
➡लखनऊ- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर अरेस्ट, इंस्पेक्टर महिपाल सिंह और रवि रंजन गिरफ्तार, CBI ने लखनऊ से महिपाल, रवि को किया अरेस्ट, देवा नर्सिंग होम के मालिक से घूस लेते गिरफ्तार, गयासुद्दीन से 10 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, प्रतिबंधित दवाई के मामले में फंसाने की धमकी, फंसाने की धमकी देकर वसूले थे 10 लाख रुपए, सीबीएन के इंस्पेक्टर ने रोशन लाल को पकड़ा था, कोडीन सिरप बेचने के आरोप में रोशन को पकड़ा था, मामले में गयासुद्दीन को फंसाने की धमकी देकर वसूली, CBI ने गयासुद्दीन अहमद को भी किया गिरफ्तार, घूस में दिए गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए गए.
➡लखनऊ- लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आज, 2,425 मुख्य सेविकाओं को CM सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, 13 फार्मासिस्टों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, दशक बाद बाल विकास-पुष्टाहार विभाग में नियुक्ति, UPSSSC की पारदर्शी प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन
➡मुज़फ़्फ़रनगर – ठाकुर रोबिन मुठभेड़ का मामला, BJP मंडल अध्यक्ष ने लगाया आरोप, फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप, बुढ़ाना थाने में घेराव,प्रदर्शन की चेतावनी, ठाकुर समाज,भाजपा मंडल अध्यक्ष की चेतावनी, पुलिस ने रोबिन को कल मुठभेड़ में किया है घायल, रोबिन को गांव से उठाकर गोली मारने का आरोप, BJP मंडल अध्यक्ष का चचेरा भाई है ठाकुर रोबिन, रोबिन पर दर्ज हुआ था बाइक लूट का मुकदमा, मामूली विवाद को पुलिस ने लूट केस बनाया- परिजन, मुठभेड़ में रोबिन से बरामद हुई थी लूटी हुई बाइक, बुढ़ाना थाने के परासौली नहर पर हुई थी मुठभेड़
➡हापुड़ – महाकुंभ की तर्ज पर कार्तिक मेले का आयोजन, DM ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की , श्रद्धालुओं की सुरक्षा साफ सफाई को लेकर हुई चर्चा, सीडीओ हिमांशु गौतम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया, कार्तिक मेले में दूर दराज से पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु
➡झांसी- पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों को दी चेतावनी, बिना केवाईसी वाले राशन कार्ड धारकों चेतावनी, बिना KYC वाले कार्ड धारकों का सितंबर से राशन बंद, शासन ने केवाईसी न कराने वालों का राशन रोका, 5 साल से ऊपर की सभी यूनिटों की केवाईसी अनिवार्य, पूंछ क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों को दी चेतावनी
➡हापुड़- किसानों के खाते में भेजा गया गन्ने का भुगतान, करीब 10 करोड़ 92 लाख रुपए का भुगतान भेजा गया, सिंभावली, ब्रजनाथपुर चीनी मिलो ने किया भुगतान, पेराई सत्र समाप्त होने के 5 महीने बाद मिला भुगतान, चीनी मिलो पर अभी भी करोड़ों रुपए बकाया
➡हापुड़- परीक्षा केंद्र की गोपनीयता पर आया संकट, DVR के मांगे आईडी-पावर्ड, माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने नहीं दिया RTI का जबाव, DIOS कार्यालय को किया गया पत्राचार, निजी फ्रेम ने RTI के माध्यम से मांगी है सूचना,. परीक्षा की गोपनीयता को देखत हुए जबाव में लिखा शून्य
➡आगरा – ट्रांस यमुना पुलिस की चोर से मुठभेड़ , चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग का आरोप, जवाबी फायरिंग में चोर अंकुश के पैर में लगी गोली, घायल चोर को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ट्रांस यमुना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में की थी चोरी, तमंचा, कारतूस, बाइक, चोरी की गई ज्वैलरी बरामद, थाना ट्रांस यमुना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
➡झांसी- गोवंश की मौत के मामले में कार्रवाई, सचिव हटाए गए, प्रधान को नोटिस, ग्राम पंचायत सचिव को हटा दिया गया, खंड विकास कार्यालय से संबद्ध किया गया, ग्राम प्रधान को नोटिस जारी किया गया है, इंद्र विजय को ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी, खंड विकास अधिकारी ने मामले में कार्रवाई की, मऊरानीपुर की ग्राम पंचायत कदौरा का मामला
➡रायबरेली- अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड की गुंडई , मरीज और तीमारदार से गार्ड ने की गुंडई, पहले युवक को गार्ड ने मारा था थप्पड़, युवक की बहन मां को दिया धक्का,अभद्रता, पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, बछरावां थाना क्षेत्र के CHC का मामला
➡आगरा – ऑटो गैंग के सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचा , पुलिस को देखते ही बदमाशों ने की थी फायरिंग , पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल, भाग रहे अन्य दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा, दो दिन पहले ऑटो में बैठी सवारी से की थी लूट, थाना सदर पुलिस ने की कार्रवाई
➡हापुड़ – जीशान उर्फ डॉन की संपत्ति होगी कुर्क, पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा, जीशान पर 20000 रुपये का इनाम घोषित, जीशान ने पत्नी को उतारा था मौत के घाट, दहेज की मांग पूरी ने होने पर हत्या की थी, हत्या के बाद से फरार चल रहा जीशान उर्फ डॉन, संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा, गढ़ कोतवाली पुलिस आरोपी की संपत्ति को करेगी कुर्क
➡रायबरेली- पुलिस ने चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, गिरोह के 8 सदस्यों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग 4 थाना क्षेत्रों में चोरी की थी, शराब की दुकान समेत कई घरों में चोरी, शराब, नगदी, जेवरात,चोरी के उपकरण बरामद, बछरावां थाना पुलिस ने गिरफ्तारी की
➡कन्नौज- मेडिकल स्टोर संचालक, मेडिकल छात्र में मारपीट, मामूली बात को लेकर स्टोर संचालक से बहस, बहस के बाद दोनों पक्षों मे होने लगी मारपीट, छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाया, छात्रों की भीड़ को देख मेडिकल संचालक फरार, छात्रों ने एक पत्रकार के साथ भी की मारपीट, तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज गेट का मामला
➡झांसी- चिरगांव में भाई ने भाई की हत्या की, खून से सनी रॉड के साथ गिरफ्तार, रॉड मारकर भाई ने भाई की हत्या की, पुलिस ने आरोपी भाई को किया अरेस्ट,. दोनों में शराब पीते समय हुआ था झगड़ा-पड़ोसी, चिरगांव थाना क्षेत्र का मामला
➡ललितपुर- 700 साल पुराने जैन मंदिर में चोरी का मामला, पुलिस ने मंदिर चोरी का किया खुलासा, 7 प्राचीन मूर्तियां, 4 मुकुट,4 छत्र, 4 हजार रुपये बरामद, मंदिर में चोरी करने वाले दोनों चोर हुए गिरफ्तार,, सोने की मूर्तियां समझकर दोनों ने की थी चोरी, बार थाना क्षेत्र चिकलौआ जैन मंदिर का मामला
➡प्रयागराज- यूपीएसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी पटेल धवल अरेस्ट, STF की प्रयागराज यूनिट ने किया अरेस्ट, अल्लापुर प्रयागराज से किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त पर कौशांबी के कोखराज थाने में FIR, कोखराज थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी