
➡लखनऊ- यूपी के सभी जिलों में सिविल डिफेंस का गठन, सरकार ने 75 जिलों में नोटिफिकेशन किया जारी, सिविल डिफेंस गठन का नोटिफिकेशन किया जारी, 1962 के बाद पहली बार सिविल डिफेंस का गठन, प्रदेश के सभी 75 जिलों में सिविल डिफेंस का गठन, सभी जिलों में डीएम के माध्यम से होंगे पदों के सृजन, राज्यपाल ने अधिसूचना की जारी
➡लखनऊ- महिला से धोखे से कराया निकाह नामा पर हस्ताक्षर, रजिस्ट्री के बहाने निकाह नामा पर कराया हस्ताक्षर, आरोपी ने पीड़िता पर डाला निकाह का दबाव, कैसरबाग पुलिस ने तीन लोगों पर दर्ज किया केस, चिनहट निवासी महिला ने मुसैफ पर लगाया आरोप, रजिस्ट्री के बहाने निकाह नामा पर हस्ताक्षर का आरोप, धोखाधड़ी में पीड़िता की दो बहनों ने भी साथ दिया, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की
➡लखनऊ- राजस्व परिषद के चेयरमैन, सचिव को HC का नोटिस, प्रमोशन मामले में अवमानना याचिका पर दिया आदेश, तहसीलदार पद पर प्रमोशन मामले में याचिका पर दिया आदेश, HC की लखनऊ पीठ ने चेयरमैन अनिल कुमार को नोटिस, सचिव मनीषा त्रिघाटिया को भी जारी हुआ है नोटिस, न्यायमूर्ति राजीव सिंह की एकल पीठ ने दिया आदेश, अलख शुक्ल समेत अन्य लोगों की याचिका पर दिया आदेश, 2016 को विज्ञापित तहसीलदार की भर्ती परीक्षा पास की थी
➡लखनऊ- सीतापुर में पानी की टंकी गिरने का मामला , मामले में एई, जेई निलंबित, निर्माण एजेंसी ब्लैकलिस्ट, तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच , एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों पर कार्रवाई, मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित, तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी
➡लखनऊ- अपर निदेशक अभियोजन वीरेंद्र विक्रम के खिलाफ FIR, विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया, विजिलेंस ने वीरेंद्र विक्रम की संपत्तियों की जांच की थी, आय से 86 लाख अधिक निकला वीरेंद्र विक्रम का खर्च, आय और खर्च के संबंध में नहीं दे सके संतोषजनक जवाब
➡लखनऊ- DNA जांच के बाद मिलेगा युवती के सिर का अवशेष, ट्रेन में फंसकर मुरादाबाद से लखनऊ आया था सिर, सिर पाने के लिए माता-पिता को करना होगा इंतजार, माता-पिता को DNA रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा, रिपोर्ट आने के बाद सिर कोष GRP परिजनों को सौंपेगी
➡लखनऊ- दो दिन बाद कोरोना का दूसरा केस सामने आया, आशियाना की रहने वाली महिला कोरोना पॉजिटिव, निजी लैब में हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव मिला, उत्तराखंड से धार्मिक यात्रा करके घर वापस लौटी थी, महिला को होम आइसोलेशन में किया गया है
➡रायबरेली- फर्जी निवास प्रमाण पत्र का मामला आया सामने, दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सहज CSC में बनाया जा रहा था फर्जी निवास प्रमाण पत्र, सूचना मिलने पर एसडीएम ने की थी छापेमारी, एसडीएम के पाए गए थे फर्जी डिजिटल सिग्नेचर, SDM ने कंप्यूटर, लैपटॉप समेत दुकान को किया सीज , लेखपाल विकास कुमार कुशवाहा की तहरीर पर FIR, सवा साल में जारी कर दिए 50 हजार फर्जी प्रमाणपत्र, बछरावां के शेखपुर समोधा स्थित है सियाराम CHC
➡कानपुर देहात – पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, बदमाशों ने टायर भरे ट्रक में लगाई गई थी आग, आग से ट्रक समेत माल जलकर हुआ था खाक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को घेरा, पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जबाबी फायरिंग में बदमाश अभय, शिवकुमार घायल, बदमाशों ने ट्रक चालक की हत्या कर शव को जलाया था, मामले को दबाने के लिए ट्रक में भी लगाई थी आग, थाना अमराहट क्षेत्र के सेहुरा गांव के पास की घटना
➡प्रयागराज- SRN अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर HC में सुनवाई, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार, मामले में आज सुबह 11.30 बजे से दोबारा होगी सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को किया तलब, सरकारी डॉ.अरविंद गुप्ता की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच कर रही सुनवाई
➡हरदोई- प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम अधिकारी से ले रहे घूस, माल बाबू कार्यालय में घूस लेने का वीडियो वायरल, ईडब्ल्यूएस बनवाने गए छात्र से ली गई रिश्वत, छात्र के साथ गए अधिवक्ता के हाथ से ली रिश्वत, रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मालबाबू के सामने प्राइवेट कर्मचारी ने ली रिश्वत, शाहाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला
➡बुलंदशहर- टीएचडीसी मेगावाट प्लांट का लोकार्पण आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्लांट का लोकार्पण, प्रोजेक्ट का खुर्जा तहसील क्षेत्र में हुआ निर्माण, 1320 मेगावाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निर्माण, 660 मेगावाट एक यूनिट का आज करेंगे लोकार्पण, डिजिटल लोकार्पण कानपुर से करेंगे पीएम मोदी
➡अयोध्या- एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत के दौरे पर, 1 जून से 6 जून तक रहेंगे भारत के दौरे पर , 4 जून को अयोध्या पहुंचकर करेंगे रामलला का दर्शन, बिजनेस मीटिंग के लिए भारत आ रहे एरोल मस्क
➡कानपुर- पशु-तस्करों ने ट्रक ड्राइवर की पीट-पीटकर की हत्या , ड्राइवर ने ट्रक को ले जाने से मना किया था, मवेशियों से भरे ट्रक को ले जाने से मना किया था, विवाद में लोहे की रॉड, डंडों से पीट-पीटकर हत्या की, परिजनों ने पुलिस पर मामला दबाने का लगाया आरोप, जाजमऊ क्षेत्र की जमजम मस्जिद के पास की घटना
➡कानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज, कानपुर में विकास योजनाओं की देंगे सौगात, 47,600 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेंगी मौजूद
➡झांसी – शादी में दूल्हा-दुल्हन पक्ष में चले जमकर लाठी डंडे, दुल्हन के पिता हुए गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट-तोड़फोड़ की घटना, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया, आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश, मोंठ थाना नगर के केसर वाटिका विवाह घर का मामला
➡कोटद्वार-चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में फैसला आज, कोटद्वार एडीजे कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला , पुलकित आर्य,सौरभ भास्कर, अंकित है आरोपी, फैसले से पूर्व कोटद्वार कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा
➡दिल्ली- पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं, चांदनी चौक स्थित एक दुकान में लगी आग.