➡लखनऊ- मेडिकल की पढ़ाई बीच में छोड़ना पड़ेगा भारी, छोड़ने पर अगले सत्र में नहीं मिलेगा दाखिला, मेडिकल और डेंटल कॉलेज के लिए नए नियम लागू, मेडिकल स्नातक एवं स्नातकोत्तर में हुए बदलाव, सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए नियम बदले, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के निर्देश पर नए नियम लागू , बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों 5 लाख का जुर्माना नहीं लगेगामहानिदेशक निदेशक चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह ने दिए निर्देश , MBBS, MD, MS, BDS व MDS के लिए नियम
➡लखनऊ- ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो में शिरकत करेगा यूपी, लंदन, पेरिस और टोक्यो का ट्रैवल टूरिज्म एक्सपो , उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शुरू कर की तैयारी , ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वन्य अभ्यारण के लिए प्रसिद्ध, दुनिया के बड़े टेबल मार्केट व ट्रैवल एक्सपो में करेगी शोकेस , अगस्त से नवंबर के बीच चार बड़े टूरिज्म एक्स्पो भाग लेगा, 17 से 19 सितंबर पेरिस में इंटरनेशनल व फ्रेंच ट्रैवल एक्सपो, 26 से 29 सितंबर टोक्यो में जापान टूरिज्म एंड ट्रैवल एक्सपो, 5 से 7 नवंबर को लंदन में टूरिज्म एक्सपो का आयोजन
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम के निर्देश पर निदेशक लोहिया संस्थान का एक्शन , 6 डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी निलंबित किए गए, RML निदेशक सीएम सिंह ने जांच के बाद की कार्रवाई, दो इमरजेंसी ऑफिसर, 4 रेजिडेंट डॉक्टर, 2 PRO और 5 कर्मचारी हैं , सीतापुर के मरीज को भर्ती करने से किया था मना
➡लखनऊ- यूपी में हुए PPS अफसरों के तबादले, श्यामजीत प्रमिला सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज बने, कुंवर प्रभात सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे, वाराणसी बने, संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, बस्ती बनाए गए, सत्य प्रकाश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मैनपुरी बने, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक बस्ती बनाए गए
➡लखनऊ- नजूल की ढाई लाख वर्गमीटर से ज्यादा जमीन पर कब्जा, राजधानी में नजूल की 3.6 करोड़ वर्गमीटर जमीन है, जमीन का 5.79 लाख वर्गमीटर पट्टा हो चुका है खत्म, विधान परिषद में नजूल संपत्ति विधेयक अटका, विधेयक अटकने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज, कई जमीन ऐसी जिनका पट्टा 100 साल से ज्यादा का
➡लखनऊ- टीले वाली मस्जिद के सह मुतवल्ली पद से वासिफ निष्कासित, उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड ने निष्कासित किया, इमाम मौलाना शाह फजलुल मन्नान रहमानी जिम्मेदारी संभालेंगे, चल रहे केसों की पैरवी से भी वासिफ को अलग किया, बोर्ड ने मस्जिद से जुड़े अदालत की पैरवी फजलुल करेंगे
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, भारत के बैडमिंटन स्टार शटलर लक्ष्य सेन को दी बधाई, यह सफलता अनेक खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा- सीएम, ‘पेरिस ओलंपिक-2024 सेमीफाइनल में जगह बनाने की बधाई’, विजय का क्रम ऐसे ही अविराम चलता रहे, यही कामना- CM
➡लखनऊ – हिंदुस्तान प्लाईवुड कंपनी के कर्मचारियों से लूट, किसान पथ पर असलहे के बल पर 1.85 लाख की लूट, कंपनी के 3 कर्मचारियों से 1.85 लाख की लूट, प्रयागराज से कंपनी की पेमेंट लेकर लौट रहे थे तीनों, 3 गाड़ियों से पहुंचे 4 बदमाशों ने की वारदात, पीजीआई पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज,तलाश तेज
➡मुज़फ्फरनगर – बाइक सवार 3 नकाबपोश शोहदों का आतंक, शोहदों ने सड़क पर छात्रा से की छेड़छाड़-धमकी, पैरों से भी चलने के लिए मोहताज हुए आरोपी, नकाबपोश शोहदो की करतूत सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने 2 आरोपी शोहदो को अरेस्ट किया, नई मंडी कोतवाली के गांधी कॉलोनी की घटना
➡कानपुर- नवाबगंज में नकाबपोश बदमाश ने घर में की फायरिंग, मेन गेट से फायरिंग करता बदमाश सीसीटीवी में क़ैद, बदमाश का फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल, नवाबगंज थानाक्षेत्र के नवाबगंज इलाके का पूरी मामला
➡रायबरेली- NTPC की यूनिट नम्बर 5 तकनीकी खामियों के चलते बन्द, ब्वॉयलर में रिसाव के कारण बन्द हुई यूनिट नम्बर 5, यूनिट बंद होने से बिजली उत्पादन पर पड़ेगा असर, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता की है यूनिट, जनपद के ऊंचाहार में स्थित है NTPC परियोजना
➡अलीगढ़ – मलखान सिंह जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से आग, स्वतंत्रता सेनानी वार्ड के बिजली के तारों से लगी आग, आग लगने से वार्डों में अफरा तफ़री का माहौल बना,. भर्ती मरीजों को आनन फानन में निकाला गया बाहर, बिजली विभाग के अधिकारियों संग पुलिस अस्पताल पहुंची, मलखान सिंह जिला अस्पताल के स्वतंत्रता सेनानी वार्ड की घटना
➡बुलंदशहर – बिना मानक बन रही छत गिरने से महिला मजदूर की मौत , विकास प्राधिकरण और लेबर विभाग को गुमराह किया, महिला मजदूर भारती की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम, पुलिस ने मृतका का शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के बाग चौकी का है मामला
➡बहराइच – तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, घर से दवा लेने जरवल कस्बा गया था बाइक सवार, कैसरगंज के बुधईपुरवा का निवासी थी मृतक रामशंकर,. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, जरवल स्थित कटी नल के पास हुआ हादसा
➡बहराइच – फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, समधी से हुए विवाद के बाद की आत्महत्या, घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर की आत्महत्या, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदी के मंगलपुरवा का क्षेत्र का है पूरा मामला
➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा आज, 14 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास, 55.43 करोड़ की विकास योजनाओं की देंगे सौगात, पैरामेडिकल छात्रों को टैबलेट का वितरण करेंगे, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में होगा कार्यक्रम.
➡दिल्ली- आज LG आवास का घेराव करेंगे आप नेता,कार्यकर्ता, मयूर विहार 3 में मां-बेटे की डूबकर मौत मामला, एलजी के खिलाफ लगातार विरोध कर रही AAP पार्टी , घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही आप पार्टी.