
➡लखनऊ-यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी, सुबह 11.30 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक.
➡लखनऊ-आज लखनऊ में बीजेपी और संघ की बैठक, सुबह 10 बजे निरालानगर में समूह बैठक होगी, संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे, संघ के पूर्वी यूपी के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी भी मौजूद रहेंगे, यूपी बीजेपी के भी कुछ नेता बैठक में रहेंगे.
➡लखीमपुर-संघ प्रमुख मोहन भागवत का आज कार्यक्रम, कबीरधाम के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे, दोपहर 12 बजे कार्यक्रम में शामिल होनें पहुंचेंगे , संघ प्रमुख के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज़, गोला के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम में कार्यक्रम.
➡ लखनऊ-देर रात मस्जिद में घुसे दो सियार, मची भगदड़, शोर सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी पहुंचे,दोनों सियार को पकड़कर पिंजरे में बंद किया गया,पुलिस ने मामले की सूचना वन विभाग को दी,सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लिया कब्जे में,
नक्खास में पाटानाला चौकी के सामने की घटना.
➡लखनऊ-आवास विकास परिषद के निलंबित बाबू पर ठगी का आरोप,निलंबित बाबू, उसकी पत्नी और बेटे पर ठगी का केस, 70 लाख की ठगी की रिपोर्ट पीजीआई थाने में दर्ज कराई, आरोपियों पर पीड़ित व उनके दोस्त से धोखाधड़ी का आरोप,
पुनर्जीवन योजना के तहत वृंदावन में मकान दिलाने का दिया झांसा, गोमतीनगर के खरगापुर निवासी है रिटायर्ड सैन्यकर्मी विनोद कुमार.
➡कन्नौज-दो शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी, छिबरामऊ का नितिन अग्निहोत्री और जीनेंद्र गिरफ्तार, दोनों के कब्जे से 7 किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद.
➡रायबरेली-जिला अस्पताल में जल्द आईसीयू की मिलेगी सुविधा,10 बेड का आईसीयू वार्ड बनाने की तैयारी शुरू,वेंटिलेटर के साथ बेड पर ही ऑक्सीजन की होगी व्यवस्था,साथ ही हार्ट मॉनिटर की भी बेड पर ही होगी व्यवस्था,स्वास्थ्य महानिदेशक ने दिए ICU संचालित करने के निर्देश,जिला अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को राहत.
➡झांसी-महिला अपने नातिन और नाती को लेकर रेल पटरी पर बैठी,मासूम बच्चों सहित सुसाइड करने आई थी बच्चों की दादी,ट्रेन आने के पहले मौजूद शख्स ने दोनों बच्चों को बचाया,महिला की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू की, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कानपुर रेलवे लाइन की घटना.
➡देवरिया-DM की बेटी अव्याना ढिल्लो बनी राज्य शतरंज चैंपियन,अंडर-7 बालिका वर्ग की राज्य शतरंज चैंपियन बनी,नेशनल अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में करेंगी यूपी से प्रतिनिधित्व ,यूपी के सीतापुर जिले में संपन्न हुई थी शतरंज चैंपियनशिप 2025,
अव्याना ढिल्लों देवरिया की DM दिव्या मित्तल की है पुत्री.
➡नोएडा- थाना फेस 1 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, बदमाश का साथी गिरफ्तार, बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे, घायल बदमाश अमन पर 15 मुकदमे दर्ज है,
6 मोबाइल, एक बाईक और एक तमंचा बरामद.
➡हापुड- 2 बाईकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर घायल, पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की घटना.
➡देहरादून- देहरादून में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल, दिनभर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं, स्थानीय लोग और यात्री करते हैं दिक्कतों का सामना, बढ़ती वाहनों की संख्या पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द.
➡देहरादून-द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट ने की प्रशंसा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की प्रशंसा की, सीएम के कामकाज के कायल विरोधी भी हैं- बिष्ट, कांग्रेस के विधायक बिष्ट ने धामी जिंदाबाद के नारे लगाए.
➡देहरादून- सरकारी स्कूलों में खेल और लोक संगीत को प्रोत्साहन, 12 जिलों में सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेंगे, 380 स्कूलों में लोकधुन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा , छात्रों को लोग वाद्य मशकबिन, डोल, दमाऊ का प्रशिक्षण मिलेगा.
➡रूडकी-गंगनहर में डूबे बुलंदशहर के युवक की तलाश जारी, रेस्क्यू दल प्रभारी SI और उनकी टीम द्वारा सर्च अभियान, दोस्तों के साथ रूडकी घुमने आया था युवक, गंगनहर के गंगा नारायण घाट का मामला.
➡देहरादून-धामी सरकार द्वारा अवैध मदरसों पर ताबड़तोड कार्रवाई,एक के बाद एक 150 से अधिक अवैध मदरसें सील, विपक्ष ने कार्रवाई को लेकर सरकार पर जमकर वार किया, सत्तापक्ष ने भी पलटवार करने में कोई कोताही नहीं बरती.