शाम 8.30 बजे तक की बड़ी खबरें……. 23.11.2024
➡लखनऊ – यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर चुनाव नतीजे घोषित, 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन,2 सीट पर सपा जीती, यूपी उपचुनाव में भाजपा ने 2 सीटें सपा से छीनी है, चौंकाने वाला उलटफेर मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर हुआ, 60% मुस्लिम वोटर्स वाली सीट पर सपा की जमानत जब्त, बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह 1.43 लाख वोटों से जीते, इस यूपी उपचुनाव में ये बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है, 31 साल बाद इस सीट पर बीजेपी एकतरफा जीती है
➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है- सीएम, बीजेपी गठबंधन ने 7 सीटें जीती है-सीएम, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में जीती मिली-CM, जनता को बीजेपी पर अटूट विश्वास है-सीएम, सम्पूर्ण विजय के लिए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन-CM, विजयी प्रत्याशियों को हृदय से बधाई- सीएम, देश की आर्थिक समृद्धि हम सब देख रहे हैं-CM, ‘मीरापुर,गाजियाबाद,कुंदरकी,खैर की जनता का आभार’, कटेहरी,मझवां,फूलपुर की जनता का आभार-सीएम, हमारे कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है- सीएम, महाराष्ट्र में एतिहासिक जीत बीजेपी को मिली-CM, मोदी जी की नीतियों पर जनता को विश्वास है-CM, पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है- सीएम,‘कुंदरकी में रामवीर सिंह ऐतिहासिक वोट से जीते’, बीजेपी गठबंधन को 52% से अधिक वोट मिले-CM, जनता ने बांटने वाली राजनीति को खारिज किया-CM, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे पर जनता ने जनादेश दिया-CM
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का संबोधन, ये ऐतिहासिक जीत है- केशव मौर्य, यूपी उपचुनाव,महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत-केशव, उपचुनाव में कटेहरी में कमल खिला- केशव मौर्य, 2027 में करहल में भी कमल खिलेगा-केशव, 27 का सेमीफाइनल कहने वाले चारों खाने चित-केशव, समाजवादी पार्टी का सुपड़ा साफ हो चुका है-केशव, झारखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया-केशव, यूपी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन- केशव, ‘लोकसभा चुनाव के बाद सपा गुब्बारे की तरह फूली थी’, उपचुनाव में जनता ने गुब्बारे की हवा निकाल दी-केशव, ‘50 प्रतिशत से ज्यादा वोट बीजेपी गठबंधन को मिले है’
➡लखनऊ-कुंभ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए, प्रयागराज आने-जाने वाली ट्रेनों के कोच में की बढ़ोतरी , NR की ओर से चलने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में कोच बढ़े, इंटरसिटी, नौचंदी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के कोच बढ़ाए गए , 1 दिसंबर से मार्च तक बढ़े हुए कोच के साथ चलेंगी ट्रेनें
➡लखनऊ-26 नवंबर-3 दिसंबर तक श्रमिकों के चयन के लिए टेस्टिंग, लखनऊ में इसराइल श्रमिकों के चयन के लिए टेस्टिंग होगी, टेस्टिंग में केवल एडमिट कार्ड धारकों को ही प्रवेश मिलेगा, अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड लाना होगा, मूल पासपोर्ट और चार पासपोर्ट साइज फोटो भी लाने होंगे, अभिभावकों को संस्थान परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, पेंडिंग स्थिति वाले अभ्यर्थी बिना एडमिट कार्ड के संस्थान न आएं
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का संबोधन, पीएम मोदी के नेतृत्व में विजयश्री मिली-ब्रजेश, 9 विधानसभा क्षेत्रों की जनता का आभार-ब्रजेश, सीएम योगी के कुशल नेतृत्व में जीत मिली-ब्रजेश, विपक्ष ने नकारात्मक एजेंडा फैलाया था-ब्रजेश, जनता ने इनके एजेंडे को नकार दिया- ब्रजेश, जनता ने विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दिया-ब्रजेश, जनता ने कमल के निशान पर वोट किया-ब्रजेश, बीजेपी ने यूपी के लोगों का भरोसा जीता है-ब्रजेश, केंद्र की योजनाओं में यूपी नम्बर एक है-ब्रजेश, ‘महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की’, झारखंड में भी हमने करारी लड़ाई लड़ी है-ब्रजेश
➡लखनऊ-यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का संबोधन, आज बहुत आनंद देने वाला क्षण है- भूपेंद्र, विपक्ष का नकारात्मक एजेंडा रहा है- भूपेंद्र, जनता ने विपक्ष को एक संदेश दिया है-भूपेंद्र, 7 सालों में यूपी में अभूतपूर्व कार्य हुए है-भूपेंद्र, जनता ने फिर बीजेपी पर विश्वास जताया है-भूपेंद्र, यूपी की महान जनता ने आशीर्वाद दिया है-भूपेंद्र
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ‘उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा’, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बना दिया-अखिलेश, असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं-अखिलेश, अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है-अखिलेश यादव, ‘बांधो मुट्ठी,तानो मुट्ठी और PDA का करो उद्घोष’, अखिलेश यादव ने लिखा- जुड़ेंगे तो जीतेंगे, ‘इनके हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर उजागर हो चुके है’, ‘जिसे दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने देखा है’
➡प्रयागराज-महाकुंभ में जूना अखाड़ा की खड़ी हुई धर्म ध्वजा, आवाहन,अग्नि,किन्नर अखाड़ा की खड़ी हुई धर्म ध्वजा, वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पूजन के बाद खड़ी की गई धर्म ध्वजा, चारों मढ़ी के संतों की मौजूदगी में जूना अखाड़ा ने फहराया धर्म ध्वजा, त्रिवेणी रोड पर जूना अखाड़ा सहित अखाड़ों को जमीन हुई है आवंटित
➡मुरादाबाद-कुंदरकी से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह जीते, ठाकुर रामवीर सिंह को 168526 वोट मिले, सपा प्रत्याशी मो.रिजवान को 25334 वोट मिले, बीजेपी प्रत्याशी 143192 से वोटों के अंतर से जीते, उपचुनाव में कुंदरकी से बीजेपी की सबसे बड़ी जीत
➡बाराबंकी – खेतों का पानी देने से नाराज दबंगों ने की मारपीट, लाठी डंडों से एक परिवार के लोगों को जमकर पीटा, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस किया दर्ज, FIR दर्ज होने के बाद भी ठोस कार्रवाई न होने का आरोप, बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के मीर नगर की घटना
➡देवरिया -कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का देवरिया में बयान, महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन रही है- सूर्य प्रताप, ‘उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में जनता ने मतदान किया’, जनता ने सपा को धक्का देने का काम किया है- सूर्य प्रताप, सभी जनपदों में खाद पहुंचने की अच्छी व्यवस्था- सूर्य प्रताप
➡फर्रुखाबाद -नलकूप विभाग में अधिशासी अभियंता, लिपिक के बीच बबाल, लिपिक ने अधिशासी अभियंता पर अभ्रदता का लगाया आरोप , नलकूप विभाग कार्यालय के कर्मचारियों लगाया आरोप, अधिशासी अभियंता शशांक पर गाली गलौज करने का आरोप
नलकूप विभाग में 3700 के बिल पर XCN ने लिपिक से की अभद्रता , लिपिक ने कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दी सूचना , कर्मचारी संघ पदाधिकारियों ने XCN के खिलाफ दिया धरना , फतेहगढ़ के नलकूप विभाग का मामला
➡प्रयागराज-महाकुंभ में स्वच्छता कर्मियों, नाविकों को मिलेगा लाभ, सभी को स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा का मिलेगा लाभ , CM अपने हाथों से देंगे स्वच्छता मित्र योजना सर्टिफिकेट, स्वच्छ कुम्भ कोष से मिलेगी स्वच्छता मित्र बीमा की प्रीमियम राशि , सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे स्वच्छता वाहनों का लोकार्पण, सीएम योगी स्वच्छता कर्मियों की रैली को दिखाएंगे हरी झण्डी
➡अम्बेडकरनगर -कटेहरी से BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद चुनाव जीते , भारी वोटों से धर्मराज निषाद ने जीत हासिल की , 33852 वोटों से भाजपा ने जीत हासिल की, 31 साल बाद कटेहरी में खिला बीजेपी का कमल, 1991 के बाद आज भाजपा ने जीत हासिल की, लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को हराया
➡बहराइच- आम के बाग में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों का पिता, सौतेली मां, दामाद पर हत्या का आरोप, हत्या कर शव को लटकाए जाने का परिजनों द्वारा आरोप, प्रॉपर्टी बंटवारे में हिस्से को लेकर हत्या किए जाने का आरोप, घर से 1 किमी दूर आम के बाग में पेड़ से लटकता मिला शव, मुंबई में काम करता था मृतक, कुछ दिन पहले आया था घर, नानपारा के नव्वपुरवा, गुलालपुरवा का निवासी था 22 वर्षीय अनवर.
➡अमरोहा- 7 वर्षीय नाबालिग बच्चे के साथ बाबा ने की अश्लील हरकत, बाबा को नाबालिग बच्चे के साथ आपत्तिजनिक हालत में पकड़ा, बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता के उड़े होश, नाबालिग बच्चे के पिता ने बाबा पर लगाए गंभीर आरोप, बच्चे के पिता ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस जांच में जुटी, रहरा थाना क्षेत्र सिमथला के श्री महा रुद्रेशवर धाम आश्रम का मामला
➡दिल्ली-वायनाड जीत पर प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, मैं आपके प्यार, विश्वास से अभिभूत हूं- प्रिंयका गांधी, ‘मैं सुनिश्चित करूंगी कि आपको ये अपनी जीत लगे’, ‘मैं संसद में आपकी आवाज़ बनने के लिए उत्सुक हूं’, सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग के लिए धन्यवाद- प्रियंका, सभी ने पूरी मेहनत और लगन से काम किया- प्रियंका , ‘आपने मुझे प्यार और साहस दिया, उसके लिए आभार’
➡दिल्ली-वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की, जीतने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दी बधाई, खरगे ने प्रियंका गांधी को लड्डू खिलाकर बधाई दी
➡दिल्ली – भाजपा पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं का जश्न, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, थोड़ी देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय
➡दिल्ली – महाराष्ट्र की जीत पर PM मोदी ने एक्स पर लिखा, विकास की जीत, सुशासन की जीत- पीएम मोदी , एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे- पीएम , ‘जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार’, ‘विशेषकर राज्य के युवाओं,महिलाओं को हार्दिक आभार’, यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय है- पीएम मोदी , ‘हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करेगा’, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा-जय महाराष्ट्र
➡देहरादून-केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद CM धामी का बयान,पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ से गहरा लगाव है- सीएम, उस विधानसभा सीट पर आज ऐतिहासिक जीत दर्ज की- CM, जनता ने आशा नौटियाल को भारी अंतर से जिताया है- CM , उपचुनाव में विपक्ष द्वारा गंदी राजनीति की गई- CM धामी, कांग्रेस के लोगों ने दुष्प्रचार करने का काम किया- सीएम धामी, डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र में फिर रिपीट हुई- सीएम धामी, इस जीत को मोदी जी की जीत मानता हूं- CM पुष्कर सिंह धामी
➡महाराष्ट्र -महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा के 2 प्रत्याशी जीते, सभी मतदाताओं, समर्थकों, कार्यकर्ताओं को बधाई-अखिलेश, मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी जीते-अखिलेश, भिंवडी ईस्ट विधानसभा से रईस कसम शेख़ जीते-अखिलेश