➡लखनऊ- देशभर धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का पर्व, ,रंग बिरंगी राखियों से बाजार दिखे गुलजार, बाजारों में देर रात तक लोगों ने की खरीदारी, सावन महीने का आखिरी सोमवार भी आज, शिव मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ा, भगवान भोलेनाथ के दर्शनों को मंदिर पहुंच रहे श्रद्धालु, लंबी लंबी कतारों में लगकर लोग कर रहे जलाभिषेक, त्योहार को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी के जरिए रख रही पैनी नजर
➡बुलन्दशहर- जनपद में हुए सड़क हादसा से जुड़ी खबर , जाको राखे साइयां मार सके ना कोई देखने को मिला , 26 की जान पर बनी और मासूम को खरोच तक नहीं, दो साल की मुन्नी को सड़क हादसे में नहीं आई खरोच, मुन्नी के माता पिता हुए है सड़क हादसे में घायल, हादसे में सलामत मुन्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡बलरामपुर- नेपाल में भारी बारिश से पहाड़ी नाले उफान पर, पहाड़ी नालों के कारण कई मुख मार्ग हुए बाधित, हेंगहा पहाड़ी नाला व चकवा पहाड़ी नाल में बाढ़ , शिवपुर ब्लाक मुख्यालय लालपुर चौराहा चौधरीडीह का बाधित, बहाव तेज होने के कारण ललिया हरिहरगंज मार्ग भी रहा बाधित
➡रामपुर- ससुराल में जाकर युवक ने किया खूनी संघर्ष, चाकू से खूनी हिंसा को दिया अंजाम, साले बहनोई घायल, पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, पत्नी के कहने पर मजाक में दिया था तलाक – युवक, पति ने दो साल पहले दिया तलाक- पीडिता युवक की पत्नी, ससुराल में आकर किया है चाकू से हमला- पीड़िता,थाना सिविल लाइंस पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना सिविल लाइन के अजीतपुर की घटना ,
➡रामपुर- अज्ञात कार ने मारी बाइक सवार को टक्कर , इलाज के लिए ले जाते वक्त बाइक सवार की मौत, अज्ञात कार चालक घटना को अंजाम देकर हुआ फरार, बरेली का था मृतक कपड़ा व्यापारी रामपुर में हुई मौत, थाना शहजादनगर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
➡बहराइच- भीम आर्मी ने कैंडल मार्च निकालकर उठाई मांग , रेप हत्या के 4 बड़े मामलों पर आरोपियों की सजा की मांग, भीम आर्मी ने आरोपियों को मौत की सजा की मांग की , राज्य व केंद्र सरकार मामले में सख्त कानून बनाए- भीमआर्मी
➡आगरा- रिक्शा चालक ने पेश की मानवता की मिसाल, ,महिला का बैग रिक्शा चालक ने किया वापस ई रिक्शा में भूल गई थी महिला अपना बैग, अबरार अली ने बैग पुलिस तक पहुंचाया, पुलिस ने महिला को एक घंटे में खोज निकाला, महिला ने चालक अबरार को बांधी राखी, जनपद के रकाबगंज थाने का है पूरा मामला
➡वाराणसी- सावन के आखिरी सोमवार को शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, काशी विश्वनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे शिव भक्त, मंगला आरती के बाद से ही भक्त कर रहे हैं दर्शन पूजन,रात से ही कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन कर रहे श्रद्धालु ,श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की गई वैरिकाडिंग, तीन प्रमुख द्वारों से भक्तों को कराया जा रहा दर्शन पूजन
➡बदायूं- वाहन से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत, पुलिस अज्ञात व्यक्ति की परिजनों की तलाश में जुटी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया, बिनावर थाना क्षेत्र के हाईवे पर नरखेड़ा मोड़ की घटना,
➡कौशाम्बी- बेकाबू कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक बच्चे की मौत, 4 घायल, ऑटो पर सवार थे एक ही परिवार के 5 लोग, रक्षाबंधन कार्यक्रम से घर जा रहा था परिवार, सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज , कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा मोड़ की घटना
➡हापुड- पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में बवाल , दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे , बवाल के दौरान गांव में मची अफरा तफरी, झगड़े के दौरान कई लोग घायल, वीडियो वायरल, मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच में जुटी, थाना बहादुरगढ़ के गांव पलवाड़ा का मामला
➡रूडकी- ओडिसा के गोतीपुवा ग्रुप के कलाकारो ने दी प्रस्तुती, आईआईटी हाल में नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह लिया, कहा- इसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा, कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित होते रहेंगे
➡दिल्ली- कोलकाता की घटना का SC ने संज्ञान लिया, कोलकाता रेप, मर्डर केस में स्वत: संज्ञान लिया, 3 जजों की बेंच मंगलवार को सुनवाई करेगी, CJI चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच करेगी सुनवाई, मामले में कल मंगलवार को होगी सुनवाई