उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 22.09.2025

➡लखनऊ-आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत,पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा,.पहले नवरात्र पर मंदिरों में भारी भीड़,माता का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ रही भीड़,वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

➡लखनऊ-यूपी सरकार का बड़ा फैसला,जातीय भेदभाव खत्म करने की पहल,इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई,पुलिस रिकॉर्ड से हटेगा जाति का जिक्र,एफआईआर में नहीं लिखा जाएगा जाति,गिरफ्तारी मेमो में भी नहीं होगा जातीय उल्लेख,माता-पिता के नाम होंगे शामिल,नोटिस बोर्ड से हटेगा जाति-प्रदर्शक कंटेंट,वाहनों, साइनबोर्ड्स से भी हटेगा जातीय प्रचार,जाति आधारित रैलियों पर पूर्ण प्रतिबं,सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी,SC/ST एक्ट जैसे मामलों में छूट रहेगी,कानून के तहत मौजूदा प्रावधान लागू रहेंगे,आदेश के पालन हेतु संशोधन किया जाएगा,SOP, पुलिस नियमावली में संशोधन किया जाएगा

➡लखनऊ-बौद्ध भिक्षु सम्मान समारोह का आयोजन आज,डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास पर कार्यक्रम,भगवान गौतम बुद्ध की स्मृति में होगा आयोजन,रूस दौरे से पहले केशव मौर्य होंगे शामिल,बौद्ध भिक्षुओं द्वारा होगा विशेष सम्मान

➡कानपुर देहात -बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही,शटडाउन की परमिशन लेकर खंभे पर चढ़ा लाइनमैन,अचानक आई बिजली सप्लाई,खंभे पर ही लगा करंट, मौके पर मौत,परिजनों और ग्रामीणों ने किया हंगामा,बिजली विभाग पर लगाया गंभीर आरोप,मौके पर पहुंचे आलाधिकारी,लोगों को समझाने का किया प्रयास,सिकंदरा थाना क्षेत्र ओढेरि गांव में हादसा

➡मुरादाबाद -बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के लगी गोली,दूसरा साथी भी मौके से हुआ गिरफ्तार,युवक की हत्या में वांछित था मनोज ,मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके का मामला

➡आजमगढ़ -पड़ोसियों ने हमला कर एक परिवार को किया घायल,लाठी-डंडे से हमला कर एक परिवार को किया घायल ,मारपीट में 4 लोगों को आई चोट, अस्पताल में भर्ती,पीड़ित मूलतः मऊ के मिर्जाहादीपुरा के निवासी,आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर-सिलेंडर में लगी आग से मचा हड़कंप,खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग,मौके पर तुरंत पहुंची डायल 112 पुलिस,कांस्टेबल पवन, होमगार्ड हरीश ने दिखाई बहादुरी,जलते सिलेंडर पर पाया काबू,नवीनपुर खेड़िया थाना नरोरा क्षेत्र की घटना

➡औरैया-राजधानी से कटकर युवक की मौत,सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी पंकज मिश्रा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला

➡बुलंदशहर-बुलंदशहर में महिला के साथ हुआ दुष्कर्म,पीड़िता ने गांव के 3 सगे भाइयों पर लगाया आरोप,विरोध करने पर पीड़िता से मारपीट,आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी,पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर,पुलिस ने आरोप पर दर्ज की एफआईआर,थाना चोला क्षेत्र के एक गांव की घटना

➡बहराइच -चोर आने की सूचना पाकर मोहल्ले में हड़कंप,अचानक शुरू हुआ हो हल्ला, अफरा तफरी का माहौल,हाथों में लाठी लेकर बाहर निकले मोहल्लेवासी,सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए लोगों ,चोर के आने की मोहल्ले वासियों को मिली थी सूचन,,बहराइच कोतवाली नगर इलाके के का मामला

➡एटा-मलावन गांव में सनसनीखेज वारदात,जाहर सिंह का शव बक्से में मिला,गांव के ही विशाल के घर से मिला शव,घर बंद कर आरोपी परिवार समेत फरार,SSP श्याम नारायण सिंह ने ली तलाशी,पुलिस ने ताला तोड़कर घर खंगाला,कपड़ों के नीचे छुपा था शव,मृतक के भाई का दोस्त था आरोपी विशाल,परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज,पुलिस कर रही फरार लोगों की तला,थाना मलावन क्षेत्र की घटना

➡इटावा -विद्युत विभाग में टेंडर घोटाला,अधीक्षण अभियंता मनोज गौड़ निलंबित,टेंडर प्रक्रिया में की गई अनियमितताएं,नियमों की अनदेखी के मिले प्रमाण,डीवीवीएनएल की जांच में खुलासा,एमडी नीतीश कुमार ने की बड़ी कार्रवाई,जांच रिपोर्ट आने के बाद हुआ निलंबन,विद्युत वितरण खंड इटावा में मचा हड़कंप

➡झांसी-पुरानी रंजिश को लेकर विद्यार्थियों में भिड़ंत,चार छात्रों ने मिलकर युवक पर किया हमला,छात्र सुमित राजपूत गंभीर रूप से घायल,इलाज के लिए CHC मोंठ में भर्ती कराया ,घटना के बाद हमलावर छात्र मौके से फरार,झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र का मामला

➡देवरिया-भाभी का हैवानियत भरा चेहरा आया सामने ,देवर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा,भाभी और भतीजे ने जमकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,ग्रामीणों ने युवक को भाभी के चंगुल से बचाया,पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा,बरियारपुर क्षेत्र के गौर कोठी बाबू टोला का मामला

➡हापुड़-फर्जी फर्म बनाकर 2.56 करोड़ की टैक्स चोरी ,SIB टीम ने टैक्स चोरी का किया बड़ा खुलासा,महिला वस्त्र, सूत, तांबे की प्लेट्स का फर्जी व्यापार, ‘सिंह ट्रेडर्स’ नाम से कराया गया फर्म का पंजीकरण,2024-25 में 10.44 करोड़ का टर्नओवर दिखाया ,कागजों पर दिखाया व्यापार, असल में कोई लेनदेन नहीं,दो अन्य फर्मों से ITC लेकर किया पास ऑन,SIB टीम को नहीं मिला मौके पर कोई वास्तविक स्टॉक,पूरी तरह से कागजी लेनदेन कर की गई टैक्स चोरी

➡हापुड़-नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होंगे चीनी मिल,इस साल रकबे में 551 हेक्टेयर का इजाफा,गन्ना सर्वेक्षण की रिपोर्ट में हुआ खुलासा


Related Articles

Back to top button