उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30बजे तक की बड़ी खबरें…….* 19.09.2024

➡लखनऊ – बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने आज बुलाई बैठक, BSP पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों को करेंगी संबोधित, पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों की करेंगी समीक्षा, जनाधार बढ़ाने के लिए दिए कार्यों की समीक्षा करेंगी, यूपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी

➡लखनऊ – थाना चौक क्षेत्र पक्के पुल पर सड़क हादसा, लखनऊ में तेज़ रफ़्तार का कहर लगातार जारी, तेज़ रफ़्तार छोटा हाथी और ई रिक्शे में भिड़ंत, एक्सीडेंट में ई रिक्शा चालक हुआ घायल, थाना चौक क्षेत्र पक्के पुल का बताया रहा मामला

➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज सीएम अयोध्या और गोरखपुर दौरे पर रहेंगे, आज 10:40 बजे मिल्कीपुर अयोधया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, मिल्कीपुर में 83 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे, 1,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, रामगढ़ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण करेंगे, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, ‘मरीन ड्राइव’ पर मिलेगा उत्तर भारत के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, रामगढ़ताल में बना फ्लोटिंग रेस्टोरेंट,गुरुवार को होगा उद्घाटन, गोरखपुर में बढ़ेगा पर्यटकों का आगमन,पहले से क्रूज की सुविधा, ग्रीनवुड आवासीय योजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे

➡लखनऊ – PGI डॉक्टर से डिजिटल अरेस्टिंग का मामला, नौसेना के भगोड़े ने डॉक्टर से ठगे थे रुपए, 2.81 करोड रुपए डॉक्टर रुचिका टंडन से ठगे थे, STF ने मुख्य साजिशकर्ता को किया अरेस्ट, नौसेना के पूर्व अफसर गोपाल कुमार को किया अरेस्ट, गोपाल राय के साथ उसके चार साथी भी गिरफ्तार

➡गोरखपुर – CM योगी तीन दिवसीय दौरे पर आज आएंगे गोरखपुर, दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे रामगढ़ताल, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (फ्लोट) का सीएम करेंगे लोकार्पण, 10 करोड़ की लागत से बना पानी में तैरता फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय योजना के आवंटियों को प्रमाण पत्र देंगे, 374 करोड़ की लागत 5 एकड़ में विस्तृत है आवासीय योजना, उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन रहेंगे मौजूद, रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 20 और 21 को साप्ताहिक पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित हों

➡रायबरेली – प्रसूता के इलाज के बाद मौत का मामला, जांच में गंगोत्री हॉस्पिटल का संचालक दोषी, अल्ट्रासाउंड में सामान्य मिलने के बाद भी सर्जरी की, मौत के बाद से हॉस्पिटल संचालक व डॉक्टर गायब, पति की तहरीर पर आशा बहू, डॉक्टर व प्रबंधक पर केस, सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ डॉ अरविंद ने की जांच, जांच में प्रथम दृष्ट्या अस्पताल संचालक व डॉक्टर दोषी, डीह थाना क्षेत्र के ओम गंगोत्री हॉस्पिटल का है मामला

➡संतकबीरनगर – किशोरी पर जंगली जानवर ने किया हमला, घायल, शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर भागा जानवर, हमले से किशोरी हुई बुरी तरह से गंभीर घायल, परिजन घायल किशोरी लेकर जिला अस्पताल गए, जिले के बालूशासन गांव का है पूरा मामला

➡मथुरा – मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से रेलवे ट्रैक से उतरे, ट्रैक से उतरकर एक दूसरे के ऊपर चढ़े डिब्बे, हादसे के बाद 20 ट्रेनों के रूट पर पड़ा असर, घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे, दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैक बाधित हो गया, अभी आकलन मुश्किल कितनी गाड़ियां बाधित- डीआरएम

➡मेरठ – बेसिक शिक्षा के कई स्कूलों में बारिश का असर, कहीं दीवारों में दरारें तो कहीं छत से टपका पानी, बारिश के चलते छात्रों के लिए खतरा बनी इमारतें, वैदवाड़ा में दरारें, केसरगंज में सीलन, जलभराव, सरकारी स्कूलों की इमारतों की हालत खस्ताहाल

➡मेरठ – जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से 10 की मौत का मामला, पूर्व मंत्री ने अखिलेश यादव की पीड़ितों से कराई फोन पर बात, लखनऊ पहुंचे शाहिद मंजूर ने फोन कॉल पर बात कराई है, अखिलेश यादव ने परिवार को हर मदद के लिए आश्वस्त किया, आज सपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने जायेगा

➡मेरठ – लाखों की कीमत के फर्जी स्टाम्प से हो गया बैनामा, ग्लोबल सिटी के तुषार ने 2021 में कराया था बैनामा, जून-2024 में खुलासा होने पर AIG ने भेजा नोटिस, केस दर्ज कराने के लिए थाने में भटकता रहा पीड़ित, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराने के लिए वाद दाखिल, 1.90 लाख रूपये के फर्जी स्टाम्प बैनामा में लगे है

➡मेरठ – दो डायग्नोस्टिक सेंटर में प्रशासन का छापा, कई कमियां मिली, प्रशासन ने मांगा स्पष्टीकरण, सुविधा डायग्नोस्टिक, RS इमेजिंग पर छापा पड़ा, PCPNDT एक्ट को लेकर गंभीर नही है सेंटर

➡मेरठ – ज़ाकिर कॉलोनी हादसे के बाद छावनी परिषद का अभियान, लाल कुर्ती में छावनी परिषद ने जर्जर मकान गिराया, 11 जर्जर मकानों को दिया नोटिस, बरसात में जर्जर मकानों के गिरने का खतरा बड़ा, मकान स्वामियों को नोटिस दे ध्वस्त करने के आदेश, सदर,लालकुर्ती,रजबन आदि क्षेत्र में चिन्हित किये मकान

➡मेरठ – PVVNL के 900 जूनियर इंजीनियरों का वेतन रूका, कॉरपोरेशन हाईकमान के इशारे पर रूका अगस्त का वेतन, बिजनेस प्लान की गलत रिपोर्ट भेजने पर वेतन रोका गया, रिपोर्ट भेजी अफसरों ने और अभियंताओं का रूक गया वेतन, वेतन नहीं मिला तो परिवार संग धरना देने की MD को धमकी

➡मेरठ – करोड़ों का सोना लेकर भागा कारीगर गिरफ्तार, मेरठ पुलिस ने मुंबई में आरोपी को गिरफ्तार किया, 7 सितंबर को व्यापारियों का सोना लेकर भागा था, आरोपी उत्तम पाटिल समेत दो आरोपी गिरफ्तार, मेरठ के देहली गेट थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡मेरठ – भारत समाचार की खबर का असर, तेजगढ़ी चौकी में महिलाओं से अभद्रता का मामला, एसएसपी के आदेश पर मामले में पुलिस पर बैठी जांच, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच, बयान लिये, पीड़ित महिला और उसकी मां से चौकी में बदसलूकी, आरोपी पक्ष को चौकी में बिठाकर बनाया गया दबाब, ससुरालीजनों से पीड़ित महिला की जांच चौकी में थी

➡मेरठ – कैश, जेवर, बच्चे लेकर रफूचक्कर हुई बीबी, पति से विवाद के बाद पत्नी घर छोड़कर गयी, 16 साल पहले बागपत की महिला से हुई थी शादी, कंकरखेड़ा के अम्बेडकर रोड की है घटना

➡मेरठ – सिरफिरे ने छात्रा को घर से उठाने की कोशिश की, नाकाम रहने पर फायरिंग करके भाग गया सिरफिरा, आरोपी अरबाज को पुलिस ने किया है गिरफ्तार, कोचिंग जाते वक्त छात्रा को परेशान करता था अरबाज, नौचंदी इलाके की छात्रा गढ़ रोड पर लेती थी कोचिंग

➡बुलंदशहर – पूर्व उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बुलंदशहर में, लोकसभा सदस्य त्रिवेंद्र सिंह रावत का कार्यक्रम प्रस्तावित, शाम 5 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, कल सुबह 9 बजे खुर्जा में करेंगे वार्ता, अधिवक्ता, पॉटरी उद्योगपतियों, पूर्व सैनिक व कार्यकर्ताओं से वार्ता, बुलंदशहर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम

➡रामपुर – सफर के दौरान ट्रेन में बिछुड़ी मासूम, एक दम्पति ने GRP इंचार्ज को बच्ची सौंपी, GRP ने बच्ची को माता पिता के सुपुर्द किया, GRP इंचार्ज के कार्य से दोनों परिवार बेहद खुश, जिले के रामपुर रेलवे जंक्शन का है पूरा मामला

➡बलरामपुर – भेड़िया नहीं सियार ने किया कई लोगों को घायल, भारत समाचार ने भेड़िए की अफवाहों पर लगाया विराम, पागल सियार को गांव वालों ने घेर कर मार डाला, वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार कर रही कांबिंग, कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद हर गतिविधि पर रख रहे नजर, उतरौला तहसील अंतर्गत महुआ बाजार क्षेत्र का मामला

➡फिरोजाबाद – 80 वर्ष पुरानी जर्ज़र ईमारत को तोड़ने का निर्देश, प्रशासन ने लोगों को पास से ना गुजरने की सलाह दी, आस पास के क्षेत्र दुकानदारों को दुकाने खाली करने के निर्देश, फ़िरोज़ाबाद थाना दक्षिण के सदर बाजार का मामला

➡अम्बेडकरनगर – घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ी, टांडा और आलापुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित, कई गांव के संपर्क मार्ग पर भर गया है बाढ़ का पानी, कई छप्पर नुमा मकान और पशु शालाओं में भरा पानी, ग्रामीणों के आवागमन के लिए नाव का हो रहा है संचालन, नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट पर है प्रशासन, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित की गयी हैं, प्रशासन ने लोगों के लिए राहत सामग्री और चारे की व्यवस्था कराई

➡बागपत – राज्यमंत्री जयंत चौधरी आज बागपत पहुंचेंगे, राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार आएंगे बागपत, युवाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन, युवा पुलिस और आर्मी की कर सकेंगे तैयारी

➡टनकपुर – पूरे देश में भाजपा का सदस्यता अभियान जारी, कार्यकर्ताओं की वरिष्ठ नेताओं के संग बैठक जारी, नैनीताल-उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट बैठक में पहुंचे, भाजपा के सदस्यता अभियान के विषय में जानकारी दी

Related Articles

Back to top button