उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 13.09.2024

➡लखनऊ-बहुचर्चित रिया गुप्ता मेकअप आर्टिस्ट हत्याकांड का मामला,आरोपी ऋषभ ठाकुर को उच्च न्यायालय ने दी जमानत, फ्लैट में महिला की गोली मारकर की गई थी हत्या,मृतक महिला की मां ने आरोपी पर दर्ज कराया था केस,पुलिस ने आरोपी ऋषभ सिंह को गिरफ्तार कर भेजा था जेल,कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सबूतों के अभाव में दी बेल,सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट का मामला.

➡लखनऊ- बारिश में लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास धंसी सड़क,10 फीट बीच सड़क पर गहरा गड्ढा हुआ,नगर निगम, लेसा की बड़ी लापरवाही आई सामने, लखनऊ में इससे पहले विकासनगर में धंसी थी सड़क,अचानक सड़क धंसने से बड़ा हादसा होने से बचा,सीवर लाइन के रिसाव से जगह जगह धंस रही सड़क.

➡लखनऊ – पत्रकार पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला , पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड से किया हमला , हमले में पत्रकार बुरी तरह से हुआ घायल , पचार के लिए बलरामपुर अस्पताल में किया भर्ती , मदेयगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡नोएडा – 70 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में IO ने कोर्ट को किया गुमराह, मेरठ STF ने 70 करोड़ का फ्रॉड करने वाले आरोपी को पकड़ा था, फ्रॉड करने के आरोप में विनोद धामा को किया था अरेस्ट,7 सितंबर को किया अरेस्ट 12 सितंबर को मिली जमानत ,सेक्टर 63 थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश की ग़लत जानकारी ,विनोद पर कोई भी केस नहीं दर्ज ये रिपोर्ट लगाई पुलिस ने ,आपराधिक रिकॉर्ड न होने पर विनोद को कोर्ट से मिली ज़मानत ,पैसे लेकर सेक्टर 63 थाना कोतवाल, IO ने किया बड़ा खेल, CP लक्ष्मी सिंह ने मामले का लिया संज्ञान IO को किया सस्पेंड, कोतवाल थाना सेक्टर 63 को लेकर बैठाई गई जांच

➡बलरामपुर- किशोरी सहित 2 लोगों पर जंगली जानवर हमले का मामला , डीएफओ ने भेड़िए के हमले का किया खंडन , हमले में किशोरी सहित 2 लोगों हुए घायल , घायलों को उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज ,सियार की तलाश में वन विभाग की टीम जुटी , गौरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की घटना

➡आगरा – आगरा में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, घायल प्रेमिका को अस्पताल में किया भर्ती,तीन साल से दोनों का चल रहा था प्रेम प्रसंग ,मनमुटाव में प्रेमी ने कर दिया गोली कांड,पार्थसारथी हॉस्पिटल में नर्स थी प्रेमिका ,हॉस्पिटल से निकलने के बाद मारी गोली ,आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी , ताजगंज क्षेत्र के सीएनजी पेट्रोल पम्प के पास का मामला

➡प्रयागराज – ट्रेन में चढ़ने के दौरान दंपति हुए हादसे का शिकार, चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पति-पत्नी फंस गए, पति-पत्नी प्लेटफार्म, ट्रेन के बीच के गैप में फंस गए, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र प्रताप यादव ने दंपत्ति की बचाई जान, धीरेंद्र ने यात्रियों की मदद से दंपति को निकाला बाहर

➡गोंडा – जिले में चल रहे 54 मदरसे होंगे बंद,मदरसा शिक्षा परिषद से वापस होगी मान्यता ,22 प्रबंधक खुद नहीं चाहते मदरसा चले ,32 मदरसे बिना मानक हो रहे संचालित,अल्पसंख्यक विभाग में बंदी की भेजी संस्तुति ,विभाग को अब शासन से आदेश का इंतजार , गोंडा जिले में 537 मान्यता प्राप्त मदरसे

➡रायबरेली- सैलून संचालक मिथुन को सांसद राहुल गांधी ने सामान भेजा ,सैलून से संबंधित सामान पाकर सैलून संचालक बेहद खुश ,बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में थी राहुल गांधी की जनसभा ,जनसभा के बाद राहुल गांधी सैलून संचालक की दुकान पहुंचे थे ,सैलून में पहुंचकर राहुल गांधी ने दाढ़ी और बाल कटवाए थे , राहुल गांधी के दाढ़ी व बाल कटवाने का वीडियो वायरल

➡बिजनौर- लोग टोल बचाने के चक्कर में बन रहे किसान, गांव,कस्बों के लोग किसान संगठन से जुड़ रहे, किसान संगठन से जुड़ने पर टोल फ्री की उम्मीद,किसान सगंठन का कार्ड मिलने पर छूट की उम्मीद,हरी टोपी,हरा गमछा पहनने पर भी छूट की उम्मीद ,, अचानक लोग किसान संगठनों की सदस्यता ले रहे हैं

Related Articles

Back to top button