
➡लखनऊ-दिल्ली दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ,आज नीति आयोग की होगी बैठक ,नीति आयोग की बैठक में सीएम होंगे शामिल
➡लखनऊ-29 मई को लेकर UPPCL अलर्ट,29 मई को कार्य बहिष्कार करेंगे कर्मचारी,बिजली आपूर्ति पर पड़ सकता है असर,वैकल्पिक तैयारियों में जुटा UPPCL,वितरण कंपनियों से मांगी गई रिपोर्ट,बिजली सब स्टेशन पर होगी वैकल्पिक व्यवस्था,UPPCL चेयरमैन ने कर्मियों को दी चेतावनी,बिजली सप्लाई बाधित की तो होगा एक्शन
➡लखनऊ-मौसम विभाग ने यूपी में अलर्ट किया जारी,तेज रफ्तार हवाएं, गरज चमक की दी चेतावनी,कई इलाकों में कहीं कहीं वज्रपात की चेतावनी
➡लखनऊ-ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा,नवाबी चस्का दुकान पर जमकर मारपीट,दुकानदार और ग्राहक में हुई मारपीट,लाठी-डंडों से कई लोगों को जमकर पीटा गया,बीच रोड पर मारपीट का वीडियो वायरल,ठाकुरगंज में छोटे इमामबाड़े के पास का मामला
➡लखनऊ-UP मदरसा बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी,lछात्र 47.83, छात्राएं 52.17 फीसदी पास,मुंशी मौलवी आलिम की परीक्षाओं में मारी बाजी,68423 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे,59983 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए
➡बहराइच -भारत-नेपाल सीमा से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार,बिना कारण नो मैंस लैंड पर घूमता दिखा व्यक्ति,SSB ने संदिग्ध को पकड़कर पुलिस को किया हवाले,पिलर संख्या 76 के पास से SSB ने किया अरेस्ट,पुलिस संदिग्ध को बता रही मानसिक विक्षिप्त,संदिग्ध व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा गया,सुजौली के नो मैंस लैंड पिलर संख्या 76 का मामला
➡अयोध्या-लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी का पार्थिव शरीर पहुंचा अयोध्या,साथी को बचाने में सिक्किम में शहीद हुए थे शशांक,पूरे सम्मान के साथ ले जाया गया मिलिट्री हॉस्पिटल ,आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
➡गोंडा -आज गोंडा दौरे पर नगर विकास मंत्री ,अरविंद कुमार शर्मा का 3 जगह कार्यक्रम,नगर विकास की योजनाओं की देंगे सौगात,शिलान्यास और जनसभा भी करेंगे एके शर्मा
➡संभल -तेज रफ्तार कैंटर ने अलग-अलग 3 वाहनों को रौंदा,एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत, जुटी भीड़,दूसरी घटना टैंकर ने दो वाहनों को रौंदा, 4 घायल,थाना हयात नगर क्षेत्र का मामला
➡फतेहपुर -तेज रफ्तार डंपर ने दूसरे डंपर में मारी टक्कर,सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से मारी टक्कर,हादसे में डंपर के ड्राइवर की मौके पर मौत,ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा,सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास का मामला
➡बरेली-निजी अस्पताल में मरीज की मौत,मरीज की मौत के बाद हंगामा, मारपीट ,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,घटना के बाद डॉक्टर संदीप मौके से फरार,किला थाना क्षेत्र का मामला
➡झांसी -रस्सी से बांधकर किशोर को दी तालिबानी सजा,ग्रामीणों ने किशोर को बांधकर गांव में घुमाया,सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,गांव के ही दर्जनों लोग किशोर को बेरहमी से पीट रहे,शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के कांडौर गांव का वीडियो
➡बहराइच -बहराइच में पानी निकासी को लेकर मारपीट,मारपीट में 5 लोग हुए गंभीर रूप से घायल,एक ही परिवार के बताए जा रहे सभी घायल,रानीपुर इलाके के गोबराह गांव का मामला
➡कन्नौज-हाईवे पर ई रिक्शा ढो रहे ओवरलोड सवारिया,सांवरिया ले जाते ई रिक्शा का वीडियो वायरल,अर्शी पैरामेडिकल के पास एनएच 34 का मामला
➡कन्नौज -महिला को अवैध शराब के आरोप में पुलिस ने पकड़ा,कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब, 2 किलो यूरिया बरामद,महिला हंगामा कर आने जाने वालों की कर रही पिटाई ,कोतवाली प्रभारी पर भी महिला लगा रही गंभीर आरोप,मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी की पुलिस कह रही बात,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी से पकड़ा