उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 तक की बड़ी खबरें….* 29.03.2023

➡️लखनऊ- सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक आज, आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश लाएगी, निकाय चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए , OBC को आरक्षण देने के लिए संशोधन का अध्यादेश, एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा, शिक्षा समेत अन्य विभागों के प्रस्ताव किए जाएंगे पास.

➡️लखनऊ- आज बीजेपी कार्यालय पर होगी बड़ी बैठक, बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, आज 11 बजे होगी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, BJP की नई टीम बनने के बाद पहली बड़ी बैठक, भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे, जिला, महानगर अध्यक्षों की नियुक्ति पर होगी चर्चा, बैठक में सभी जिलों के प्रभारी तय किए जाएंगे, सभी जिलों में प्रदेश से पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे.

➡️लखनऊ- इंदौर के व्यापारी से धोखाधड़ी,जालसाजी का मामला, आशीष राय की जमानत हाईकोर्ट से खारिज,पशुधन घोटाले का मुख्य अभियुक्त है आशीष , HC के जस्टिस राजीव सिंह ने खारिज की अर्जी, टेंडर दिलाने के नाम पर 9.70 करोड़ की हेराफेरी, आशीष राय, पूर्व DIG अरविंद सेन 2 वर्ष से जेल में हैं.

➡️लखनऊ- प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में 2 डॉक्टर बर्खास्त, नियमों के खिलाफ काम करने पर हुई कार्रवाई, प्राइवेट प्रैक्टिस के खिलाफ सरकार का कड़ा कदम, सरकारी अस्पताल में तैनात थे दोनों डॉक्टर, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई, नियमों के खिलाफ काम करने पर होगी कार्रवाई-पाठक, रामसनेही CHC में तैनात थे डॉ. राजेश कुमार वर्मा, दनकौर CHC में तैनात थे डॉ. विजय प्रताप सिंह.

➡️लखनऊ – 2007 के कचहरी ब्लास्ट के आरोपी को जमानत, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने मो.तारिक को दी जमानत, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने तारिक कासमी को जमानत, RDX और डेटोनेटर के साथ तारिक हुआ था अरेस्ट, बाराबंकी कोर्ट ने तारिक को सुनाई थी उम्रकैद की सजा.

➡️लखनऊ- बिना नाम-पता जाने उद्यमियों को लोन दिया, बिना जाने उद्यमियों को लोन देने पर कार्रवाई, उप्र वित्तीय निगम के मुख्य प्रबंधक पर FIR,मुख्य प्रबंधक समेत 22 अफसरों पर केस दर्ज , कई जिलों में फर्जीवाड़े,विजिलेंस ने की थी खुली जांच.

➡️बस्ती- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बस्ती दौरा आज , 1 बजे हरैया विधानसभा के मखौड़ा धाम पहुंचेंगे केशव , विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे, योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम, मखौड़ा श्रीराम जन्म महोत्सव के उद्घाटन में पहुंचेंगे , 2.40 बजे बस्ती से अयोध्या रवाना होंगे डिप्टी सीएम.

➡️अलीगढ़ – एएमयू के आरएम हॉल में अवैध हथियारों के साथ छात्र पकड़ा, अब्दुल हक के नाम से आवंटित कमरे में रह रहा था दूसरा अब्दुल, प्रॉक्टोरियल टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद चकमा देकर छात्र फरार, एएमयू के आरएम हॉल प्रोवोस्ट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, सिविल लाइन के एएमयू आरएम हॉल का मामला.

➡️अमरोहा- लूट के मामले को दबाने में 2 CO, 3 इंस्पेक्टर पर केस दर्ज, सीओ जितेंद्र सिंह लखनऊ में ASP पद पर तैनात, मामले में कुल 8 पुलिसकर्मियों पर की गई कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए लूट के मुकदमे में लगाई थी FIR, पुलिसकर्मियों ने लूटी हुई गाड़ी को लावारिस दिखाकर किया था नीलाम, लुटेरों से मिलीभगत कर पुलिसकर्मियों ने किया था कारनामा, अदालत के आदेश पर पुलिसकर्मियों पर हुई FIR दर्ज, अमरोहा के हसनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला.

➡️बुलंदशहर- खुर्जा नगर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने मुठभेड़ में 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार , मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली,कराया भर्ती, एक ट्रैक्टर, बुलेट,2 तमंचा,4 लिंदा कारतूस बरामद, बदमाशों ने ट्रैक्टर लूट की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ट्रैक्टर को किया बरामद, 3 दिन पूर्व खेत जा रहे किसान से लूटा था ट्रैक्टर, किसान को दिनदहाड़े तमंचे के बल पर की थी लूट, किसान को कुएं में फेंक कर लूटा था ट्रैक्टर, खुर्जा कोतवाली नगर सीकरी गांव के पास का मामला.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 10 बजे गोरखपुर से कुशीनगर होंगे रवाना,खड्डा तहसील में कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण,2 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास,गांधी किसान कॉलेज मैदान में होगी CM की जनसभा, दोपहर 2.40 बजे बजे लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी , शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे सीएम योगी..

➡️गोरखपुर- आज सुबह CM योगी लगा सकते है जनता दर्शन, 11 बजे गोला क्षेत्र के भरौली जाएंगे सीएम योगी, बाबू आरएन सिंह प्रतिमा का करेंगे अनावरण, डायलसिस सेंटर का भी सीएम करेंगे लोकार्पण.

➡️रामनगर- रामनगर में आज से G20 समिट की बैठक, शाम 4 बजे तक विदेशी डेलीगेट रामनगर पहुंचेंगे, विदेशी मेहमानों के ठहरने की शानदार व्यवस्था , ढिकुली के ताज रिजॉर्ट में ठहरने की व्यवस्था, मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर तैयार , प्रशासन ने सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी की, मेहमान कड़ी सुरक्षा के बीच रामनगर पहुंचेंगे, 36 विदेशी और 20 भारतीय समेत 66 मेहमान पहुंचेंगे.

➡️दिल्ली- पैन-आधार अब 30 जून तक लिंक करा सकेंगे, पैन-आधार लिंक कराने की तारीख 3 महीने बढ़ी, मोहलत के बावजूद लगता रहेगा एक हजार रुपये जुर्माना.

Related Articles

Back to top button