाढ़ में लापरवाही पर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, बाढ़ कार्यों में लापरवाही पर 10 अधिकारियों को तलब किया , 5 एडीएम एफआर, 5 आपदा विशेषज्ञ से जवाब तलब किया, अधिकारियों को 2 दिन में स्पष्टीकरण देने के दिये निर्देश , संतोषजनक जवाब न मिलने पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, सीएम ने लखनऊ, प्रतापगढ़ के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा, सीतापुर, अंबेडकनगर के अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया, बलिया के अधिकारियों से भी सीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण
➡लखनऊ- नगर निगम ने दो करोड़ की नई मशीनें खरीदी, नालों की सफाई के लिए नगर निगम ने खरीदी 10 मशीने, नगर निगम ने खरीदी 10 मिनी क्रॉलर एक्सकेवेटर मशीन, नालों की साफ सफाई के लिए नगर निगम ने किया विक्रय, लखनऊ के सभी 8 जोन में एक-एक मशीन दी जाएंगी
➡लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में बैठक खत्म, ग्राम विकास विभाग/पंचायती राज विभाग की थी बैठक, समाज कल्याण/पिछड़ा वर्ग की मंडलीय समीक्षा बैठक थी, दिव्यांग कल्याण विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक खत्म
➡लखनऊ- सौतेले पिता ने 6 वर्षीय बच्चे की हत्या की, बुरी तरह पीट-पीटकर मासूम को उतारा मौत के घाट, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, मासूम के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा, लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की घटना
➡लखनऊ-लखनऊ डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार का बयान, परवीन के बेटे अखलाक,फैसल के बीच विवाद हुआ- डीसीपी, पारिवारिक विवाद में दोनों के बीच घर पर विवाद हुआ- डीसीपी, अखलाक ने छोटे भाई फैसल पर चाकू से कई वार किया-डीसीपी, ट्रामा ले जाया गया जहां फैसल की मौत हो गई-डीसीपी, सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा-डीसीपी, आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है-डीसीपी
➡अमरोहा- पंचायत में प्रेमी को सुनाया तुगलकी फरमान, पंचायत ने प्रेमी का गांव में बेइज्जत कर घुमाया, मुंह काला कर गले में चप्पलों की माला डालकर घुमाया , प्रेमी से बात करने पर नाराज थे प्रेमिका के परिजन , चप्पलों की माला डालकर घुमाने का वीडियो वायरल
पुलिस ने मामले में किया मुकदमा दर्ज, नौगांवा के खेड़ा अपरौला गांव का मामला
➡बिजनौर- नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान , बीजेपी विधायक ओम कुमार के बयान पर बोले, ,हम तो अपने आप को खुश नसीब मानेंगे- चंद्रशेखर ,कि कोई हमारे यहां आकर इबादत करें- चंद्रशेखर MLA ओम कुमार ने चंद्रशेखर पर साधा था निशाना
➡अयोध्या- अयोध्या में जमीन खरीद फरोख्त पर बोले अवधेश प्रसाद, सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप , भाजपा ने अयोध्या के नाम पर राजनीति,व्यापार किया-अवधेश, भाजपा पूरे देश में अयोध्या के नाम पर राजनीति की-अवधेश, अयोध्या में बड़े पैमाने पर जमीनों की लूटपाट हुई है-अवधेश, करोड़ों अरबों की जमीन को कौड़ियों के भाव में ली गई-सांसद, जमीन लेने वाले कोई साधारण लोग नहीं हैं बड़े लोग हैं-सांसद, यह सब भाजपा के लोग हैं उनसे संबंधित लोग हैं-सांसद, यह जमीनें अयोध्या के देवतुल्य किसानों की थीं-अवधेश प्रसाद, हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस पर बयान जारी किया है, इन संबंध में जांच की मांग भी की गई है- अवधेश प्रसाद, अखिलेश यादव से मिलकर इस संबंध में बात करेंगे-अवधेश, इसमें बहुत से लोग कानून के शिकंजे में आएंगे-अवधेश प्रसाद
➡गाजीपुर- ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का बयान, विधायक बेदीराम को लेकर बोले अरविंद राजभर, कोर्ट साबित करेगा कौन सही है और कौन गलत- अरविंद हमारा विधायक हमारे साथ है, हमारी मीटिंग में है- अरविंद, हम अंतिम क्षण तक अपने विधायक की लड़ाई लड़ेंगे- अरविंद, अखिलेश यादव ने ज्यादातर अपने प्रत्याशी दिए थे- अरविंद.
➡बाराबंकी- बाराबंकी में खुलेआम काटे जा रहे प्रतिबंधित पेड़, बेखौफ ठेकेदार जमकर हरे पेड़ों की कटाई कर रहे, पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से कटाई, थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में काटे गए पेड़, बाराबंकी के सुबेहा थाना क्षेत्र का पूरा मामला
➡लखीमपुर खीरी- बाढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले 328 सरकारी स्कूल बंद, बाढ़ क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी स्कूलों को बंद किया, शारदा और घाघरा नदी के क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल बंद, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट ली जा रही है
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में गंगा नदी में उतराता मिला शव, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के गंगा पुल के पास की घटना
➡रायबरेली- विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, कमरे के अंदर फंखे से लटकता मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव की घटना
➡रायबरेली- पटाखे दागाते समय आग लगने से झुलसी बच्ची, शादी समारोह के बचे हुए पटाखे दगा रही थी मासूम, ,परिजनों ने मासूम बच्ची को सीएचसी में कराया भर्ती ,हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने किया रेफर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के धीरन पुर गांव की घटना
➡रायबरेली- झमाझम बारिश के बीच शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, 18 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन ,ऑनलाइन उपस्थिति के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन पैदल मार्च निकालकर डीएम कार्यालय में किया प्रदर्शन
➡कानपुर- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 3 लोग, 1 की मौत, 2 का अस्पताल में इलाज जारी , मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने जा रहे थे, कानपुर के ग्वाल्टोली थाना क्षेत्र की घटना
➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला एक युवक का शव, पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी, बाराबंकी के कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर- गौशाला में करीब आधा दर्जन गोवंशों की मौत का मामला , ग्राम प्रधान सहित चार के खिलाफ दर्ज हुआ केस , खुद को बचाने के लिए तीन दिन बाद जागे VDO, VDO राम लखन वर्मा ने दर्ज कराया मुकदमा, प्रधान अतुल यादव व चार केयर टेकर नामजद, बजरंग दल के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, पिसावां थाने के दधनामऊ की नंदिनी गौशाला का मामला
➡सीतापुर- बनबसा बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया, सीतापुर की तीन तहसीलों में बाढ़ जैसे हालात बने, बिसवां,लहरपुर,महमूदाबाद तहसील के कई गांवों में पानी
➡सीतापुर- गांव में जानलेवा हो रहा बाढ़ का पानी, बाढ़ के भरे पानी में मासूम की मौत, गांव को जाने वाले सभी रास्ते जलमग्न, लहरपुर क्षेत्र के मुशियाना गांव का मामला
➡सुल्तानपुर- AAP सांसद संजय सिंह के मामले में हुई सुनवाई, बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में सुनवाई, कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद आदेश रखा था सुरक्षित, संजय सिंह के मामले में 22 जुलाई को आएगा फैसला, खैराबाद स्थित जमाल गेट के सामने हुआ था प्रदर्शन
➡महराजगंज- मंत्री सूर्य प्रताप शाही बन्धों का निरीक्षण करने पहुंचे, नदी, नाले और उसके तटबंधों का मंत्री ने लिया जायजा, अधिकारियों ने बाढ़ आपदा की तैयारी से कराया रूबरू
➡बदायूं- प्राथमिक विद्यालय की किताबें बेचने का मामला , खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट बनाकर भेजी , विद्यालय के शिक्षक और रसोईया ने बेची थी किताबें , किताबों को रद्दी के भाव बेचने का वीडियो हुआ था वायरल, विकासखंड अंबियापुर क्षेत्र की पहाड़पुर गांव का पूरा मामला
➡प्रयागराज- अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, 3 सदस्यों को 10 अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार, पकड़े गए सदस्यों के पास से 6 जिंदा कारतूस भी बरामद, प्रयागराज के नैनी इलाके से किया गया गिरफ्तार
➡कानपुर- पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की, फ्रॉड गैंग के 4 सदस्य अरेस्ट, 2 युवतियां शामिल, कई राज्यों में फैला रखा था ठगों ने अपना जाल, 11 फोन, 21 सिमकार्ड, 16 क्रेडिट कार्ड बरामद, काकादेव थाना क्षेत्र में चल रहा था कॉल सेंटर
➡जालौन- संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला युवक का शव, युवक की हत्या कर शव को फेंकने की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहाना का मामला
➡जालौन- पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 2 महिला उप निरीक्षकों सहित 41 उप निरीक्षकों के किए तबादले, कई चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में भी किया गया बदलाव
➡मऊ- आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, 10 झुलसे, घायलों को उपचार के बाद वापस घर भेजा गया , रतनपूरा विकास खंड ग्राम सेमराजपुर का मामला
➡सोनभद्र- पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अरेस्ट , सोने की चेन,मंगलसूत्र, लॉकेट, 2 मोबाइल बरामद, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से हुई चोरों की गिरफ्तार
➡देवरिया- संदिग्ध हालत में नवोदय विद्यालय का छात्र गायब, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में रहता था छात्र, विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को काफी देर बाद दी सूचना , मामले को दबाने में जुटा स्कूल प्रशासन , कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं स्कूल प्रशासन , जवाहर नवोदय विद्यालय देवरिया का मामला
➡गाजियाबाद- पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर बुलेट सवार फरार, भारत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाकर मौके से फरार , आरोपी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद , टीला मोड़ थाने के भोपुरा इलाके की घटना
➡अमेठी- गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग, युवक को नदी में छंलाग लगाते देख दौड़े लोग, गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का मामला
➡कौशाम्बी- 2 महिला चेन स्नेचरों को रंगे हाथों पकड़ा गया, पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया, सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे का मामला
➡महोबा- दो भाइयों के विवाद में एक को आई गंभीर चोट, घायल भाई इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती, श्रीनगर थाना क्षेत्र के लीलवाही गांव का मामला
➡आगरा- खबर का बड़ा असर, खबर चलने के बाद नगर आयुक्त का एक्शन, सड़क से वाहनों को उठाने वाले कर्मचारियों का मामला , प्राइवेट कर्मचारी बिना अनाउंसमेंट के वाहनों को उठा ले जाते थे, नगर आयुक्त ने ठेकेदार फर्म के कार्य पर लगाई तत्काल रोक, नो पार्किंग के नाम पर गाड़ी उठाकर वसूला जा रहा था टैक्स, करार की आड़ में प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी कर रहे थे गुंडई, गुंडई के बल पर ट्रैक्टर, जेसीबी से उठाई जा रही थी गाड़ियां , कर्मचारियों,वाहन चालकों के बीच गाली गलौज, वीडियो वायरल, वाहन स्वामियों ने रास्ते में ट्रैक्टर रोक उतरवाई थी गाडियां, गोरखपुर की प्राइवेट कंपनी से नगर निगम का हुआ था करार , सड़क पर खड़े वाहनों को उठाने के बाद होती हैं टैक्स वसूली , आगरा के थाना हरिपर्वत संजय प्लेस का मामला
➡महोबा- 4 माह पूर्व नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में केस दर्ज, आरोपी ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ किया था दुष्कर्म, किशोरी के गर्भवती होने पर परिजनों ने थाने में दी तहरीर, महोबा के श्रीनगर थाना ग्रामीण क्षेत्र का मामला,
➡प्रतापगढ़- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फतनपुर थाना के महमदपुर नहर का मामला
➡कुशीनगर- पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरों के गैंग के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, नगद सहित चोरी के 23 लाख का सामान बरामद, अहिरौली क्षेत्र से अभियुक्तों की गिरफ्तारी
➡एटा- लड़की के पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक तरफा प्रेम में लड़की के पिता की हत्या की थी, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से गले पर कई वार कर की थी निर्मम हत्या, मराहरा थाना क्षेत्र के रतनपुर नहर के पास से गिरफ्तारी
➡बुलंदशहर- दारोगा प्रशांत यादव के हत्यारे को आजीवन कारावास, सश्रम आजीवन कारावास और 17 हजार का आर्थिक दंड, विवाद की सूचना पर तत्कालीन दारोगा प्रशांत यादव पहुंचे थे, दबंग विश्वनाथ ने दारोगा की गोली मारकर हत्या की थी
➡मेरठ- फरियादी महिला का यौन शोषण करने वाले SDM का मामला, 2 महीने से DM, SSP ने डस्टबिन में डाली महिला की शिकायत, मंदिर में शादी, गर्भवती होने पर बंदूक की नोक पर कराया अबार्शन, महिला को सुपारी किलर के जरिये कत्ल करने की धमकी दी, महिला के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा SDM, दो महीने बाद ना FIR और ना डीएम की जांच पूरी हो सकी, मेरठ कलेक्ट्रेट में ACM-I के पद पर तैनात है SDM संजय
➡चित्रकूट- यूपी के पहले स्काई ग्लास ब्रिज में दरार आने का मामला, निर्माण करने वाली कंपनी को पहले ही कर दिया भुगतान, कंपनी को कार्य पूरा होने से पहले ही कर दिया पूरा भुगतान, सदर विधायक अनिल प्रधान ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, वन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, ‘मानकों को ताक में रखकर स्काई ब्रिज का किया गया निर्माण’
➡मुरादाबाद- गन्ने के खेत में महिला का शव मिलने का मामला, गांव के युवक ने महिला से किया था दुष्कर्म प्रयास, महिला ने पुलिस और अपने पति से शिकायत की थी, महिला द्वारा शिकायत करने पर आरोपी ने हत्या की थी, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र की घटना
➡बलिया- DM प्रवीण कुमार लक्षकार पर अमर्यादित टिप्पणी, सोशल मीडिया पर सचिव ने की अमर्यादित टिप्पणी, ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय सिंह ने की टिप्पणी, बेलहरी ब्लॉक में तैनात हैं ग्राम विकास अधिकारी दिग्विजय
➡लखीमपुर- बाढ़ के चलते बीमार बच्ची को नहीं मिला लाभ, बीमार बच्ची की मां की गोद में ही मौत हुई, लेखपाल ने कहा था एम्बुलेंस चौराहे पर हैं, चौराहे पर पहुंचने पर कोई एम्बुलेंस नहीं मिली, पीड़ित बच्ची को बुखार था, नहीं मिला इलाज, लखीमपुर के मझगईं के सेमरिया गांव का मामला
➡सिद्धार्थनगर, जिला अधिकारी कार्यालय के सामने भिड़ी महिलाएं, मामूली कहासुनी के बाद आपस में भिड़ी माहिलाएं, महिलाएं एक दूसरे को जमकर बरसा रही थप्पड़ , मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के बाहर का वीडियो
➡गाज़ियाबाद- अभद्र टिप्पणी कर रील बनाने वाला गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो की थी पोस्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो की हुई थी शिकायत, गाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
➡सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया, RES विभाग द्वारा बनाई गई सड़क का दोबारा से भुगतान, सड़क निर्माण के 2 माह बाद PWD ने भी पेमेंट किया, जिले की एक ही सड़क के 2-2 बार पेमेंट कर दिए गए, PWD एक्सईएन आशीष भारद्वाज के खेल का खुलासा, सड़क मेसर्स निरंजन लाल श्याम सुंदर द्वारा बनाई गई, मेसर्स निरंजन लाल को RES विभाग ने भुगतान किया था, 2 माह बाद PWD ने बिंदू कंस्ट्रक्शन को पेमेंट कर दिया, बिना काम कराए PWD ने 17 लाख रुपए का पेमेंट किया, सहायक अभियंता तैय्यब अंसारी, अवर अभियंता की भूमिका, अलीगढ़वा-सिसवा जमुआर नहर पटरी मार्ग का मामला
➡नोएडा- चलती बस में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, आग लगने पर चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान , दमकल कर्मियों की टीम आग बुझने में जुटी , आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास की घटना
➡बिहार- बिहार नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड रॉकी गिरफ्तार, मुख्य सरगना राकेश रंजन उर्फ रॉकी को गिरफ्तार हुआ , 10 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया राकेश रंजन, राकेश रंजन को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में पेपर लीक मामले में कई खुलासे हो सकते हैं, पटना और कोलकाता में उससे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई, छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं
➡रूड़की- घर से नगदी और ज्वैलरी चोरी का किया खुलासा, महिला आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया, घर में काम करने वाली महिला की सहेली निकली चोर, रुड़की के लक्सर कोतवाली इलाके का मामला
➡देहरादून- उत्तराखंड में लागू हुए यूसीसी कानून का मामला , कल जनता के सामने रखी जाएगी यूसीसी रिपोर्ट , यूसीसी कानून की रिपोर्ट कल सार्वजनिक की जाएगी, 4 वॉल्यूम में बनी रिपोर्ट वेबसाइट में डाला जाएगा, UCC नियमावली समिति के प्रमुख रिपोर्ट र्वजनिक करेंगे, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह कल 12 बजे सार्वजनिक करेंगे, देहरादून एनेक्सी में प्रेसवार्ता कर रिपोर्ट को करेंगे सार्वजनिक
➡देहरादून- अनिल बलूनी ने डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की, तारामंडल,माउंटेन म्यूजियम प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का बयान, पौड़ी तारामंडल बनेगा अत्याधुनिक- अनिल बलूनी, माउंटेन म्यूजियम भी बनेगा अत्याधुनिक- बलूनी, केन्द्र सरकार की मदद से बनेगा अत्याधुनिक- बलूनी, केन्द्र की मदद से निर्माण को मिलेगी तेज गति- बलूनी, पौड़ी तारामंडल,माउंटेन म्यूजियम का निर्माण होगा
➡दिल्ली- दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी बवाना पहुंची, मुनक नहर कटने से आई बाढ़ का जायजा लेने बवाना पहुंची, बीती रात मुनक नहर कट जाने से इलाके में बाढ़ आई, बवाना और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है, पूरा इलाका जलमग्न होने से हजारों लोग घरों में कैद, दिल्ली को पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर टूट गई है, मुनक नहर की मरम्मत का काम चल रहा है, नहर की मरम्मत कार्य का जायजा लेने पहुंची आतिशी
➡दिल्ली- मुनक नहर की सीएलसी शाखा में भारी दरार का मामला, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लिया , एलजी ने मुख्य सचिव को इस मामले को लेकर सलाह दी , इस कनाल को जल्द बहाल, मरम्मत,रखरखाव किया जाएगा, नहर के बिना लाइन वाले खंड को भी लिया जाना चाहिये, ताकि दरारों और पानी के नुकसान से बचा जा सके- एलजी
➡दिल्ली- महिला पहलवानों से जुड़े यौन शोषण का मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट 26 जून से ट्रायल शुरू करेगा, कोर्ट ने बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया, अभियोजन पक्ष के दो गवाहों के बयान दर्ज होंगे, मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी