
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश आईटीआई प्रवेश का प्रथम चरण घोषित, राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने किया घोषित, सत्र 2024-25,सत्र 2024-26 के परिणाम किए घोषित, प्रदेश में संचालित राजकीय संस्थानों में ले सकेंगे प्रवेश, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ले सकेंगे प्रवेश, परिषद की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम
➡लखनऊ-स्वतंत्रता दिवस को लेकर डीजीपी ने जारी किए निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किया गया, सभी सीनियर अधिकारियों को डीजीपी ने जारी किए निर्देश, प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के जारी किए निर्देश
➡लखनऊ-अयोध्या में 686 एकड़ में बनेगा राम लला का पार्क, 15 करोड़ की लागत से पार्क को किया जाएगा तैयार, पार्क में रामायण काल के लगाए जाएंगे पौधे, अयोध्या के लेगेसी वेस्ट साइट पर बनाया जाएगा पार्क, ओपन जिम कैफेटेरिया,अन्य सुविधाओं से लैस होगा पार्क
➡लखनऊ-प्रदेश के 43 जनपदों में 204 इकाइयां स्थापित, यूपीएसआरएलएम द्वारा इकाइयां स्थापित की गई, शेष 32 जनपदों में भी जल्द स्थापित होंगी इकाईयां, आंगनबाड़ी,मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सरकार सख्त, अनुपूरक पुष्टाहार की व्यवस्था सुनिश्चित कररही सरकार , 75 जनपदों में अनुपूरक पोषाहार का रखा गया है लक्ष्य उत्पादन एवं आपूर्ति किए जाने का रखा गया है लक्ष्य
➡लखनऊ-राज्यपाल ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया, स्वास्थ्य की जांच करने के लिए आयोजित शिविर, उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की जांच हुई , स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की विस्तृत जांच की गई , आज राजभवन में स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया
➡लखनऊ-मंत्री नरेंद्र कश्यप ने समीक्षा बैठक की , पिछड़ा वर्ग कल्याण की समीक्षा की गई, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा की, समयबद्ध तरीके से छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश , पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए- नरेंद्र कश्यप, कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से जोड़ा जाए- नरेंद्र कश्यप
➡लखनऊ-प्रयागराज में वर्ष 2025 में आयोजित होगा महाकुंभ, महाकुंभ में वृहद मीडिया सेंटर की स्थापना कराएगी सरकार, मेला क्षेत्र के 4,800 स्क्वेयर मीटर एरिया में होगी स्थापना, जर्मन हैंगर स्ट्रक्चर के रूप में होगी मीडिया सेंटर की स्थापना, 22 फीट ऊंचे मीडिया सेंटर का होगा निर्माण, वीआईपी लाउंज, कॉन्फ्रेंस एरिया, प्रेस ब्रीफिंग एरिया होगी, विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से किया जाएगा लैस, प्रख्यात पत्रकारों,मीडिया संस्थानों का लगेगा जमावड़ा
➡लखनऊ-स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक खत्म, मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में चल रही थी समीक्षा बैठक , स्मार्ट मार्ग फेज-1, के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम रोड पर कार्य, कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, स्मार्ट मार्ग फेज-1 केतहत स्थापित की गयी स्ट्रीट लाइट्स, स्ट्रीट लाइट्स को नगर निगम को हस्तांतरित करने के निर्देश
➡लखनऊ-डॉ. विक्रम सारा भाई का जन्मदिन मनाया गया, जन्म दिवस पर 60 मेधावी छात्र पुरस्कृत किये गए, 60 छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया गया
➡देवरिया-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम, 100 दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, DM ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित , बेटियां दुनिया भर में कर रही हैं नाम रोशन-DM
➡रायबरेली-खाते में पैसा जमा करने के नाम पर निकाले पैसे, अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के खाते से निकले 50 हज़ार रुपए, पीड़ित ने 50 हज़ार रुपए निकालने का लगाया आरोप, गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश जारी, सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो स्थित बैंक की घटना
➡कन्नौज-नवाब सिंह यादव के मामले में बोले सुब्रत पाठक , नवाब सिंह मामले में सपा अपना रुख बताए-सुब्रत, नवाब सिंह मामले में सपा क्लियर करे अपना स्टैंड, जिलाध्यक्ष कह रहे सपा का सदस्य नहीं है-सुब्रत , अयोध्या गैंगरेप के आरोपी के साथ खड़ी सपा-सुब्रत
समाजवादी पार्टी का मुस्लिम प्रेम हुआ उजागर-सुब्रत, एक तरफ अयोध्या के मुस्लिम के साथ खड़ी पार्टी-सुब्रत, दूसरी तरफ कन्नौज के हिन्दू से कर रही किनारा-सुब्रत, सपा का यह और भी घृणित चेहरा हुआ उजागर-सुब्रत
➡सुल्तानपुर-लेखपाल संघ के जिलामंत्री पर केस दर्ज होने से लेखपाल नाराज, लेखपालों ने बैठक कर एसडीएम लंभुआ को सौंपा ज्ञापन, थानाध्यक्ष पर अनुचित तरीके से मुकदमा दर्ज करने का आरोप, लंभुआ से दूसरे थाने में विवेचना ट्रांसफर करने की मांग, विरोध स्वरूप सप्ताह भर काली पट्टी बांध कर करेंगे कार्य, 10 अगस्त को दर्ज हुआ था लेखपाल रिंकू पाल पर केस, SC-ST सहित गंभीर धाराओं में व्यक्ति ने दर्ज करवाया था केस, लंभुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का मामला
➡प्रतापगढ़-भाजयुमो जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, बाबागंज, भंगवा चुंगी, ट्रेजरी चौराहा होते हुए पहुंची कार्यालय, मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल रहे, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने भी युवाओं में भरा जोश, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंशुमान सिंह ने किया आयोजन
➡गाजियाबाद-रील बनाने के चक्कर में छठी मंजिल से गिरी लड़की, मोनिशा फ्लैट की बालकनी में रील वीडियो शूट कर रही थी, वीडियो शूट करते समय हाथ से मोबाइल छूटा , मोबाइल पकड़ने के चक्कर में लड़की बालकनी से नीचे गिरी, लड़की का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज जारी, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के क्लाउड 9 सोसाइटी का मामला
➡बहराइच -प्रेमी संग रंगरलियां मनाते पकड़ी गई दो बच्चों की मां, घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा, पेड़ से बांधकर पीटा, सीतापुर का रहने वाला प्रेमी युवक, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस पर मामले में लीपापोती करने का आरोप, थाना सुजौली इलाके के चाहलवा गांव का मामला
➡देहरादून-धामी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए , बैठक में 36 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी है , 1 प्रस्ताव को 20 अगस्त की कैबिनेट में भेजा गया , सत्र से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में भेजा गया ,. 20 अगस्त से गैरसैंण में विधानसभा सत्र शुरू होगा, अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ को नगर निगम का दर्जा मिला , डोईवाला नगर पालिका को A ग्रेड में प्रमोट किया गया , कई विभागों के नियमावली में भी संशोधन को मंजूरी मिली
➡दिल्ली-AAP नेता मनीष सिसोदिया का बयान, एक चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोका-सिसोदिया, झंडा फहराने से रोकना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण-मनीष सिसोदिया, तिहाड़ से महाठग सुकेश की चिट्ठी पहुंच जाती है-सिसोदिया, सुकेश की चिट्ठी तुरंत एलजी के पास पहुंच जाती है-मनीष, और वो इसपर एक्शन भी लेते हैं-मनीष सिसोदिया, लेकिन चुने हुए मुख्यमंत्री की चिट्ठी नहीं पहुंचती-सिसोदिया, एलजी साहब सुकेश के एक-एक शब्द को सच मानते हैं-मनीष, ‘एलजी साहब को मुख्यमंत्री की चिट्ठी मंगवा लेना चाहिये’, चिट्ठी को भी तिहाड़ से मंगवा लेना चाहिए-मनीष सिसोदिया, एलजी साहब को सुकेश जैसे लोगों की चिंता है-सिसोदिया, ‘चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने का अधिकार छीना जा रहा’
➡दिल्ली-कांग्रेस की आज की मीटिंग में 5 मुद्दों पर हुई चर्चा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान, हिंडनबर्ग, बेरोजगारी और महंगाई पर हुई चर्चा-खड़गे, संविधान पर हमला,जातिगत जनगणना पर हुई चर्चा-खड़गे, MSP की कानूनी गारंटी,अग्निवीर पर हुई चर्चा-खड़गे, ट्रेन डिरेलमेंट,पर्यावरण संबंधित आपदा पर हुई चर्चा-खड़गे
➡हरिद्वार -हरिद्वार के रुड़की में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में हुए शामिल, भाजयुमो द्वारा आयोजित तिरंगा बाइक रैली निकाली गई, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में हुए शामिल, हरिद्वार के रुड़की में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन



