
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सीएम योगी का बहराइच, गोंडा, बलरामपुर दौरा आज, सीएम योगी आज 10 बजे बहराइच होंगे रवाना, मिहींपुरवा तहसील का 10.45 बजे करेंगे उद्घाटन, सीएम योगी दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे गोंडा, 12.20 बजे राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचेंगे , युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण देंगे, 2 बजे जिला पंचायत सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक, 3.40 बजे देवीपाटन मंदिर में लोगों से करेंगे मुलाकात , 5 बजे से चैत्र नवरात्रि मेले की करेंगे समीक्षा बैठक, मंदिर में ही सीएम योगी करेंगे रात्रि विश्राम
➡गोंडा -आज गोंडा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीएम आज बहराइच, गोंडा, बलरामपुर भी जाएंगे, कालीदास मार्ग से आज सुबह बहराइच जाएंगे सीएम , बहराइच में मिहींपुरवा तहसील का करेंगे उद्घाटन, सुबह 11.50 बजे बहराइच से गोंडा करेंगे प्रस्थान, 12.10 बजे सीएम की पुलिस लाइन में लैंडिंग , पुलिस लाइन से सीधे मेडिकल कॉलेज जाएंगे CM, स्टार्टअप कार्यक्रम की प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन, विकास योजना के लाभार्थियों को बाटेंगे ऋण , सर्किट हाउस में रुकने के बाद जिला पंचायत में बैठक, दोपहर 2.10 बजे से मुख्यमंत्री की मंडलीय समीक्षा बैठक , गोंडा के अलावा वर्चुअली जुड़ेंगे 3 जिलों के अधिकारी, दोपहर 3.10 बजे गोंडा से बलरामपुर करेंगे प्रस्थान, बलरामपुर विश्वविद्यालय में लैंड होगा हेलीकॉप्टर, विश्वविद्यालय से तुलसीपुर मंदिर जाएंगे सीएम, चैत्र में लगने वाले नवरात्र मेले की करेंगे समीक्षा बैठक , तुलसीपुर मंदिर में ही सीएम करेंगे रात्रि विश्राम , अगले दिन 21 मार्च को साढ़े 9 बजे जाएंगे अयोध्या, अयोध्या से शाम 4 बजे लखनऊ होंगे रवाना
➡लखनऊ-सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की, समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, हब स्पोक मॉडल पर KGMU, RML और SGPGI पर हो काम-CM, टेलीमेडिसिन सेवा से सभी मेडिकल कॉलेज जोड़ें- मुख्यमंत्री, ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सेवा सुविधा को बढ़ाए- मुख्यमंत्री , जनपदीय दौरों पर जाएं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी- योगी, शासन विभाग के अधिकारी, व्यवस्थाओं की करें पड़ताल- योगी, अस्पतालों में फायर सेफ्टी के हों पुख्ता इंतजाम- मुख्यमंत्री, ‘आयुष्मान भारत के पंजीकृत अस्पतालों को 30 दिन में हो भुगतान’ , अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें- मुख्यमंत्री, एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर
➡लखनऊ-UP में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, लखनऊ और कानपुर कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी बदले, एडिशनल सीपी का भी किया गया है तबादला , लखनऊ में दोनों जेसीपी की अदला-बदली की गई, बबलू कुमार जेसीपी लॉ & ऑर्डर बनाए गए, अमित वर्मा जेसीपी क्राइम बनाए गए उपेंद्र अग्रवाल आईजी सुरक्षा बनाए गए
विनोद कुमार सिंह कानपुर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर , प्रदीप कुमार एसपी, EOW बनाए गए, कासिम आब्दी की कानपुर में DCP पद की जिम्मेदारी , मनोज कुमार अवस्थी एसपी लॉ & ऑर्डर PHQ बने
➡लखनऊ-हजरत अली की शहादत की याद में ताबूत निकला, जिन्नातों वाली मस्जिद से जफर आगा के आवास तक निकला, बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने जुलूस में शिरकत की आज के दिन ही 19 रमजान का दिन था, हजरत अली के सिर पर मस्जिद ए कूफा में तलवार मारी गई थी , अब्दुल रहमान इब्ने मुल्जिम ने हजरत अली पर तलवार मारी थी, थाना ठाकुरगंज के सरफराजगंज में ताबूत निकाला गया
➡लखनऊ-श्री लाल शुक्ल जन्मशती उत्सव आज, सुबह 10.30 बजे जुपिटर प्रेक्षागृह,IGP में आयोजन, J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा होंगे मौजूद, चित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन
➡लखनऊ -बाइकर्स ने मानी गलती, सुधरने का मिला अल्टीमेटम, मोडिफाइड साइलेंसर बाइकर्स के बदले गए साइलेंसर ,कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ी गई सभी स्पोर्ट्स बाइकें, थाना गोमती नगर विस्तार में पकड़ी गई थी बाइकें
➡लखनऊ-सड़क दुर्घटना मृत्यु वाले 20 जिलों की होगी समीक्षा, सुरक्षा उपाय अपनाने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक होगी, आज योजना भवन में उच्चस्तरीय बैठक, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में बैठक, एडीजी यातायात, संबंधित जिलों के डीएम शामिल होंगे, कमिश्नर, DIG, SP, परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ेंगे, बीते पांच वर्षों में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले शीर्ष-10 जिले, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली का नाम, आगरा, गौतमबुद्धनगर, हरदोई, बुलंदशहर व अलीगढ़ भी शामिल
➡बहराइच -CM योगी का जनपद आगमन आज, सुबह 10:45 पर उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, मोतीपुर की नवनिर्मित तहसील का करेंगे उद्घाटन, CM योगी विशाल सभा को करेंगे संबोधित, CM के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित मोतीपुर तहसील में आगमन
➡लखनऊ -बाइकर्स ने मानी गलती, सुधरने का मिला अल्टीमेटम, मोडिफाइड साइलेंसर बाइकर्स के बदले गए साइलेंसर, कोर्ट के आदेश के बाद छोड़ी गई सभी स्पोर्ट्स बाइकें, थाना गोमती नगर विस्तार में पकड़ी गई थी बाइकें
➡लखनऊ-पाक के लिए जासूसी कर रहा था अफसर, कानपुर आयुध फैक्टरी का अफसर गिरफ्तार, व्हाट्सएप से भेज रहा था जानकारियां, तोप के गोलों के विभाग का उत्पादन प्रभारी भी है, इसी साल जनवरी में आईएसआई एजेंट के संपर्क में आया, फैक्टरी की गोपनीय एवं संवेदनशील सूचनाएं पहुंचा रहा था
➡लखनऊ बीच सड़क महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा , ड्रामा देख राहगीरों की लगी लाइन, वीडियो वायरल , विभुति खंड क्षेत्र के लोहिया अस्पताल का मामला
➡मुजफ्फरनगर-पुलिस और गौकशो के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गौकश काला हुआ घायल, हरिद्वार का निवासी है शातिर गौकश, चंडीगढ़ निवासी गौकश इब्राहिम अरेस्ट , गौकशो से तमंचा चाकू और बाइक बरामद, नई मंडी थाने के एटूजेड रोड पर हुई मुठभेड़
➡कन्नौज-नाबालिग का बलात्कार करने वाले को कठोर कारावास, 7 साल पुराने मामले में सजा के साथ 8 हजार जुर्माना. स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा, तिर्वा के रवि जाटव उर्फ अनवर को हुई सजा
➡अमरोहा-वृद्ध की अचानक जमीन पर गिरने से मौत, नमाज पढ़ कर आ रहा था वृद्ध , अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया का निवासी था
➡बहराइच -CM योगी का जनपद आगमन आज, सुबह 10:45 पर उतरेगा CM का हेलीकॉप्टर, मोतीपुर की नवनिर्मित तहसील का करेंगे उद्घाटन, CM योगी विशाल सभा को करेंगे संबोधित, CM के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवनिर्मित मोतीपुर तहसील में आगमन
➡रायबरेली-गैर इरादतन हत्या मामले में तीन लोगों को सजा , पांच साल की सजा व 5-5 हजार का अर्थदंड लगा, 10 साल पहले गैर इरादतन हत्या मामले में सजा, जिला एवं सत्र न्यायालय की कोर्ट ने सुनाई सजा