उत्तरप्रदेश
Trending

शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें….* 03.09.2025

➡रायबरेली- सवारियों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, आवारा गौवंश के आने से अनियंत्रित हुआ ई-रिक्शा, ई-रिक्शा के पलटने से सवारियां हुई घायल, तीन सवारियों को आई गंभीर चोट, बछरावां थाना क्षेत्र की घटना

➡श्रावस्ती- ग्राम पंचायत के खाते से फर्जी तरीके से रुपये निकाले, खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए 3.85 लाख रुपये, ग्राम प्रधान के पति ने डीएम से की शिकायत, अहिरनपुरवा के प्रधानाध्यापक ने लाखों रुपये का गबन किया, 8 चेकों पर अंक बढ़ाकर किए लाखों रुपये का गबन, इकौना क्षेत्र के राधानगर बेलकर ग्राम पंचायत का मामला

➡मिर्जापुर – कोबरा सांप के काटने से किशोरी की मौत, घर के भीतर छिपे कोबरा सांप ने काटा, पैर से दबने से सांप ने किशोरी को काटा, ड्रमंड क्षेत्र के बंजारी कला का मामला

➡जालौन- स्टंटबाजी पर नहीं लग रही लगाम, कार की छत पर बैठकर युवक ने की स्टंटबाजी, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, उरई कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो

➡लखनऊ- यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का पहला सेमीफाइनल, मेरठ मावेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच मुकाबला, काशी रुद्रास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी , जो टीम आज जीतेगी वो सीधे फाइनल खेलेगी

➡अम्बेडकरनगर- मोबाइल लूट गैंग का खुलासा, 2 सदस्य अरेस्ट, गैंग रात में लोगों को बनाता था अपना शिकार, लूट के दो मोबाइल,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद, लूटी गए मोबाइलों को दुकानों पर बेचवाया जाता था, गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही पुलिस, अहिरौली थाने की पुलिस,स्वाट टीम ने की गिरफ्तारी

➡प्रयागराज- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से जुड़ी खबर, अजय राय को इलाहाबाद HC से मिली बड़ी राहत, ट्रायल कोर्ट में चल रही संपूर्ण कार्रवाई को रद्द किया, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संपूर्ण कार्रवाई को रद्द किया, जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने आदेश दिया

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में मूसलाधार बारिश, बारिश के बाद लगा भीषण जाम, शारदा मेट्रो के पास अंडरपास में जलभराव

➡बरेली- पुलिस ने 4 ठगों को किया गिरफ्तार, अकाउंट उपलब्ध कराने वाले ठग गिरफ्तार, साइबर ठगों को अकाउंट उपलब्ध कराते थे, 100 अकाउंट, 8 कूटरचित आधार कार्ड बरामद, 6 मोबाइल फोन, 3 बाइक, 3 सिम कार्ड बरामद, रिक्शा चालकों को बनाते थे अपना शिकार, प्रेम नगर थाना क्षेत्र से हुई सभी की गिरफ्तारी

➡बलरामपुर- एक लाख के स्मैक पाउडर के साथ 3 गिरफ्तार, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, करीब 22 ग्राम स्मैक पाउडर किया गया बरामद, एक मोबाइल और 7000 रुपये की नगदी बरामद, गिरफ्तार अभियुक्त में दो पुरुष, एक महिला शामिल, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के धुशाह क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं का किया प्रदर्शन, राजभवन का घेराव कर विरोध और प्रदर्शन किया , रामस्वरूप कॉलेज के छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन , युवा कार्यकर्ताओं को पुलिस गोद में उठाकर ले गई, भाजपा याद रखे युवाओं का आक्रोश भारी पड़ेगा-अखिलेश

➡हापुड़- BSA के खिलाफ शिक्षकों के धरने का मामला, MLA धर्मेश तोमर,DM की वार्ता के बाद धरना खत्म, लिखित आदेश के क्रम में धरना हुआ स्थगित, पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे थे शिक्षक, शिक्षकों ने BSA पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप

➡बस्ती- , ड्यूटी से नदारत तैनात कर्मचारियों को नोटिस , सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सक को दिए निर्देश, जमीन पर लिटाकर किया जा रहा था युवक का इलाज, मुंडेरवा सीएचसी का वीडियो हुआ था वायरल

➡कानपुर- चमनगंज में पुराना मकान तोड़ते समय हादसा, मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत,2 घायल, 100 साल पुराना मकान अचानक भरभराकर गिरा, चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का मामला

➡हापुड़- पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को पकड़ा, युवती से मोबाइल लूटने के बाद था फरार, 2 दिन पूर्व वारदात को दिया था अंजाम, पिलखुआ पुलिस ने मोबाइल किया बरामद

➡चंदौली- ग्रामीणों संग महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पंचायत सचिवालय पर किया प्रदर्शन,नारेबाजी, विकास कार्यों की उपेक्षा से आक्रोशित हैं महिलाएं, प्रधान,पंचायत सचिव पर लगाया हीलाहवाली का आरोप, बरहनी विकास खंड के देवकली गांव का मामला

➡रायबरेली- 40 ग्राम पंचायत,विकास अधिकारियों पर कार्रवाई, राज्य वित्त आयोग की आवंटित धनराशि खर्च नहीं की, फिसड्डी 29 ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्रवाई, 11 ग्राम विकास अधिकारियों पर हुई बड़ी कार्रवाई, CDO अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर कार्रवाई की गई, 2 ग्राम पंचायत अधिकारी,1 ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
6 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिली प्रतिकूल प्रविष्ट, 5 ग्राम विकास अधिकारियों को मिली प्रतिकूल प्रविष्ट, 21 ग्राम पंचायत अधिकारियों का सितंबर का रोका गया वेतन, 5 ग्राम विकास अधिकारियों का सितंबर माह का रोका गया वेतन

➡झांसी- झांसी में दहेज हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, ससुराल पक्ष दहेज के लिए मारपीट करता था, दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने हत्या की थी, कटेरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

➡लखनऊ- पुलिस ने फर्जी IAS अधिकारी को किया गिरफ्तार, चेकिंग में रौब दिखा रहा व्यक्ति निकला फर्जी IAS, सौरभ त्रिपाठी नाम का फर्जी आईएएस गिरफ्तार, कई प्रदेशों के अलग अलग जिलों में कर चुका है ठगी, डिफेंडर,फॉर्च्यूनर, इनोवा समेत 6 चार पहिया वाहन बरामद, गाड़ियों में लगे पास भी जांच में पाए गए फर्जी
वजीरगंज पुलिस ने कारगिल शहीद पार्क के पास पकड़ा

➡सीतापुर- नाले में डूबने से मजदूर की हुई मौत, तालाब की रखवाली करने गया था मजदूर, पानी में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र का मामला

➡औरैया- सुपारी किलर रामजी नागर के घर पर चला बुलडोजर, पत्नी ने प्रेमी संग रची पति की हत्या की साजिश, शादी के 14 दिन बाद दिलीप की हुई थी हत्या, पत्नी ने 2 लाख में दिया सुपारी किलर को ठेका, पोस्टमार्टम में 9 धारदार चोटें,गोली मारने की पुष्टि, सुपारी किलर ने बनाया था सरकारी जमीन पर घर, प्रशासन ने अवैध मकान को JCB से कराया ध्वस्त

➡फतेहपुर – निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, डिलेवरी के बाद गलत खून चढ़ाने पर बिगड़ी हालत, महिला की मौत के बाद परिजनों ने काटा हंगामा, पीड़ित महिला का 26 अगस्त को किया था ऑपरेशन, झोला छाप डॉक्टर ने किया था डिलेवरी का ऑपरेशन, घटना के बाद हॉस्पिटल संचालक मौके से हुआ फरार, महिला के पति ने पुलिस से की मामले की शिकायत, खागा कोतवाली क्षेत्र के संदीप हॉस्पिटल का मामला

➡बरेली- बुजुर्ग का बदमाशों ने किया अपहरण, पंजाब से दर्शन करने के लिए आया था बुजुर्ग , छोड़ने के लिए 3 लाख की मांगी फिरौती, परिजनों ने अपहरण कर्ताओं को भेजे 150000 रुपए, पैसे लेने के बाद भी अपहरण कर्ताओं ने नहीं छोड़ा , परिजनों ने एसएसपी अनुराग आर्य से की शिकायत, एसओजी,थाना पुलिस ने दर्शन सिंह को किया बरामद, 2 अपहरण कर्ताओ को किया गिरफ्तार, 4 मौके से फरार, कैंट थाना क्षेत्र के उमरसिया बभिया रोड से बरामदगी

➡हरदोई- पालतू सुअरों से नगर वासी परेशान, गंदगी के बीच निकलने में लोगों को दिक्कत, किसानों की फसलों को कर रहे बर्बाद, नगर पालिका नहीं कर रहा कोई कार्रवाई, किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर की कार्रवाई की मांग, मल्लावां कस्बे में पालतू सुअरों से लोग परेशान

➡मऊ – लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी 4 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित, फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो रही थी, पिछले 10 दिनों से नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई , एसपी ने सीओ मोहम्मदाबाद को दिया था जांच के आदेश , मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत मामला

Related Articles

Back to top button